मनाया मनाया गया माता पिता पूजन दिवस आश्रम में हुआ सत्संग भजन कीर्तन कार्यक्रम जन्मदाता हीं बच्चोंं के होते है प्रथम देवता-संतोष
सीहोर। माता पिता बच्चों के लिए प्रथम पूजनीय देवी देवता हीं है जिन्होने हजारों कष्ट सहकर जन्म दिया और पालन पौषण कर शिक्षा दीक्षा संस्कार दिलाकर संसार में रहने लायक बनाया उक्त विचार रविवार को गणेश मंदिर मार्ग स्थित आश्रम में आयोजित माता पिता पूुजन कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ साधक संतोष यादव ने श्रद्धालुओं के माध्य व्यक्त किए। उन्होने कहा की देशी विदेशी ताकते भारतीय सनातन संस्कृति पर हमला कर रहीं है बच्चों को कुसंस्कारी बनाने का षडय़ंत्र रचा जा रहा है बच्चों को टेलीविजन फिल्म के बाद सोशल कल्चर का आदी बनाया जा रहा है इस से बचाकर बच्चों को कर्मठ कत्र्तव्य निष्ठ नागरिक बनाना है। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने गुरू याज्ञा के मुताबिक माता पिता का पूजन हल्दी कुमकुम चंदन पुष्प और दीपों से किया। बच्चों को माता पिता ने आशिर्वाद दिया। साधक साधिकाओं ने गुरू पूजन कर नवीन पुस्ताकालय भवन का शुभारंभ भी किया। भजन कीर्तन के कार्यक्रम के बाद सद साहित्य का वितरण श्रद्धालुओं के मध्य किया गया। प्रसादी वितरण के उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में मुन्नलाल प्रजापति, रघुवीर परिहार, विजय सिंह सोलंकी, अजय मालवीय, श्रीराम रघुवंशी, महेश प्रजापति, धरम वर्मा, लखन वर्मा, भुपेंद्र सिंह, रमा विश्वकर्मा, कुष्णा यादव, रानी ठाकुर, श्याम प्रजापति, कुसुम दोहरे, साक्षी यादव आदि सहित बड़ी संख्या में शहर सहित आसपास के ग्रामों के श्रद्धालुगण सम्मिलित हुए।
आज खेला जाएगा राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता फाइनल मैच एनसीसीसी और उत्सव क्लब के मध्य
सीहोर। शहर के बीएसआई पर खेली जा रही राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच सोमवार को एनसीसीसी और उत्सव क्लब के मध्य खेला जाएगा। शहर के बीएसआई मैदान पर एक फरवरी से स्व.गेंदालाल राय की स्मृति में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय, वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय, विधायक सुदेश राय एवं निलेश राय के द्वारा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सहयोग से क्रिसेंट क्रिकेट ट्राफी प्रतियोगिता आयोजित कराई जा रहीं है। जिसमें विजेता टीम को 51 हजार रूपए का इनाम दिया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि सोमवार को प्रतियोगिता का फाइनल मैच दोपहर बारह बजे शुरू किया जाएगा और पुरस्कार वितरण शाम को चार बजे किया जाएगा। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में एमपीसीए के लाइफ टाइम मेम्बर अरुणेश्वर शहरण सिंह, फेथ अकादमी के डारेक्टर राघवेन्द्र सिंह तोमर, अनिल पालीवाल, सीताराम यादव, लोकेन्द्र मेवाड़ा, प्रिंस राठौर, राजकुमार गुप्ता, शैलेन्द्र पटेल, राजेश राठौर, एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष जैन, सचिव अतुल तिवारी, सुरेन्द्र रल्हन, वीरु वर्मा, मनोज दीक्षित मामा, संयुक्त सचिव प्रदीप आहुजा, नवनीत सिंह तोमर, अमित कटारिया, महेन्द्र शर्मा, इरफान हुसैन, अक्षय दुबाने, चेतन मेवाड़ा, मदन कुशवाहा, कमलेश पारोचे, आशीष शर्मा, संजय पटेल, हेमंत केसरिया, संतोष पांडे, सुनील जलोदिया, कन्हैया धनगर, नागेश व्यास, सचिन वर्मा, गौरव खरे, पवन सोनी, गौरव पिचोनिया, अतुल कुशवाहा, आदर्श राय, इरफान खान, संजय राठौर आदि मौजूद रहेंगे। इस मौके पर दो दर्जन से अधिक पूर्व क्रिकेटरों को मंच से सम्मानित भी किया जाएगा।
राष्ट्रीय एनएसयुआई कार्यकारिणी में जिले को मिला वर्षो बाद प्रतिनिधित्व युवा छात्र नेता जादौन एनएसयुआई राष्ट्रीय सोशल मीडिया समन्वयक नियुक्त
सीहोर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयुआई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में एनएसयुआई सोशल मीडिया कोर्डिनेटर के रूप में सीहोर जिले से युवा छात्र नेता सुर्यांश जादौन को सम्मिलित किया गया है। एनएसयुआई राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने रविवार को देश भर के कोर्डिनेटरों की सूची जारी की है। राष्ठ्रीय कोर्डिनेटर सूची में युवा छात्र नेता जादौन को सम्मानजनक क्रम पर रखा गया है। जिले से वर्षो बाद किसी सक्रीय छात्र नेता को एनएसयुआई की राष्ठ्रीय कार्यकारिणी में शामिल किया गया है। छात्र नेता जादौन एनएसयुआई में जिला प्रवक्ता सहित विभिन्न पदों पर छात्रहित में सहयोगियों के साथ आंदोलन करते रहे है। एनएसयुआई की राष्ठ्रीय कार्यकारिणी में शामिल किए जाने पर छात्र नेता जादौन को प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता हर्षद शर्मा सहित अनेक राष्ट्रीय एवं प्रदेशस्तरीय नेताओं ने ट्युट कर एवं युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती,एनएसयुआई जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ठाकुर,जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष नईम नबाव,कार्यकारी अध्यक्ष राहुल यादव ने आदि कांग्रेस नेताओं ने बधाई देकर वरिष्ठ कांग्रेस नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है।
वैज्ञानिक सौच तथा वैचारिक क्रांति के प्रेरणा स्त्रोत थे संत रविदास- वरिष्ठ विधायक विसाहूलाल सिंह
सीहोर। संत शिरोमणी रविदास जयंती समारोह के जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले के द्वारा संत शिरोमणी रविदास जी की ६४३ वीं जयंती के अवसर पर डॉ अम्बेडकर नगर वार्ड क्रमांक 11 के रविदास मंदिर पर जयंती के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी विधायक पूर्व मंत्री विसाहुलाल सिंह थे कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह वरिष्ठ सांसद के निज सचिव सचिन बत्स थे विशेष अतिथि के रूप में संदीप जैन एवं वरिष्ठ कासंग्रेस नेता दर्शन सिंह वर्मा, महेश दयाल चौरसिया, धमेंद्र ठाकुर, शमीम अहमद महेंद्र सिंह ठाकुर टीपाखेड़ी थे। सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक विसाहुलाल सिंह तथा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं सेवादल के प्रदेश सचिव राकेश राय के द्वारा संत शिरोमणी रविदास की प्रतिमा पर मालरूार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा की संत रविदास जी तत्कालीन समय से वैज्ञानिक सौच रखते थे उनका यहीं गुण विरोधी तत्वों को पसंंद नहीं था संत श्री ने अपने पुनित विचारों के माध्यम से वैचारिक क्रांति का संचार उस समय में किया था तब जातिवाद चर्म सीमा पर था। यहीं कारण है की संत रेदास महाराज ने जन्म से आधारित वर्ण व्यवस्था को नकार दिया था। इस लिए संत श्री को वैज्ञानिक सौच और वैचारिक कां्रति के प्रेरणा स्त्रोत माना गया है। अध्यक्षता कर रहे सचिन बत्स ने कहा की संत रेदास चाहते थे की समाज में कुटिलता, राग दैष ईर्शा का समावेश नहीं हों। संत रैदास ने कहा की एैसा चाहु राज में जहां मिले सबन को अन्न छोटे बढ़ सम बसे रविदास रहे प्रशंस। कार्यक्रम का संचालन मांगीलाल टिमरई ने किया। तथा आभार व्यक्त भगत सिंह परसईया के द्वारा किया गया। अंत में अतिथि का पूर्व पार्षद देवेंद्र अहिरवार के द्वारा शॉल श्रीफल से सम्मान किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ अनीस खान, पूर्व उत्कृष्ठ विधालय प्रचार्य आरके बांगरे, मुकेश ठाकुर, अनीस कुरैशी,अजाक्स अध्यक्ष जसंबत कचनेरिया, जाटव समाजध्यक्ष श्यामलाल महोबिया, मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री प्रीतम दयाल चौरसिया, रामभरोश आर्य, पूर्व जनपद सदस्य हरभजन मालवीय, क्षेत्रीय पार्षद आरती खंगराले, श्रवण वास्तवार,राहुल जाटव,सन्नी जाटव, अनुसुचित जाति युवा संघ अध्यक्ष शुभम कचनेरिया,सेवादल महिला कांग्रेस अध्यक्ष आशा गुप्ता, सेवादल युथ बिग्रेड अध्यक्ष जितेंद सिंह, पन्नालाल खंगराले, भागीरत कटारे, दीपक सोनकर, कमलकिशोर, गुमान सिंह जाटव, सुरेंद्र कचनेरिया, धन्नालाल परचौले, अटल यादव, मना वर्मा पार्वती बाई, उषा बाई, सकुन बाई, सुमन बाई, भागवती बाई, कलांपती बाई, गुलाब बाई, सुमित्रा बाई आदि नागरिक मौजूद थे।
संयुक्त दल द्वारा आष्टा नगरीय क्षैत्र में बाल श्रम अभियान के दौरान दुकानदारों को दी समझाईस
कलेक्टर महोदय, के निर्देशानुसार एवं सुश्री प्रियंका बंशीवाल श्रम पदाधिकारी, के मार्गदर्शन में जिले के आष्टा नगरीय क्षैत्र में श्रम उन्मूलन रोकथाम अभियान श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, विशेष किशोर पुलिस इकाई, एवं चाईल्ड लाईन, के संयुक्त दल द्वारा आष्टा नगर के बस स्टेण्ड, कन्नोद रोड़, मण्डी गेट, एवं चौपाटी इन्दौर भोपाल रोड़ पर चलाया गया, जिसमें दुकानों एवं रेस्टोरेंट संचालकों को बच्चों से बाल श्रम नहीं कराने की समझाईस दी गई, एवं बाल श्रम प्रतिशेध अधिनियम की जानकारी भी दी गई, ओर अधिनियम का पालन नहीं करने वालें दुकानदारों/रेस्टोरेंट संचालकों को चेतवानी भी दी गई अभियान के दौरान संयुक्त् दल में श्रम विभाग से श्रम निरीक्षक श्री रविकांत प्रजापति, एवं अजय साह, महिला एवं बाल विकास विभाग से बाल संरक्षण अधिकारी, श्री अनिल पोलाया, परामर्शदाता श्री सुरेश पांचाल, विशेष किशोर पुलिस इकाई से उपनिरीक्षक श्री शैर सिंह खरते, आरक्षक श्री विनय दुबे, चाईल्ड लाईन टीम मेंबर श्री कमलेश कटारिया, संजय नामदेव, आदि उपस्थित रहें एवं सहयोग किया गया।
10 सालों से प्रत्येक रविवार को किया जाता है निरंकारी सत्संग भवन में आयोजन
हर व्यक्ति में परमात्मा का वास-संत मनोहर
सीहोर। हर व्यक्ति में परमात्मा का वास है। एक-दूसरे में परमात्मा को देखने के साथ ही हमें एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए। इस कलियुग में भगवान की भक्ति ही सर्वोत्तम है। उक्त विचार शहर के चौपाल सागर के समीपस्थ निरंकारी सत्संग भवन में जारी एक दिवसीय सत्संग कार्यक्रम के तहत संत मनोहर ने कहे। उन्होंने 'एक को जानो, एक को मानो के गुरु संदेश की भावपूर्ण व्याख्या की। संत श्री मनोहर ने कहा कि सत्संग में नाकारात्मक विचारों को साकारात्मकता में परिवर्तित किया जाता है। हम सत्संग में लाभ लेने जाते हैं। हम नेक इंसान बने, हमारे अंदर अच्छे गुण हो, इसके लिए संत-महात्माओं के संदेश को सुनना जरूरी है, लेकिन यह तभी सम्भव है जब हम सत्संग में मोबाइल से दूरी बनायेंगे। सत्संग में मोबाइल विघ्न उत्पन्न करता है, जिससे सुनने वाले का ध्यान बंटता है। उन्होंने मिशन के उद्देश्य पर भी प्रकाश डाला। निरंकारी सत्संग भवन के इंचार्ज गिरीष पाठक ने बताया कि सोया चौपाल पर जारी निरंकारी सत्संग भवन में प्रत्येक रविवार को एक दिवसीय सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। वहीं आगामी मार्च के माह में ब्लड डोनेट श्ििवर का आयोजन भी किया जाएगा। निरंकारी मिशन सेवा, सुमिरन व सत्संग की सीख देता है। मिशन का कहना है कि यह पूरा संसार ही ईश्वर निराकार का रूप है। शिष्य जब समर्पण भावना से कार्य करता है, तो उसमें दैविक गुण आने लगते हैं। इसलिए गुरु के वचनों को मानें और जीवन में अपनाएं। गुरु के वचनों को मानने के बाद परिवर्तन आना स्वाभाविक है।
युथ क्लब के सदस्यों ने लगाई पुलिस लाइन में झाडू
सीहोर। शहर स्वच्छ हो इसको लेकर विगत कई दिनों से युथ क्लब के सदस्यों के द्वारा एक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। रविवार की सुबह इसके अंतर्गत शहर के पुलिस लाइन सहित आस-पास के स्थानों पर सफाई अभियान चलाया गया। इस मौके पर क्लब के पदाधिकारियों के साथ ट्रैफिक इंचार्ज देवनारायण पांडे और एसआई धाकड़ा सहित अन्य पुलिस लाइन के जवान भी शामिल हो गए। इस मौके पर चाणक्यपुरी युथ क्लब के अध्यक्ष अतुल तिवारी ने बताया कि स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए प्रत्येक रविवार को सफाई अभियान किया जा रहा है। इसके अंतर्गत रविवार की सुबह शहर के गल्ला मंडी स्थित पुलिस लाइन में सफाई की गई। अभियान के दौरान प्रवीण तिवारी दीपक पुरोहित, केवी वर्मा, भूपेंद्र राठौर अनूप दास हरीश जोशी, दीपक शर्मा, शुभम राठौर, आनंद तिवारी, मितेश सिंह, जितेंद्र नागर, जगदीश देशमुख, उमेश परमार, अंगद शर्मा, देवनारायण वर्मा, महेश नाथ, राजदीप चौहान, प्रखर तिवारी, बंसीलाल महेश्वरी, धर्मेंद्र नगर, विनोद दासानिया, चंद्र शेखर सानिया, लोकेश नामदेव, हरीश सीठा, शुभम राठौर, विजय त्यागी, राजवीर चौहान, ललित वर्मा, राजेश भावसार, विपिन पोरवाल आदि शामिल थे।
मध्यप्रदेश शासन की योजना के तहत तीन स्थानों पर एक साथ किया गया भव्य आयोजन 231 जोड़ों का हुआ निकाह समारोह
सीहोर। रविवार को जनपद पंचायत के सहयोग से मुख्यमंत्री निकाह योजना के अंतर्गत शहर के तीन स्थानों पर आयोजन किया गया। इस मौके पर शहर के शेरपुर-तकीपुर, मुगीसपुर और मोगरा-फूल में करीब 231 जोड़ों का निकाह का आयोजन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुस्लिम वेल फेयर कमेटी के संयोजक मुनव्वर खान ने बताया कि शहर के शेरपुर में करीब 123 जोड़ों, मुगीसपुर में 32 जोड़ों के अलावा ग्राम फूल मोगरा में 76 जोड़ों का निकाह उत्साह के साथ संपन्न किया गया। इस मौके पर जनपद के अधिकारी दिलीप जैन सहित अन्य अतिथि मौजूद थे। ग्राम मुगीसपुर में रविवार को आयोजन कार्यक्रम में वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल, शहर काजी मोहम्मद युसूफ अंसारी, संतोष पटेल, मनोज पटेल, बृजेश पटेल, इरफान लाला, आशीष गहलोत, ईश्वर सिंह ठाकुर, अजीज खान, एजाज खान, भोलाराम त्यागी, हेमराज कुशवाहा, गुलशेर, चांद भाई, मुबीन खान आदि ने आशीर्वाद दिया। समारोह को लेकर परिसर में सुबह से ही चहल पहल बनी थी। ग्राम मुगीसपुरा में करीब 32 मुस्लिम जोड़ो का निकाह कराया गया। सरकारी योजना से संपन्न निकाह से लाभांवित हुए नवयुगल दंपत्तियों सहित परिजनों के चेहरे पर खुशियां साफ झलक रही थी। इस मौके पर जनपद पंचायत के सीईओ दिलीप जैन ने बताया कि सीएम निकाह योजना समाज के सभी वर्गो के लोगों के लिए बनाई गई शासन की महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना में विवाह होने पर माता-पिता के सिर पर बेटी की शादी का बोझ नही रहता। अब बेटी की शादी की जिम्मेदारी प्रदेश की सरकार ने ले ली है। इसलिए उसने इस योजना की राशि बढ़ाकर 51 हजार रुपये कर दी है। जिसमें से 48 हजार रुपये की राशि सीधे कन्या के बैंक खाते में जमा होती है जबकि शेष बची 3 हजार रुपये की राशि आयोजन समिति को विवाह समारोह आयोजन हेतु दी जाती है]
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें