निर्दलीय विधायक सरयू राय ने अपने संगठन भारतीय जनता मोर्चा का कार्यलय खोल दिया है. यह कार्यालय बसंत सिनेमा के पास स्थित टाटा स्टील के क्वाटर में खोला गया है. जहां पहले बीजेपी का कार्यालाय हुआ करता था.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) आखिरकार जमशेदपुर(पूर्वी) के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने अपने संगठन भारतीय जनता मोर्चा का कार्यलय खोल दिया है. यह कार्यालय बसंत सिनेमा के पास स्थित टाटा स्टील के क्वाटर में खोला गया है. जिसमें यहा कार्यालय खोला गया है, उसमें पहले भारतीय जनता पार्टी का महानगर कार्यालय हुआ करता था. लेकिन जमशेदपुर(पूर्वी) से चुनाव हारने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अपना कार्यालय जुबली पार्क के पास खोला है. कार्यालय उदघाटन के बाद विधायक सरयू राय ने कहा कि कार्यलय खोलने का मकसद यह है कि उनके विधानसभा के लोग अपनी समस्या यहां पर आकर रख सकते हैं. सरयू राय ने बताया कि इसके अलावे उनका संगठन भारतीय जनता मोर्चा का कार्य भी यहां से संचालित होगा. फिलहाल उन्होने अभी तक जमशेदपुर महानगर के चार विधानसभा में अपने संगठन का विस्तार किया है. आने वाले समय मे जमशेदपुर के 6 विधानसभाओ में अपने संगठन का विस्तार करेगे. उसके बाद कोल्हान में इसका विस्तार होगा. कोल्हान में संगठन के विस्तार के बाद समीक्षा की जाएगी. उसके बाद ही राज्य के अन्य जिलो में इस सगंठन का विस्तार करने की योजना है. विधायक सरयू राय ने कहा कि अगर जिले के बाहर कोई लोग हैं जो मेरे संगठन से जुड़ना चाहते हैं तो उनका स्वागत है. बता दें कि भारतीय जनता मोर्चा का कार्यालय जिस घर में खोला गया है. वह कभी भारतीय जनता पार्टी का महानगर कार्यालय हुआ करता था. लेकिन पार्टी की तरफ से पार्टी विरोध में काम करने के आरोप मे जिन लोगों को निलंबित किया गया था. उसके बाद ने लोगों ने उस कार्यालय में अपना दावा ठोक दिया था. जब यह मामला राजनितीक गालियारों में चर्चा का विषय बनने लगा तो भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने तुरंत उस कार्यालय को खाली कर दूसरे जगह कार्यालय खोल दिए.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें