क्षेत्र के खिलाडिय़ों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है-विधायक सुदेश राय
कप्तान मोहित की अद्र्धंशतकीय पारी की बदौलत एनसीसीसी ने आष्टा को 41 रन से हराकर जीता खिताब
सीहोर। क्षेत्र के खिलाडिय़ों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। बस उन्हें जरूरत है सही दिशा में आगे बढऩे एवं प्लेटफॉर्मं की जहां वे अपनी प्रतिभा को दिखा सके। उक्त विचार शहर के बीएसआई पर जारी सेठ स्व. गेंदालाल राय की स्मृति में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय, वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय, और निलेश राय के द्वारा खिलाडिय़ों के उत्साहवर्धन के लिए आयोजित राज्य स्तरीय क्रिसेंट क्रिकेट प्रतियोगिता में मौजूद विधायक सुदेश राय ने कहे। उन्होंने यहां पर मौजूद अतिथि फेथ अकादमी के राघवेन्द्र सिंह तोमर द्वारा क्रिकेट के प्रति समर्पंण की तारीफ की। सोमवार को आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में एनसीसीसी क्रिकेट टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णंय लिया। एनसीसीसी क्रिकेट टीम ने निधाज़्रित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 152 रन का चुनौतीपूर्णं स्कोर खड़ा किया। जिसमें कप्तान मोहित झावा ने 53 रन की अद्धज़्शतकीय पारी खेली। वहीं जय देवनानी ने 32 रन, नमन प्रजापति ने 21 रन और अनुपम गुप्ता ने 14 रन बनाए। आष्टा की ओर से गेंदबाजी करते हुए राहुल ने 2 विकेट, इशान और नयन ने 1-1 विकेट हासिल किए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आष्टा टीम 19.5 ओवर में 111 रन पर ढेर हो गई। इसमें चंचल राठौर ने 55 रन और रितेश गुडके ने 26 रन की पारी खेली। वहीं एनसीसीसी की ओर से गेंदबाजी करते हुए नमन प्रजापति ने 3 विकेट, विनोद और अनुभव ने 2-2 विकेट और अनुपम और प्रतुष ने 1-1 विकेट हासिल किया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विधायक सुदेश राय, फेथ अकादमी के डारेक्टर राघवेन्द्र सिंह तोमर, अनिल पालीवाल, सीताराम यादव, राजकुमार गुप्ता, शैलेन्द्र पटेल, राजेश राठौर, एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष जैन, सचिव अतुल तिवारी, सुरेन्द्र रल्हन, वीरु वमाज़्, मनोज दीक्षित मामा, संयुक्त सचिव प्रदीप आहुजा, नवनीत सिंह तोमर, अमित कटारिया, महेन्द्र शमाज़्, इरफान हुसैन, अक्षय दुबाने, चेतन मेवाड़ा, मदन कुशवाहा, कमलेश पारोचे, आशीष शमाज़्, संजय पटेल, हेमंत केसरिया, संतोष पांडे, सुनील जलोदिया, कन्हैया धनगर, नागेश व्यास, सचिन वमाज़्, गौरव खरे, पवन सोनी, गौरव पिचोनिया, अतुल कुशवाहा, आदशज़् राय, इरफान खान, संजय राठौर, मोहन मेवाड़ा आदि ने विजेता टीम एनसीसीसी और उपविजेता टीम आष्टा को पुरस्कार प्रदान किए।
दो दर्जंन से अधिक पूर्वं क्रिकेटरों का सम्मान
सोमवार को शहर के बीएसआई पर जारी स्व. गेंदालाल राय स्मृति राज्य स्तरीय क्रिसेंट क्रिकेट प्रतियोगिता में मौजूद विधायक सुदेश राय ने एक नई पहल की शुरूआत करते हुए पूवज़् क्रिकेटरों का सम्मान किया। इस मौके पर मैदान पर दो दजज़्न से अधिक पूवज़् खिलाड़ी मौजूद थे।
शशांक कांग्रेस जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त
सीहोर। कांग्रेस कमेटी जिला कार्यकारी अध्यक्ष नईम नवाब के द्वारा वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की की अनुशंसा पर युवा कांग्रेस नेता शशांक दिवान को जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है। शशांक ने कहा की जिला कांग्रेस के द्वारा सौपी गई जिम्मेदारी को हर संभव निभाएंगे। जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त होने पर श्री दिवान को कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बधाई देकर वरिष्ठ नेतृत्व में आभार व्यक्त किया है।
जिला पंचायत से संबंद्व विभागो की समीक्षा बैठक 11 फरवरी 2020 को
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति उर्मिला मरेठा की अध्यक्षता में जिला पंचायत से संबंद्व विभागो की समीक्षा बैठक का अयोजन दिनांक 11.02.2020 को समय दोपहर 1ः00 बजे जिला पंचायत के सभा कक्ष में किया गया है। बैठक मे श्रीमति मरेठा द्वारा निम्नानुसार विभागो की समीक्षा की जावेगी। उप संचालक, सामाजिक न्याय विभाग, उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि , उप संचालक, पशु चिकित्सा सेवाऐ, उपायुक्त सहकारिता समितियां, जिला योजना अधिकारी योजना समिति, जिला अपूर्ति विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग, कार्यपालन यंत्री म.प्र.रा.वि.म., जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग, सहायक संचालक हथकरघा, प्रबंधक ग्रामोद्योग, महाप्रबंधक जिला व्यपार एवं उद्योग केन्द्र, सहायक संचालक रेशम विभाग, सहायक संचालक उद्यान विभाग, सहायक संचालक मत्स्य उद्योग विभाग, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अन्त्यावसायी, महाप्रबंधक प्रधान मंत्री सडक, जिला परियोजना प्रबंधक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा द्वारा उपरोक्तानुसार विभाग प्रमुखो को निर्धारित दिनंाक व समय पर बैठक मे जानकारी सहित बैठक मे उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया है।
समय सीमा बैठक संपन्न
सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनाधिकार एवं जय किसान फसल ऋण माफी योजना अन्तर्गत जो प्रकरण लंबित है उनका निराकरण जल्द करवाया जाए। आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के अंतर्गत कोई भी प्रकरण लंबित न रहें। सभी एसडीएम तहसील, अनुविभागीय कार्यालय, निकायों में स्थानांतरित कर्मचारियों को जल्द ही रिसीव करें। कलेक्टर ने सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि रेहटी चिकित्सालय में चिकित्सक की पदस्थापना करने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर ने जिला खाद्य अधिकारी को शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अन्तर्गत लिए गए सेंपलों पर कितनी कार्यवाही हुई है इसका डाटा भेजने के निर्देश दिए। साथ ही गेहूं, चना पंजीयन की जानकारी भी ली। अनुविभागीय अधिकारी आष्टा को सायलो, बेग एवं कैप्स बनाने के लिए जमीन चिन्हांकित करने हेतु निर्देशित किया गया। कलेक्टर श्री गुप्ता ने डीपीसी सीहोर को निर्देशित किया कि जितने भी जर्जर भवन हो उनको नए भवन में शिफ्ट करवाने हेतु प्राचार्यों को निर्देशित करें। समस्त अनुविभागगीय अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित करते हुए कलेक्टर श्री गुप्ता ने जनपद में स्कूल, आंगनवाड़ी भवनों या अतिरिक्त कक्षों में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी लेने हेतु निर्देशित किया। साथ समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि सीएम हेल्प लाईन पर दर्ज लंबित शिकायतों का निराकरण कर पोर्टल पर दर्ज करें, कोई भी प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिए। बैठक में समस्त विभाग प्रमुख उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत ऑनलाईन प्रशिक्षण प्रारंभ
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत उद्यमिता विकास के तहत ऑनलाईन प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। ऑनलाईन उद्यमिता विकास प्रशिक्षण के अन्तर्गत हितग्राही मोबाईल एप के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के अन्तर्गत लाभांवित हो रहे हितग्राही अपने मोबाईल पर पीएमईजीपी ई-पोर्टल के माध्यम से एक्सेस कर सकते हैं। इसके लिए www.kviconline.gov.in या www.kvic.org.in एवं wwwkvic.udhami.org.in तथा Play store पर जाकर "udhyami" app के माध्यम से एक्सेस कर प्रशिक्षण प्राप्त किया जा सकता है। प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र एवं मूल्यांकन पत्र पोर्टल पर प्रदर्शित होगा। अधिक जानकारी के लिए 07526000333/07526000555 पर संपर्क कर सकते हैं।
जिला पंचायत से संबंद्व विभागों की समीक्षा बैठक आज
जिला पंचायत से संबंद्व विभागों की समीक्षा बैठक का अयोजन 11 फरवरी को दोपहर 1 बजे जिला पंचायत के सभाकक्ष में किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति उर्मिला मरेठा करेंगी। बैठक में श्रीमति मरेठा द्वारा उप संचालक, सामाजिक न्याय विभाग, उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि, उप संचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं, उपायुक्त सहकारिता समितियां, जिला योजना अधिकारी योजना समिति, जिला आपूर्ति विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग, कार्यपालन यंत्री म.प्र.रा.वि.म., जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग, सहायक संचालक हाथकरघा, प्रबंधक ग्रामोद्योग, महाप्रबंधक जिला व्यपार एवं उद्योग केन्द्र, सहायक संचालक रेशम विभाग, सहायक संचालक उद्यान विभाग, सहायक संचालक मत्स्य उद्योग विभाग, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अन्त्यावसायी, महाप्रबंधक प्रधान मंत्री सडक, जिला परियोजना प्रबंधक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन आदि की समीक्षा की जाएगी। सीईओ जिला पंचायत श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा द्वारा विभाग प्रमुखों को बैठक मे जानकारी सहित उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया गया है।
बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम अन्तर्गत दी दुकानदारों को समझाईश
कलेक्टर की अजय गुप्ता के निर्देशानुसार एवं सुश्री प्रियंका बंशीवाल श्रम पदाधिकारी के मार्गदर्शन में जिले के आष्टा नगरीय क्षेत्र में श्रम उन्मूलन रोकथाम अभियान श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, विशेष किशोर पुलिस इकाई एवं चाईल्ड लाईन के संयुक्त दल द्वारा आष्टा नगर के बस स्टेण्ड, कन्नोद रोड़, मण्डी गेट एवं चौपाटी इन्दौर भोपाल रोड़ पर चलाया गया। जिसमें दुकानों एवं रेस्टोरेंट संचालकों को बच्चों से बाल श्रम नहीं कराने की समझाईश देते हुए बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम की जानकारी भी दी गई और अधिनियम का पालन नहीं करने वालें दुकानदारों, रेस्टोरेंट संचालकों को चेतवानी भी दी गई। अभियान के दौरान संयुक्त् दल में श्रम विभाग से श्रम निरीक्षक श्री रविकांत प्रजापति, अजय साह, महिला एवं बाल विकास विभाग से बाल संरक्षण अधिकारी श्री अनिल पोलाया, परामर्शदाता श्री सुरेश पांचाल, विशेष किशोर पुलिस इकाई से उपनिरीक्षक श्री शैरसिंह खरते, आरक्षक श्री विनय दुबे, चाईल्ड लाईन टीम मेंबर श्री कमलेश कटारिया, संजय नामदेव आदि उपस्थित थे। (फोटो संलग्न)
निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर 12 फरवरी को
आयुष विभाग द्वारा भारत सरकार की राष्ट्रीय आयुष मिशन योजनांतर्गत कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के निर्देशानुसार औषधि प्रसंस्करण केंन्द्र रेहटी में 12 फरवरी को निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में आयुर्वेद, यूनानी एवं होम्योपैथिक चिकित्सकों द्वारा जन सामान्य का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा तथा उपलब्ध औषधियों का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। जिला आयुष अधिकारी जिला सीहोर द्वारा नगर एवं आस-पास के ग्रामवासियों से अपील की है कि वे चिकित्सा शिविर का लाभ उठाये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें