सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 03 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 3 फ़रवरी 2020

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 03 फ़रवरी

आज सें खेला जाएगा प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल
हरफनमौला खिलाड़ी अतुल कुशवाहा के दोहरे प्रदर्शन की बदौलत जूनियर लायंस ने उड़ान अकादमी को हराया
सीहोर। शहर के प्रतिभाशाली हरफनमौला खिलाड़ी अतुल कुशवाहा के शानदार दोहरे प्रदर्शन 42 गेंदों पर चार छक्के सुसज्जित 74 रन की अद्र्धशतकीय पारी और चार विकेट की गेंदबाजी की बदौलत बीएसआई पर जारी क्रिसेंट क्रिकेट ट्राफी के क्वाटर फाइनल में जूनियर लायंस सीहोर की टीम ने उड़ान अकादमी भोपाल को चालीस रन के विशाल अंतर से हराकर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मंगलवार को प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा।  डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि पहले क्वाटर फाइनल में जूनियर लायंस सीहोर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 170 रन का चुनौती पेश की। उडान अकादमी भोपाल की ओर से गेंदबाजी करते हुए नवीन नागले और सचिन वर्मा ने 2-2 विकेट हासिल किए। वहीं आदित्य गौर-सलमान ने 1-1 विकेट लिया।  विजय लक्ष्य का पीछा करने उतरी उड़ान अकादमी भोपाल की टीम 130 रन पर ढेर हो गई। इसमें क्रिस मल्होत्रा ने 60 रन की अद्र्धशतकीय पारी खेली, सचिन वर्मा 22 रन और राहुल पिल्लाई ने 16 रन बनाए। वहीं जूनियर लायंस की ओर से गेंदबाजी करते हुए स्पिनर अतुल कुशवाहा और विशांक शिंदे ने चार-चार विकेट लिए। इसके अलावा गौरव पिचोनिया और मयंक जैन ने 1-1 विकेट हासिल किए। 

उत्सव क्लब आष्टा ने सीहोर कोल्ड को चार विकेट से हराया
शहर के बीएसआई पर जारी स्वर्गीय गेंदालाल राय स्मृति राज्य स्तरीय क्रिसेंट क्रिकेट  ट्राफी के एक अन्य क्वाटर फाइनल में उत्सव क्लब आष्टा ने सीहोर कोल्ड टीम को एक तरफा मुकाबले में चार विकेट से हराया। इस मैच में सीहोर कोल्ड ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 157 रन बनाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्सव क्लब आष्टा के विस्फोटक बल्लेबाज तरुण ने 92 रन की शानदार पारी की बदौलत सीहोर कोल्ड को चार विकेट से हराया। 

हिस्सेदारी बेचने के खिलाफ  एलआईसी में आज हड़ताल अधिकारियों कर्मचारियों ने की जोरदार नारेबाजी  

sehore news
सीहोर। भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय में सोमवार को केंद्र सरकार द्वारा एलआईसी का आईपीओ लाने एवं एलआईसी की हिस्सेदारी बेचने के खिलाफ अधिकारियों विकास अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जोरदार नारेबाजी की सरकार के इस निर्णय के खिलाफ बीमा निगम के कर्मचारियों में बेहद आक्रोश व्याप्त है।  एलआईसी में अखिल भारतीय आह्वान के तहत एक घंटे की बहिर्गमन हड़ताल की जाएगी प्रदशज़्न कर रहे आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए यूनियन के नेताओं में राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि कल पूरे भारतवर्ष में एलआईसी कार्यालयों में 1 घंटे की जोरदार हड़ताल की जाएगी यह सरकार को संदेश है कि एलआईसी के शेयर बेचने एवं आईपीओ लाने के खिलाफ समस्त अधिकारी विकास अधिकारी व कमज़्चारी एकजुट है सरकार के इस निणज़्य के खिलाफ आने वाले समय में जोरदार हड़ताल है वह अपने प्रिय 31 करोड़ बीमा धारकों का सहयोग लेकर जोरदार आंदोलन किया जाएगा प्रदशज़्नकारियो को संबोधित करते हुए एलआईसी के शाखा प्रबंधक स्वर्ण प्रकाश श्रीवास्तव अपने संबोधन में कहा कि हम सभी कमज़्चारी सरकार के उक्त निर्णय के खिलाफ जोरदार हड़ताल करें वह आगामी आंदोलन के लिए कमर कस लें अब हमें बड़ी एकता की आवश्यकता है सरकार को अपने कदम वापस लेने ही चाहिए यूनियन के अध्यक्ष प्रेम नारायण परमार ने कहा कि हम अपने बल पर हर कीमत पर हमारे प्यारे निगम जिसने देश की अभूतपूर्व सेवा की है तथा देशभक्ति का सबसे बड़ा उदाहरण पेश किया है उसको किसी भी कीमत पर मिटने नहीं देंगे हम देश के किसी भी सरकारी संस्थान को बेचने के खिलाफ हैं हम लड़ेंगे और हर हाल में जीतेंगे प्रदशज़्न करने वालों में प्रमुख रूप से श्री संजय जैन श्री सुरेश चंद्र वशिष्ठ विजय कुमार मांझी सुरेंद्र सिंह यादव नवाब खान राकेश राठौर अशोक जायसवाल सेलर वेरी सिल्वरियस खेस्स रश्मि राही शिवांग नेमा अभिलाष नामदेव रविकांत कुमरे आशीष यादव सत्यम संदीप द्विवेदी गौरव वमाज़् नितेश अतुलकररामनारायण कैलासिया रूमाना कुरेशी हेमलता वशिष्ठ राजेंद्र प्रेम सिंह मीणा योगेंद्र दुबे लाल परमार गणेश प्रसाद दिनेश पटेल लक्ष्मी नारायण मेवाड़ा बहादुर सिंह पौडवाल बालमुकुंद मिश्रा प्रमुख रूप से मौजूद थे  

बिना पेकिंग और एक्सपाइरी डेट के  बेचा जा रहा है पांडव गोल्ड आटा कांग्रेस उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ ने की शिकायत 

sehore news
सीहोर। कांग्रेस उपभोक्ता संरक्षक प्रकोष्ठ ने सोमवार को पांडव गोल्ड आटा कंपनी के विरोध उपसंचालक खाद एवं औषधी विभाग को जनहित में शिकायत दर्ज कराई है। प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र नागर ने कंपनी और स्थानीय डीलर पर सख्त कार्रवाहीं करने की मांग प्रशासन से की है।  शिकायत में श्री नागर ने कहा की कंपनी के द्वारा उपभोक्ताओं की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। खुले बाजार में पांडव गोल्ड आटा बिना पेकिंग और एक्सपाइरी डेट सहित बिना एमआरपी के हीं बेचा जा रहा है। कंपनी की उक्त लापरवाही उपभोक्ता संरक्षण गाइड लाईन के विरूध है। कंपनी के द्वारा उपभोक्ताओं को धोके में रखा जा रहा है। शहर के छावनी स्थित संचालित किराना दुकान पर धड़ल्ले से उक्त आटा बेचा जा रहा है।  नियम के मुताबिक कंपनी को अपने डिब्बा बंद या पेकेट पर सामग्री की टेक्स सहित कुल एमआरपी और खाद पदार्थ को कब पेकिंग किया गया और कब तब उक्त खाने योग्य सामग्री खराब हो जाएगी यह उपभोक्ता को बताना जरूरी है लेकिन कंपनी केंं द्वारा उक्त नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। जिस का खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ सकता है। 

आज मनाया जाएगा भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह की झांकी सजाई

sehore news
सीहोर। ग्राम बिजौरा में जारी सात दिवसीय भागवत कथा के तीसरे दिन भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह की झांकी सजाई गई। इस मौके पर कथा वाचक पंडित कपिल कृष्ण महाराज ने सोमवार को भक्त प्रहलाद की भक्ति के प्रसंग और शिव विवाह का विस्तार से वर्णन किया।  कथा वाचक पंडित कपिल कृष्ण महाराज ने कहा कि कलियुग में भक्ति का काफी महत्व है। हिरण्यकश्यप के पुत्र प्रहलाद ने परमात्मा का सच्चे दिल से सुमिरन करते हुए नाम का जाप किया, तब नारायण ने प्रहलाद की रक्षा करने नरसिंह अवतार लिया। उन्होंने बताया कि बालक प्रहलाद अपने पिता के लाख मना करने पर भी नारायण का सुमिरन करता। जब बालक प्रहलाद की परमात्मा से लग्न लगी, तो वह पिता की हर प्रकार की प्रताडऩा का नारायण के भरोसे रहकर सामना करता है। पर्वत से गिराना, होली की आग में जलाया, हर जगह से बालक बचकर निकला। अंत में स्वयं नारायण ने नरसिंह रुप धारण कर हिरण्यकश्यप का अंत किया। भक्त को हमेशा भगवान का ध्यान करना चाहिए। 

निकाली भगवान शिव और माता पार्वती की झांकी
सोमवार को शिव पार्वती विवाह के प्रसंग को विस्तार पूर्वक समझाते हुए कहा कि विवाह संस्कार पवित्र संस्कार है, लेकिन आधुनिक समय में प्राणी संस्कारों से दूर भाग रहा है। जीव के बिना शरीर निरर्थक होता है, ऐसे ही संस्कारों के बिना जीवन का कोई मूल्य नहीं होता। विवाह के संस्कार को साक्षी मानकर हमें गृहस्थ जीवन की शुरूआत करना चाहिए। परिवार में कलह का वातावरण हानिकारक होता है। आयोजन समिति के ग्रामवासियों ने बताया कि प्रत्येक दिन दोपहर बारह बजे से तीन बजे तक जारी रहती है। वहीं ग्राम में रात्रि आठ बजे से रामलीला का मंचन किया जाता है। 

मासिक राधा नाम कीर्तन में उमड़ा आस्था का सैलाब भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा ने राधा नाम के भजनों की दी सौगात

sehore news
सीहोर। वि_लेश सेवा समिति के तत्वाधान में हर माह राधा नाम मासिक कीर्तन का आयोजन देर रात्रि को शहर के अमर टाकिज स्थित मोदी मांगलिक भवन में गोपी महिला मंडल के सहयोग से किया गया। इस मौके पर भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा ने राधा के शानदार कीर्तन और भजनों की प्रस्तुतियां दी। किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए। राधे राधे रटो, चले आएंगे बिहारी, जुबा पे राधा राधा राधा नाम हो जाए और हमे राधा रानी तेरे नाम का सहारा, नाम का सहारा तेरे नाम का सहारा आदि अनेक भजन सुनाए। कार्यक्रम के दौरान जिला संस्कार मंच के ब्लाक अध्यक्ष हीरु बेलानी सहित अन्य ने भागवत भूषण पंडित श्री मिश्रा का स्वागत किया। भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में चौथे वर्ष के चौथे श्री राधा नाम कीर्तन दिव्य आयोजन रात्रि सात बजे से गोपी महिला मंडल के सहयोग से शहर के अमर टाकिज स्थित मोदी मांगलिक भवन किया देर रात्रि को कीर्तन के पश्चात महाप्रसादी का वितरण भी किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। 

बच्चों में भौतिक संसाधनों के स्थान पर संस्कारों की सौगात दे
इस मौके पर अपने संबोधन में भागवत भूषण श्री मिश्रा ने कहा कि जैसे-जैसे शिक्षित नागरिकों का प्रतिशत बढ़ रहा है, वैसे-वैसे समाज में जीवन मूल्यों में गिरावट आ रही है। हमें मूल्यों के सौंदर्य का बोध होना चाहिए। विद्यार्थी जो देश का भविष्य हैं वे तनाव, अवसाद, बाहय आकर्षण और अनुशासनहीनता के शिकार हैं। इसका कारण पाश्चात्य संस्कृति, विद्यालय या समाज ही नहीं, बल्कि संस्कारों के प्रति हमारी उदासीनता है। परिवार बालक की प्रथम पाठशाला है। परिवार में प्रत्येक सदस्य का दायित्व है कि बच्चों में भौतिक संसाधनों के स्थान पर संस्कारों की सौगात दें।

आठ मार्च को किया जाएगा दिल्ली के कलाकारों रासलीला का आयोजन
समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी वि_लेश सेवा समिति के तत्वाधान आगामी आठ मार्ग को ठाकुर-ठाकुरानी गोट का आयोजन भागवत भूषण पंडित श्री मिश्रा के सानिध्य में किया आठ मार्च को किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन शहर के यशराज गार्डन में सुबह ग्यारह बजे से तीन बजे तक जारी रहेगा। कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के कलाकारों के द्वारा रासलीला का आयोजन भी किया जाएगा। कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए आगामी दिनों में समिति की बैठक का आयोजन किया जाएगा। 

समय सीमा बैठक संपन्न

sehore news
सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा कृषि विभाग को निर्देशित किया कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना अन्तर्गत जो प्रकरण लंबित है उनका निराकरण जल्द करवाया जाए। साथ समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि सीएम हेल्प लाईन पर दर्ज लंबित शिकायतों का निराकरण कर पोर्टल पर दर्ज करें, कोई भी प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिए। बैठक में समस्त विभाग प्रमुख उपस्थित थे।  

शिक्षक पात्रता परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि आज

निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 अंतर्गत शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाना है। इसके लिए समस्त जिलों में बीएड व डीएड योग्यताधारक अभ्यर्थियों के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा मप्र प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा  आयोजन किया जा रहा है। पात्रता परीक्षा में आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि में वृद्धि की गई है। अब पात्र अभ्यर्थी 4 फरवरी तक आवेदन कर सकते है।

आदिवासी आवासीय विद्यालयों में प्रवेश की अंतिम तारीख 5 फरवरी

प्रदेश के आदिवासी अंचलों में आदिम-जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित 123 आवासीय विद्यालयों में प्रवेश की अंतिम तारीख को 29 जनवरी से बढ़ाकर 5 फरवरी कर दिया गया है। इन विद्यालयों में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों को विभागीय वेबसाइट www.tribal.mp.gov.in.mptaas पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ज्ञातव्य है कि आदिवासी आवासीय विद्यालय मध्यप्रदेश स्पेशल एण्ड रेसिडेंसियल एकेडमिक सोसायटी द्वारा संचालित किये जा रहे हैं।

शासकीय कन्या महाविद्यालय में आयुष्मान भारत योजना पर नारे लेखन प्रतियोगिता आयोजित

आयुष्मान भारत मध्यप्रदेश निरामयम योजना के अंतर्गत शासकीय कन्या महाविद्यालय में आज नारे लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं ने ब ढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आयुष्मान भारत योजना के बारे में जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वे, प्राचार्य डॉ.सुमन तनेजा, स्वास्थ्य विभाग के जिला मीडिया सलाहकार श्री शैलेष कुमार, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ.मंजूरी अग्नीहोत्री, द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। प्रतियोगिता के आयोजन तथा संयोजन में उप जिला मीडिया अधिकारी सुश्री उषा अवस्थी, श्री सुनील सोनी, श्री अरविंद कुमार का विशेष योगदान रहा। छात्राओं ने एक से बढ़कर एक नारे लिखें जिन्हें राज्य स्तर पर प्रेषित किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वित्तीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को कलेक्टर द्वारा गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा चयनित किया जाएगा जिसके उपरांत समारोह पूर्वक आयोजन में उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश योजना के अंतर्गत 5 लाख रूपए तक सालाना स्वास्थ्य सुरक्षा कवच प्रदान किया जाता है। योजना के अंतर्गत करीब 1400 बीमारियों का निःशुल्क उपचार निर्धारित पैकेज अनुसार शासकीय एवं चिन्हित व मान्यता प्राप्त प्रायवेट चिकित्सालयों में किया जाता है।

जिला ई गवर्नेंस कार्यालय में आधार सेंटर का हुआ शुभ आरम्भ

कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित जिला ई-गवर्नेंस कार्यालय में आधार सेंटर चालू किया गया है जिससे आम जन को आधार से संबधित हो रही समस्याओं का निराकरण किया जा सके एवं आधार के कारण अन्य सेवाओं के प्राप्त करने में हो रही असुविधा को कम किया जा सकेगा। आम नागरिक आधार सेंटर पर आकर अपना नया आधार नि:शुल्क बनवा सकते है एवं आधार से संबधित बायोमीट्रिक, डेमोग्राफिक बदलाव UIDAI से निर्धारित शुल्क 50 रु देकर करवा सकते है। अधिक जानकारी के लिए कलेक्टर कार्यालय स्थित ई-गवर्नेंस शाखा में सम्पर्क कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: