सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 15 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 15 फ़रवरी 2020

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 15 फ़रवरी

बजरंग दल आयोजित करेगा प्रांत अधिवेशन  दस प्रखंडों के पदाधिकारियों की हुई बैठक 

sehore news
सीहोर। मध्यभारत प्रांत अधिवेशन को लेकर बजरंग दल के दसों प्रखंडों की बैठक शनिवार को आयोजित हुई। प्रांत संयोजक सुशील सुडेले ने निष्ठावान कार्यकर्ताओ को मार्गदर्शन दिया।   बैठक का शुभारंभ अतिथियों ने श्रीराम दरबार की विधिवत पूजा अर्चना कर किया। अतिथियों का प्रांत गोरक्षा प्रमुख,जिलाध्यक्ष जिला मंत्री,जिला संयोजक ने पुष्प मालाओं से स्वागत किया।  कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री सुडेले ने कहा की प्रांत अधिवेशन में बजरंग दन विहिप के राष्ट्रीय वक्ता सम्मिलित होंगे। प्रखंड़स्तर से अधिक से अधिक कार्यकर्ता अधिवेशन में सहभागीता करें इस के लिए प्रयास कार्यकर्ताओं को करना है घर घर पहुंचकर प्रांत अधिवेशन के लिए कार्य करने का लक्ष्य तय करना है। प्रांत गोरक्षा प्रमुख अजीत शुक्ला जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा, जिला मंत्री राकेश विश्वकर्मा जिला संयोजक विवेक राठौर ने भी संबोधित किया।  बैठक में महाविद्यालय प्रमुख सुरेश दांगी एवं दसों प्रखंडों के बजरंग दल के दायित्वन पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

कौशल के विकास से सपनों को सकार कर सकेंगे प्लम्बर रवि शिक्षा और समाज कल्याण समिति ने दिया प्रशिक्षण 

sehore news
सीहोर। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत आर्थिक स्थिति मजबूत करने प्लम्बरों को प्रशिक्षण दिया गया। दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन रवि शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति के द्वारा सात्विक आईटीआई में किया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्लम्बरों को आधुनिक तकनीकों की संपूर्ण जानकारी प्रशिक्षकों के द्वारा दी गई दी।  प्रशिक्षण इंडियन प्लंबिंग स्किल कॉउंसिल क्रक्करु योजना के तहत प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बड़ी संख्या में प्लम्बरों ने सम्मिलित होकर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का लाभ सात्विक आईटीआई के माध्यम से प्राप्त किया। प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम इछावर थाना टीआई अरविंद कुमरे के मुख्य अतिथिय में शनिवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कौशल विकास प्रशिक्षण लेने वाले प्लम्बरों को प्रशिक्षण किट प्रदान किए गए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रशिक्षाणार्थी और प्रशिक्षक सहित संस्था के संचालकगण अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। 

आज किया जाएगा मेले का समापन

sehore news
सीहोर। शहर के समीपस्थ रफीक गंज स्थित चौपाल सागर पर जारी तीन दिवसीय नि:शुल्क भव्य चौपाल महोत्सव में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। चौपाल महोत्सव में सभी वर्ग के लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। इसका शुभारंभ कलेक्टर अजय गुप्ता द्वारा किया गया था। रविवार को इसका समापन किया जाएगा।  यहां पर जारी तीन दिवसीय नि:शुल्क महोत्सव में सागर सिंगिंग व डांसिंग प्रतियोगिता, ड्राइंग व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, तोल मोल के बोल प्रतियोगिता, हेल्थी बेबी प्रतियोगिता, फैमिली नंबर-1 प्रतियोगिता, केक व सलाद प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता सहित महिला सुरक्षा पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जावेगी, किसान गोष्ठी का भव्य आयोजन होगा, खेती की नई तकनिकी जानकारियों दी जावेगी, उत्कृष्ट कृषकों को पुरुस्कृत जावेगा जैसे अनेक मनोरंजनात्मक आयोजन किए जा रहे है।  तीन दिवसीय मेले में किसानों को सम्मानित भी किया जाएगा, जबकि मेले में भाग लेने वालों के लिए प्रतिदिन लकी ड्रा के जरिए आकर्षक इनाम पाने का मौका भी दिया जा रहा है। मेले में जहां किसानों और खेती आधारित जानकारियों से जुड़े कई स्टॉल लगाए जाएंगे, वहीं स्वास्थ्य संबंधी जांच, योग की जानकारी और खेल प्रतियोगिताओं के जरिए आम लोग भी मेले का लाभ ले रहे है। खाद, बीज और कृषि उपकरणों की प्रदर्शनी के बीच किसान नवीन कृषि यंत्रों की जानकारी ले सकेंगे, जबकि गोष्ठी के माध्यम से कृषि विशेषज्ञों और अधिकारियों से प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान भी हासिल कर सकेंगे। 

एक ही छत के नीचे दी जा रही जानकारी
तीन दिवसीय नि:शुल्क महोत्सव के अंतर्गत हीरो मोटर साइकिल, महिन्द्रा, हिमालय, सिंगर, नेचुरल, इंडसइंड बैंक सहित कई कंपनियां भाग ले रही है। इस मौके पर आईटीसी के मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र के शाखा प्रबंधक निखिल राठी, रिटेल बिजनेश हेड निशांत सिंहा आदि उपस्थित थे।

आज शुरू होगा एसपीएल-4, 20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता पहला मैच डायमंड ड्रीम और काका लायंस के मध्य

सीहोर। शहर के बीएसआई खेल मैदान पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में स्व. प्रमोद पटेल की स्मृति में हर साल की तरह इस साल भी फरवरी के माह में  एसपीएल-4, 20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसका शुभारंभ रविवार को सुबह पहला मैच डायमंड ड्रीम इलेवन और काका लायंस के मध्य खेला जाएगा। इस मौके पर टीमों के संचालक विधायक सुदेश राय, संजय राठौर, मनीष जैन और अन्य मौजूद रहेंगे।  जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में एसपीएल (सीहोर प्रीमियर लीग) क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन को लेकर एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष जैन एक समिति का गठन किया है। जिसमें सीपीएल-4 समिति का चेयरमैन अमित कटारिया, सचिव अतुल तिवारी, सुरेन्द्र रल्हन, वीरु वर्मा, मनोज दीक्षित मामा, संयुक्त सचिव प्रदीप आहुजा, नवनीत सिंह तोमर, अमित कटारिया, महेन्द्र शर्मा, इरफान हुसैन, अक्षय दुबाने, चेतन मेवाड़ा, मदन कुशवाहा, कमलेश पारोचे, आशीष शर्मा, संजय पटेल, हेमंत केसरिया, संतोष पांडे, सुनील जलोदिया, कन्हैया धनगर, नागेश व्यास, सचिन वर्मा, गौरव खरे, पवन सोनी, गौरव पिचोनिया, अतुल कुशवाहा, आदर्श राय, इरफान खान, संजय राठौर आदि को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि शहर के बीएसआई मैदान पर होने वाली एसपीएल (सीहोर प्रीमियर लीग) क्रिकेट प्रतियोगिता में मात्र चार टीमों को शामिल किया गया है। जिसमें 48 श्रेष्ठ क्रिकेटरों को टीम के मालिकों ने अपनी टीमों में शामिल किया गया है। उक्त प्रतियोगिता के मैच शनिवार और रविवार को शहर के बीएसआई पर आयोजित किए जाऐंगे। 

चार टीमों को किया गया शामिल
डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में एसपीएल (सीहोर प्रीमियर लीग)क्रिकेट प्रतियोगिता में चार टीमों को शामिल किया गया है। इसमें डायमंड ड्रीम इलेवन, काका लायंस, क्रिसेंट वरियर और रायल बास को शामिल किया गया है। रविवार से होने वाले इस एसपीएल-4 धमाके में हर मैच पर उपहार और नगद पुरस्कार का वितरण श्रेष्ठ खिलाडिय़ों को किया जाएगा। इसका पहला मैच डायमंड ड्रीम और काका लायंस के मध्य खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच क्रिसेंट वरियर और रायल बास के मध्य खेला जाएगा। 

जिला स्तरीय प्रतियोगिता को लेकर बैठक आज

सीहोर। शहर के कोतवाली स्थित बास्केट मैदान पर आगामी मार्च माह में बास्केटबाल एसोसिएशन और जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद के तत्वाधान में होने वाली जिला स्तरीय बास्केट बाल प्रतियोगिता की बैठक रविवार को दोपहर बारह बजे शहर के सम्राट काम्प्लेक्स परिषद के जिलाध्यक्ष विष्णु सम्राट प्रजापति, कोच शानू खान, अतुल रजोरिया सहित अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित की जाएगी।  इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आगामी मार्च माह में होने वाले जिला स्तरीय बास्केट बाल प्रतियोगिता में टीमों के चयन सहित अन्य रुपरेखा के संबंध में इस बैठक का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता का उद्देश्य शहर सहित आस-पास के प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को मंच देने के साथ उन्हें तराशने के लिए किया जाए रहा है। 

भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ ने चौराहे पर जलाई मोमबत्ती  देश के लिए कुर्बान वीर जबाज सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

sehore news
सीहोर। भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ ने कोतवाली चौराहा पर रोशनी की प्रतीक मोमबत्ती जलाकर पुलवामा आतंकवादी घटना के शिकार होकर देश के लिए जान की कुर्बानी देने वाले वीर जबाज 40 सैनिकों के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजली दी।  प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डॉक्टर गगन नामदेव ने कहा कि जब तक सूरज चांद रहेगा अमर शहीदों का नाम रोशन रहेगा। केंद्रीय सुरक्षा बल देश में अमन चैन के लिए समर्पित रहा है। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश राठोर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की पाकिस्तान आज भी उपनी हरकतो से बाज नहीं आ रहा है हर दिन बार्डर पर मासूम जनता को निशाना बना रहा है कायर पाक को सरकार को फिर करारा जबाव देना होगा। जिला प्रवक्कता  राजकुमार गुप्ता ने कहां की वीर जवानों ने अपने देश के लिए  जो प्राणों की आहुति दी है उसका कोई मूल्य नहीं चुका सकता है हर भारतीय में जवानों के परिजनों के प्रति सम्मान है। श्रद्धांजलि अर्पित कार्यक्रम में प्रकोष्ठ के डॉ अमित मोदी, जयपाल सिंह डॉक्टर, धमेज़र््द्र दांगी, डोला रे, डॉक्टर लोकेंद्र परमार, डॉक्टर गौरव ताम्रकर, एलएन नामदेव, प्रीतम वर्मा, मंडल अध्यक्ष प्रिंस,प्रदीप बिजोरिया, मान सिंह पवार, मोहन चौरसिया, धर्मेंद्र राठोर, राजू सिकरवार, हेमन्त राठोर, प्रिंस राठौर, राजेंद्र व्यास, आशीष पचौरी, कीर्ति श्रीवास्तव, अनिल शर्मा, वीर सिंह, राजेश परिहार, सुनीता राठौर, मनोरमा शर्मा, नटू राठोर, मुकेश मेवाड़ा, विजेंद्र परमार, सुशील ताम्रकार, गोपाल सोनी,  मोहन सोनी, सनी राय, मोनू नामदेव आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

पिछड़ा वर्ग कांग्रेस प्रकोष्ठ सीहोर  जिलाध्यक्ष प्रदर्शन में हुए शामिल 

sehore news
सीहोर। पिछड़ा वर्ग कांग्रेस प्रकोष्ठ सीहोर जिलाध्यक्ष राजेश भूरा यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शनिवार को राजधानी में आयोजित धरना प्रदर्शन में सम्मिलित हुए।  प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि भाजपा के द्वारा अनुसुचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग के लिए संविधान में तय आरक्षण समाप्त करने का षडय़ंत्र किया जा रहा है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा बोड्र आफिस चौराहा के नजदीक भाजपा की उक्त नीति के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।  जिले के अनुसुचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग के हजारों नागरिकों के अधिकारों के लिए पिछड़ा वर्ग कांग्रेस प्रकोष्ठ के द्वारा आवाज बुलंद की गई है। श्री यादव ने कहा की अधिकारों का हनन किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। प्रदर्शन में मुख्य रूप से ओम वर्मा, प्रीतम दयाल चौरसिया, मून्ने चाचा, केजी बैरागी, नरेंद्र खंगराले, दशरथ परमार, हरीश आर्य, अनीस कुरैशी, रामभजन राय, कैलाश नामदेव, अरूण राय, शगीर खां, डॉ नौशाद, ईसरार हाफिज, ईशान खां, हरी पटेल कमलेश परमार, विरेंद्र पटेल, राहुल पटेल, नवेद खान, राजेंद्र नागर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे। 

किशोरों से संबंधित समस्याओं हेतु ‘‘उमंग हेल्पलाईन‘‘ प्रारंभ

छात्र-छात्राओं में परीक्षा के दृष्टिगत विदयार्थियों के मन में होने वाले भय, घबराहट, किसी कार्य में मन न लगना, असमंजस की स्थिति, व्यक्तिगत समस्यायें, दूसरे से कमजोर महसूस करना, नशे की लत से परेशान, स्वयं को नुकसान पहुंचाने का विचार आना तथा  विषय के चयन में कठिनाई उत्पन्न होना जैसे सभी परिस्थितियों से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु जिले में ‘‘उमंग हेल्पलाईन" प्रारंभ की गई है। इस हेल्पलाइन के माध्यम से विदयार्थी अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु टोल फ्री नंबर 14425 पर कॉल करके समस्याओं से निजात पाने में मदद या मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। उमंग हेल्पलाईन की विशेषताऐं - प्रशिक्षित परामर्शदाता द्वारा सेवायें, परामर्शदाताओं का मित्रवत, पूर्वाग्रह रहित व्यवहार, गोपनीयता एवं निजता का विश्वास, नाम तथा व्यक्तिगत विवरण के बिना भी सेवा का लाभ ,आवश्यकता होने पर फॉलोअप कॉल जैसी सुविधायें टोल फ्री नंबर - 14425 के माध्यम से ली जा सकेंगी। जिले के विदयार्थी उक्त उमंग हेल्पलाईन के माध्यम से परीक्षा संबंधी अपने भय को दूर कर अपने परीक्षा परिणाम में वृद्धि कर सकेंगे। जिले के समस्त प्राचार्य शासकीय/अशासकीय हाईस्कूल/उच्च माध्यमिक विदयालयों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने विदयालयों में समस्त विदयार्थियों को उक्त हेल्पलाईन संबंधी जानकारी से अवगत करायें । उमंग हेल्पलाईन संबंधी जानकारी विदयालय के परीसर में तीन- चार जगह चस्पा की जावें। उमंग हेल्पलाईन का अधिक- अधिक से प्रचार- प्रसार करें जिससे कि अधिक से अधिक विदयार्थी लाभांवित हो सकें।

बोर्ड पैटर्न पर होगी कक्षा पांचवी और आठवी की वार्षिक परीक्षा

राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार इस वर्ष कक्षा पांचवी एवं आठवीं की वार्षिक परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की जाएगी तथा परीक्षा में बच्चों का डिटेंशन भी किया जाएगा। वार्षिक परीक्षा के पहले बच्चों की प्री वार्षिक परीक्षा लेने के संबंध में सभी जिला परियोजना समन्वयकों को निर्देश दिए गए हैं। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार प्री वार्षिक परीक्षा माह फरवरी 2020 के प्रथम सप्ताह में शाला स्तर पर ही आयोजित की जाएगी। कक्षा पांचवी एवं आठवीं के लिए प्री वार्षिक परीक्षा समस्त विषयों की आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा के लिए मुख्य विषयों के प्रश्न पत्र राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा तैयार कराए जाएंगे तथा शेष अन्य अल्पभाषा, संगीत विषय के अतिरिक्त अंग्रेजी माध्यम एवं मराठी माध्यम के प्रश्न पत्र शाला स्तर से ब्लूप्रिंट अनुसार तैयार कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

17 फरवरी से चलेगा सक्रिय टीबी रोगी खोज अभियान

प्रदेश में 17 फरवरी से 3 मार्च तक सक्रिय टीबी रोग खोज अभियान संचालित किया जाएगा। छूटे हुए  टीबी रोगियों की पहचान के लिए गांव के पंच एवं सरपंचों का सहयोग लिया जाएगा। टीबी के मरीज जो 6 वर्ष से छोटे है ऐसे बच्चों की जांच की व्यवस्था सिविल अस्पताल तथा जिला चिकित्सालय में शिशु रोग विशेषज्ञ द्वारा की जाएगी। एनजीओ की सहायता भी सक्रिय टीबी खोज अभियान में ली जाएगी जिससे खोज को एक जन अभियान बनाया जा सकें।

पोर्टेबिलिटी केवल ऑनलाइन उचित मूल्य दुकानों पर

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न प्राप्त करने वाले परिवारों को भारत सरकार द्वारा जनवरी माह से पोर्टेबिलिटी की सुविधा दी गयी है। मध्यप्रदेश के खाद्य सुरक्षा योजना से लाभांवित परिवारों को देश के 11 अन्य राज्यों से खाद्यान्न प्राप्त करने की पात्रता होगी। इन राज्यों में गोवा, अन्ध्रप्रदेश, गुजरात, हरियाणा, झारखण्ड, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना तथा त्रिपुरा शामिल हैं। इन राज्यों के भी खाद्य सुरक्षा अधिनियम से लाभांवित परिवारों को मध्यप्रदेश में खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा होगी। पोर्टेबिलिटी का लाभ केवल वही परिवार प्राप्त कर सकेंगे। जिनके द्वारा पिछले 6 माह में कम से कम एक बार बायोमैट्रिक सत्यापन से खाद्यान्न प्राप्त किया गया है। पोर्टेबिलिटी की सुविधा केवल ऑनलाइन उचित मूल्य दुकान पर ही उपलब्ध होगी। अन्य राज्यों के हितग्राहियों को बिना बायोमैट्रिक सत्यापन के खाद्यान्न प्राप्त नहीं होगा  वे परिवार केवल चालू माह का राशन ले सकेंगे।

विशिष्ट अवसरों पर बंद रहेंगे पशुवध गृह एवं मांस बिक्री दुकानें

राज्य शासन द्वारा विशिष्ट अवसरों पर स्थानीय नगरीय निकायों की सीमा में स्थित पशुवध गृहों एवं मांस बिक्री की दुकानों को बंद रखे जाने के निर्देश दिए गए है। जिसके तहत महावीर जयंती, बुद्ध जयंती, स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयंती, रामनवमी, डोल ग्यारस, पर्यूषण पर्व का प्रथम दिन, पर्यूषण पर्व का अंतिम दिन, अनंत चतुर्दशी, जन्माष्टमी, संत श्री जिन तरूण तारण जयंती, पर्यूषण पर्व में सवस्तरी श्वेताम्बर जैन, भगवान महावीर के 2500वें निर्वाण, चेतीचांद, गणेश चतुर्थी शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं: