श्री श्याम सरकार सेवा समिति के तत्वाधान में खाटू श्याम बाबा के कीर्तन पर झूमे श्रद्धालु
सीहोर। शहर के छावनी स्थित स्वर्णकार मंदिर में श्री श्याम सरकार सेवा समिति के तत्वाधान में चर्तुथ मासिक कीर्तन का आयोजन किया गया। खाटू श्याम कीर्तन में पूरी रात भक्त झूमते रहे। श्री श्याम मासिक कीर्तन में भक्ति संगीत की धुनों पर श्याम प्रेमियों ने गीत कीर्तन करते रहे। मासिक कीर्तन में सभी श्याम प्रेमियों ने नाच कर एवं भाव से बाबा को मनाया। इस मौके पर शहर का नाम देश और प्रदेश में रोशन करने वाले गायक सचिन चेतन गुप्ता ने हम हारे हारे हारे हम हारे के सहारे एवं कई भजनों का गुणगान किया। इसके अलावा भजन गायिका दीपाली यदुवेशी ने बाबा के भजनों का गुणगान किया। बाबा का दरबार और झांकियों को सजाने के लिए की मेहनत कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा खाटू श्याम भगवान की विविध झांकियां। इन झांकियों को देखने के लिए हर श्रद्धालु उत्साहित था। श्याम बाबा का दरबार और झांकियों को सजाने के यहां पर मौजूद श्याम के दीवानों ने जमकर मेहनत की थी। श्री श्याम सरकार सेवा समिति ने अंत में सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मध्य रात्रि तक आयोजित भजन कीर्तन का आनंद प्राप्त किया।
भागवत कथा के समापन के बाद ग्राम बिजौरा में भव्य भंडारे का आयोजन
सीहोर। आज चारों तरफ स्वार्थ, अहंकार, भय और आतंक छाया हुआ है। सच्ची मित्रता कहीं देखने को नहीं मिलती है। मित्रता की आड़ लेकर लोग विश्वासघात करते है। आज श्रीकृष्ण और सुदामा जैसी मित्रता की जरूरत है। मित्रता में स्वार्थ नहीं होना चाहिए। उक्त विचार ग्राम बिजौरा में जारी सात दिवसीय भागवत कथा के समापन के अवसर पर कथा वाचक पंडित कपिल कृष्ण महाराज ने कही। इस मौके पर उन्होंने भागवन श्रीकृष्ण और भक्त सुदामा की मित्रता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मित्रता में त्याग और समर्पण अत्यधिक आवश्यक है एक तरफ जहां सुदामा अत्यंत गरीब होते हुए भी परमात्मा श्री कृष्ण से स्वार्थ नहीं रखता है जबकि सुदामा परमात्मा श्री कृष्ण का बालसखा है। वहीं दूसरी ओर परमात्मा श्री कृष्ण जब सुदामा जी को अपने पास आया हुआ देखते हैं तो मित्र को किसी भी प्रकार की ग्लानि न हो यह ध्यान रखते हुए सुदामा के दिए हुए चावल अत्यंत प्रेम के साथ खाते हैं और अपना सर्वस्व सुदामा के लिए समर्पित कर देते हैं। कथा वाचक पंडित कपिल कृष्ण महाराज कहा कि जहां पर त्याग और समर्पण की भावना है मित्रता वही है और मित्रता का असली स्वरूप भी यही है। निकाली शोभा यात्रा और भंडारे का आयोजन किया गया ग्राम बिजौरा में जारी सात दिवसीय भागवत कथा के अंतिम कथा वाचक पंडित कपिल कृष्ण महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण और भक्त सुदामा चरित्र का वर्णन किया और कथा के समापन के पश्चात पूर्ण विधि-विधान से पूजा अर्चना के पश्चात शोभा यात्रा निकाली गई और भंडारे का आयोजन किया गया।
नपाध्यक्ष श्रीमती नमिता विवेक राठौर के विशेष प्रयासों से नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह की शहरवासियों को नई सौगात
24 एकड़ ट्रेंचिंग ग्राउंड में बनेगा नया प्रोसेसिंग प्लांट, करीब 16 करोड़ रु. लागत आएगीशहर के कूड-कचरे से बनेगी बिजली और खाद-बायोमेथेनेशन प्लांट का हुआ खाका तैयार
सीहोर। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नमिता विवेक राठौर और सीएमओ संदीप श्रीवास्वत के विशेष प्रयासों के कारण प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने शहरवासियों को नई सौंगात दी है। शहर के हाई-वे स्थित 24 एकड़ ट्रेंचिंग ग्राउंड पर करीब 16 करोड़ की लागत से ठोस अपशिष्ठ के प्रसंस्करण-ट्रीटमेंट के लिए इस परियोजना के क्रियान्वयन हेतु डीपीआर तैयार की जा चुकी है और आने वाले समय में करोड़ों रुपए की लागत से विंड्रो तकनीक आधारित मेकेनाइज्ड कंपोस्टिंग प्लांट के साथ बायोमेथेनेशन प्लांट का निर्माण किया जाएगा। इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नमिता विवेक राठौर ने बताया कि शहर की आबादी को ध्यान में रखते हुए और शहर को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से गत दिनों सीएमओ संदीप श्रीवास्तव को उक्त परियोजना पर अमल करने को कहा गया था। इसके बाद सीएमओ ने शहर के कूड़-कचरे से निपटने के लिए नगर पालिका द्वारा तैयार की गई विस्तृत कार्य योजना डीपीआर बनाकर विगत माह शासन को भेजा गया है जो नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह द्वारा दिए गए निर्देशानुसार अब शासन स्तर पर तेजी से कार्रवाई की जा रही है। 43 हजार मैट्रिक टन कचरा निकलता प्रतिदिन शहर के कूड-कचरे से बनेगी बिजली और खाद-बायोमेथेनेशन प्लांट के लिए डीपीआर तैयार की गई है। शहर के 35 वार्डों में करीब 20 हजार 314 घर है और 2011 के रिकार्ड के अनुसार सीहोर की कुल जनसंख्या एक लाख नौ हजार 118 थी और अब करीब सवा लाख के ऊपर हो चुकी है। प्रतिदिन करीब 43 हजार मैटिक टन कचरा निकलता है। इसको ध्यान में रखते हुए हाई वे स्थित 24 एकड़ ट्रेंचिंग ग्राउंड में 15.95 करोड़ की लागत से विंड्रो तकनीक आधारित मेकेनाइज्ड कंपोस्टिंग प्लांट के साथ बायोमेथेनेशन प्लांट का निर्माण किया जाएगा। इसमें मचिनों द्वारा मिक्स्ड कचरे को बायोडिग्रेडेबल /गीले और सूखे कचरे में अलग-अलग करना। अलग किए गए सूखे कचरे को मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी में मचिनो द्वारा ट्रीटमेंट। बायोडिग्रेडेबल/गीले कचरे को विंड्रो तकनीक आधारित द्वारा ट्रीटमेंट के अलावा बायोमेथेनेशन प्लांट में प्रे-ट्रीटमेंट/प्रोसेसिंग। अवायवीय किंवन, बायोगैस का संग्रह और बिजली का उत्पादन। अवशेष का ट्रीटमेंट आदि शामिल है। कूड़े और कचरे से मिलेगी मुक्ति और शहर होगा स्वच्छ 24 एकड़ ट्रेंचिंग ग्राउंड में 15.95 करोड़ की लागत से विंड्रो तकनीक आधारित मेकेनाइज्ड कंपोस्टिंग प्लांट के साथ बायोमेथेनेशन प्लांट का निर्माण होने के बाद शहर पूरी तरह स्वच्छ होगा और कूड़े और कचरे से निजात भी मिलेगी।
कुष्ठ के विरूद्ध आखिरी युद्ध की शपथ ली गई 13 फरवरी तक संचालित होगा स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान
30 जनवरी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि से शुरू हुए स्पर्श कुष्ठ उन्मूलन अभियान प्रारंभ किया गया है। अभियान 13 फरवरी तक संचालित होगा। अभियान के अंतर्गत शासकीय डॉ.अम्बेडकर महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में कुष्ठ के विरूद्ध आखिरी युद्ध कार्यक्रम आयोजित का छात्र-छात्राओं को कुष्ठ उन्मूलन की शपथ दिलाई गई। इसके लिए ग्राम स्तर पर जनजागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अवसर कुष्ठ के बारे में विस्तार से जानकारी जिला कुष्ठ उन्मूलन अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वे, सुपरवाइजर एवं तकनीशियन श्री आर.के.राठौर, श्री आर.एस.ओड, श्री कमरूद्दीय अंसारी द्वारा विस्तार से जानाकारी दी गई। आभार महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष एमओएम विभाग डा.पंकज कुमार जैन द्वारा व्यक्त किया गया। जिला कुष्ठ उन्मूलन अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वे ने जानकारी दी कि 30 जनवरी 2020 को कुष्ठ रोग उन्मूलन दिवस राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रारंभ किया गया । उल्लेखनीय है कि इस अभियान को कुष्ठ के विरूद्ध युद्ध के तौर पर संचालित किया जा रहा है। जनसमुदाय तथा जन प्रतिनिधियों को कुष्ठ उन्मूलन की शपथ भी दिलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि कुष्ठ की पहचान बहुत आसान है। चमड़ी पर चमड़ी के रंग से फीका पीला या लाल सा समतल या उभरा हुआ दाग धब्बा एक या अनेक धब्बे जिसमें सुन्नपन हो कुष्ठ रोग हो सकता है। चेहरे पर लालिमा सूजन तेलिया तामिया चमक कान या चेहरे पर गाठे हों, हाथ पैरों में झुनझुनी सुन्नपन या सूखापन सा हो मुख्य सतही तंत्रिकाओं में मोटापन सूजन हो और उनमें टओलने से दर्द होता हो यह सब कुष्ठ रोग के प्रारंभिक लक्षण है।
रेहटी, बुदनी एवं नसरुल्लगंज नगरपरिषद की आरक्षण कार्यवाही संपन्न
नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2019-20 के लिए वार्डों का आरक्षण करने के लिए नगर परिषद रेहटी, बुदनी एवं नसरुल्लागंज की आरक्षण कार्यवाही कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा मनोनित प्राधिकृत अधिकारी अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी की अध्यक्षता एवं डिप्टी कलेक्टर एवं जिला परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री ब्रजेश सक्सेना, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीहोर श्री संदीप श्रीवास्तव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी रेहटी, बुदनी एवं नसरुल्लागंज की उपस्थिति में पूर्ण कर ली गई। वार्ड आरक्षण प्रक्रिया के दौरान जिन नगरीय निकायों में लाड द्वारा आरक्षण की पर्ची 8 वर्षीय बालिका अवनी पंवार द्वारा निकलवाई गई। नगरपरिषद बुदनी में वार्डों के लिए- वार्ड क्रमांक -1 अनुसूचित जाति महिला, वार्ड क्रमांक -2 अनाराक्षित महिला, वार्ड क्रमांक -3 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड क्रमांक -4 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक -5 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक -6 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड क्रमांक -7 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक -8 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक -9 अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त, वार्ड क्रमांक -10 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक -11 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक -12 अनुसूचित जाति मुक्त, वार्ड क्रमांक -13 अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त, वार्ड क्रमांक -14 अनुसूचित जनजाति महिला, वार्ड क्रमांक -15 अनुसूचित जाति महिला शामिल हैं। नगरपरिषद नसरुल्लागंज में वार्डों के लिए- वार्ड क्रमांक-1 अनुसूचित जाति महिला, वार्ड क्रमांक-2 अनुसूचित जाति मुक्त, वार्ड क्रमांक-3 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक-4 अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त, वार्ड क्रमांक-5 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक-6 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड क्रमांक-7 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक-8 अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त, वार्ड क्रमांक-9 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक-10 अनुसूचित जनजाति मुक्त, वार्ड क्रमांक-11 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक-12 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक-13 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक-14 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड क्रमांक-15 अनारक्षित मुक्त शामिल हैं। नगरपरिषद रेहटी में वार्डों के लिए- वार्ड क्रमांक-1 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक-2 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड क्रमांक-3 अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त, वार्ड क्रमांक-4 अनुसूचित जाति मुक्त, वार्ड क्रमांक-5 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक-6 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक-7 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक-8 अनारक्षित मुक्त, वार्ड क्रमांक-9 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड क्रमांक-10 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक-11 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक-12 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक-13 अनारक्षित महिला, वार्ड क्रमांक-14 अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त एवं वार्ड क्रमांक-15 के लिए अनुसूचित जनजाति मुक्त शामिल हैं।
नेशनल लोक अदालत का आयोजन आज
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्रधिकरण श्री राजवर्धन गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय सहित सभी तहसील न्यायालयों में 08 फरवरी 2020 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, सिविल प्रकरण, बैंक रिकवरी, एन.आई.एक्ट की धारा 138, क्लेम प्रकरण, लेबर डिस्प्यूट, विद्युत एवं जलकर, पारिवारिक विवाद, भूमि अधिग्रहण, राजस्व प्रकरण (जिला न्यायालय में लंबित) के साथ-साथ विभिन्न विभागों के प्रीलिटिगेशन प्रकरणों में एन.आई.एक्ट की धारा, 138, क्लेम प्रकरण, लेबर डिस्प्यूट, विद्युत एवं जलकर तथा अन्य राजीनामा योग्य पारिवारिक प्रकरण, आपराधिक प्रकरण एवं सिविल प्रकरणों का निराकरण भी किया जाएगा। आयोजित नेशनल लोक अदालत में जिले के समस्त इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधि सादर आमंत्रित हैं।
हर्षोउल्लास से जिले भर में मनाई गई भगवान विश्वकर्मा की जयंती सांस्कृतिक कायक्रम में वरिष्ठों का किया सम्मान,प्रतिभाओं को दिया प्रोत्साहन, समाजजनों ने लिया पर्यावरण को पॉलिथीन मुक्त बनाने का संकल्प
सीहोर। भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती शुक्रवार को जिले भर में परंपारिक रूप से हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। विश्वकर्मा मंदिरों और विभिन्न लकड़ी फर्नीचर और लोहा उद्योग इकाईयों घरों दुकानों में भगवान विश्वकर्मा जी की विधिविधान से श्रद्धालुओं के द्वारा पूजा अर्चना की गई। विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य में विश्वकर्मा समाजजनों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पॉलिथीन मुक्त पर्यावरण बनाने का संकल्प लिया। सांस्कृतिक कायक्रम में वरिष्ठों का सम्मान किया। प्रतिभान छात्र छात्राओं को प्रश्स्ती पत्र देकर प्रोत्साहन दिया गया। प्रमुख कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित देव नगर कॉलोनी विश्वकर्मा आश्रम मंदिर परिसर में श्री गौड़ विश्वकर्मा सुतार समाज जिला संगठन के द्वारा पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राकेश राय के मुख्य अतिथिय और वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र मोदी की अध्यक्षता एवं भोपाल जनपद सदस्य विष्णु विश्वकर्मा की विशेष उपस्थित में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा मंदिर श्री में भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना कर किया गया। अतिथियों का स्वागत श्री गौड़ विश्वकर्मा सुतार समाज संगठन के जिलाध्यक्ष मदन लाल विश्वकर्मा पूर्व अध्यक्ष डॉ सुरेश विश्वकर्मा और जगदीश विश्वकर्मा सहित संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा पुष्पों की माला पहनाकर किया गया।
प्रगति के लिए शिक्षा है जरूरी
समाजजनों को संबोधित करते हुए पूर्व नपाध्यक्ष श्री राय ने शिक्षा पर जोर दिया। उन्होने कहा की आज जो भी समाज तरक्की कर रहा है उसके पीछे शिक्षा का बढ़ा आधार है। उन्नती के लिए हमें बच्चों को किसी भी प्रकार से उच्च शिक्षित बनाना है। उन्होने कहा की शिक्षित समाज हीं प्रगतिपूर्ण देश का निर्माण कर सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी श्री मोदी ने कहा की आप विचारों को सकार किजीए हम मदद को तैयार है। कार्यक्रम के दौरान श्री मोदी ने धर्मशाला के तीन कमरों के निर्माण की घोषणा कर कार्य का भूमि पूजन भी किया।
पॉलिथीन उपयोग नहीं करने का संकल्प
जनपद सदस्य श्री विश्वकर्मा ने कहा की विश्वकर्मा समाज को प्रदुषित होते पर्यावरण के संरक्षण के प्रति भी सचेत होना है अधिक से अधिक पौधरोपण और पॉलिथीन का उपयोग बंद करने का संकल्प लेना है। उन्होने समाजनों को पॉलिथीन का बहिस्कार करने का संंकल्प भी दिलाया। कार्यक्रम में शामिल महिलाओं हाथ उठाकर संकल्प को दोहराया।
प्रतिभाएं हुई सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी की वार्षिक परीक्षाओं में सर्वोत्तम अंक अर्जित करने वाले छात्र छात्राओं और हाल हीं मेंं प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त हुए मदनलाल पिपलोदिया सहित अन्य समाज रत्नों का शॉल श्रीफल एवं प्रश्स्ती पत्र भेंटकर संगठन के द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विश्वकर्मा समाजजन सम्मिलित रहे। सामुहिक प्रसादी वितरण के उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया।
हर्षोउल्लास से जिले भर में मनाई गई भगवान विश्वकर्मा की जयंती सांस्कृतिक कायक्रम में वरिष्ठों का किया सम्मान,प्रतिभाओं को दिया प्रोत्साहन, समाजजनों ने लिया पर्यावरण को पॉलिथीन मुक्त बनाने का संकल्प
- उन्नती के लिए बच्चों को दिलाओं उच्च शिक्षा- पूर्व नपाध्यक्ष श्री राय
- विचारों को सकार रूप देता है विश्वकर्मा समाज- समाजसेवी श्री मोदी
सीहोर। भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती शुक्रवार को जिले भर में परंपारिक रूप से हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। विश्वकर्मा मंदिरों और विभिन्न लकड़ी फर्नीचर और लोहा उद्योग इकाईयों घरों दुकानों में भगवान विश्वकर्मा जी की विधिविधान से श्रद्धालुओं के द्वारा पूजा अर्चना की गई। विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य में विश्वकर्मा समाजजनों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पॉलिथीन मुक्त पर्यावरण बनाने का संकल्प लिया। सांस्कृतिक कायक्रम में वरिष्ठों का सम्मान किया। प्रतिभान छात्र छात्राओं को प्रश्स्ती पत्र देकर प्रोत्साहन दिया गया। प्रमुख कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित देव नगर कॉलोनी विश्वकर्मा आश्रम मंदिर परिसर में श्री गौड़ विश्वकर्मा सुतार समाज जिला संगठन के द्वारा पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राकेश राय के मुख्य अतिथिय और वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र मोदी की अध्यक्षता एवं भोपाल जनपद सदस्य विष्णु विश्वकर्मा की विशेष उपस्थित में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा मंदिर श्री में भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना कर किया गया। अतिथियों का स्वागत श्री गौड़ विश्वकर्मा सुतार समाज संगठन के जिलाध्यक्ष मदन लाल विश्वकर्मा पूर्व अध्यक्ष डॉ सुरेश विश्वकर्मा और जगदीश विश्वकर्मा सहित संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा पुष्पों की माला पहनाकर किया गया।
प्रगति के लिए शिक्षा है जरूरी
समाजजनों को संबोधित करते हुए पूर्व नपाध्यक्ष श्री राय ने शिक्षा पर जोर दिया। उन्होने कहा की आज जो भी समाज तरक्की कर रहा है उसके पीछे शिक्षा का बढ़ा आधार है। उन्नती के लिए हमें बच्चों को किसी भी प्रकार से उच्च शिक्षित बनाना है। उन्होने कहा की शिक्षित समाज हीं प्रगतिपूर्ण देश का निर्माण कर सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी श्री मोदी ने कहा की आप विचारों को सकार किजीए हम मदद को तैयार है। कार्यक्रम के दौरान श्री मोदी ने धर्मशाला के तीन कमरों के निर्माण की घोषणा कर कार्य का भूमि पूजन भी किया।
पॉलिथीन उपयोग नहीं करने का संकल्प
जनपद सदस्य श्री विश्वकर्मा ने कहा की विश्वकर्मा समाज को प्रदुषित होते पर्यावरण के संरक्षण के प्रति भी सचेत होना है अधिक से अधिक पौधरोपण और पॉलिथीन का उपयोग बंद करने का संकल्प लेना है। उन्होने समाजनों को पॉलिथीन का बहिस्कार करने का संंकल्प भी दिलाया। कार्यक्रम में शामिल महिलाओं हाथ उठाकर संकल्प को दोहराया।
प्रतिभाएं हुई सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी की वार्षिक परीक्षाओं में सर्वोत्तम अंक अर्जित करने वाले छात्र छात्राओं और हाल हीं मेंं प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त हुए मदनलाल पिपलोदिया सहित अन्य समाज रत्नों का शॉल श्रीफल एवं प्रश्स्ती पत्र भेंटकर संगठन के द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विश्वकर्मा समाजजन सम्मिलित रहे। सामुहिक प्रसादी वितरण के उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें