जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) झारखंड में नई सरकार की नई स्कीम सरकार आपके द्वार के तहत जमशेदपुर के करनडीह स्थित प्रखंड कार्यालय परिसर में सरकार आपके द्वार कैंप लगाया गया. जिसमें सभी विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे, खराब मौसम के कारण कैंप में लोगों की भीड़ कम रही. वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया है कि अब तक तीन कैंप में 500 से अधिक समस्याएं आई हैं, जिनमें सबसे ज्यादा वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन और आधार से जुड़ी समस्याएं हैं. झारखंड में नई सरकार बनने के बाद सरकार के चलाए गए जनता से सीधे रूबरू होने के लिए और उनकी समस्याओं का तुरंत निपटारा के लिए सरकार आपके द्वार स्कीम की शुरुआत की गई है जिसके तहत जमशेदपुर के करनडीह स्थित प्रखंड कार्यालय परिसर में सरकार आपके द्वार कैंप लगाया गया, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा, पशुपालन, मनरेगा, पेयजल, कल्याण, कृषि, प्रधानमंत्री आवास योजना के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे. खराब मौसम का असर कैंप में देखने को मिला बारिश होने के कारण कैंप में भीड़ कम रही. प्रखंड विकास पदाधिकारी मलय कुमार ने बताया है कि अब तक जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत सरकार आपके द्वार के तहत 3 कैंप लगाए जा चुके हैं. जिसमें पांच सौ से अधिक समस्याएं आई है. जिनमें साढ़े चार सौ समस्याओं का निदान किया जा चुका है, उन्होंने बताया है कि कैंप में सबसे ज्यादा वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन और आधार से जुड़ी समस्याएं सामने आ रही है. उन्होंने ने बताया कि कृषि और पशुपालन से जुड़े लोग अपनी समस्याओं को लेकर आए हैं. उन्होंने बताया कि सरकार की नई स्कीम से जनता को लाभ होगा. इससे इनकार नहीं किया जा सकता है. कुछ समस्याओं का तकनीकी कारणों के कारण निदान नहीं हो पाया है, वह भी जल्द कर दिया जाएगा. सरकार आपके द्वार के तहत लगाए गए कैंप में आने वाले ग्रामीणों का कहना है कि सरकार की अच्छी पहल है इसे हमारी समस्याएं जल्द से जल्द निपट रही है.
शनिवार, 8 फ़रवरी 2020
जमशेदपुर : सरकार आपके द्वार में मौसम का असर, लाभुकों में दिखी खुशी की लहर
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें