नयी दिल्ली, 11 फरवरी, दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत पर मंगलवार को सीएए विरोधी प्रदर्शनों के केन्द्र शाहीन बाग में जश्न मनाया गया। इस दौरान कई लोगों ने पार्टी की जीत को लेकर मुफ्त में भोजन और बिरयानी बांटी। ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमानतुल्ला खान भाजपा उम्मीदवार ब्रह्म सिंह से अजेय बढ़त बनाए हुए हैं। शाहीन बाग और जामिया नगर ओखला निर्वाचन क्षेत्र में आते हैं। शाहीन बाग में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ दो महीने से महिलाएं और युवा प्रदर्शन कर रहे हैं। शाहीन बाग में रहने वाली शमीमा बानो ने कहा, 'यह हम सभी की जीत है। हम सभी ने अमानत भाई (अमानतुल्ला खान) को अपना नेता चुना है। उन्होंने इस क्षेत्र की महिलाओं और युवाओं की हर तरह से मदद की है। उन्होंने इस इलाके के कई युवाओं को रोजगार दिलाया है।' आम आदमी पार्टी की जीत से प्रदर्शनकारी महिलाएं खुशी से झूम उठी और एक दूसरे को लगे लगा लिया। प्रदर्शन स्थल पर महजबीन कुरैशी ने कहा, 'आप सच में आम आदमी के लिये विकास लेकर आई है। मेरे बच्चे नजदीकी सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं। हम सभी इलाज के लिये आम आदमी पार्टी सरकार के मोहल्ला क्लीनिक में जाते हैं।मेरी सास का बीते चार साल से घुटनों का इलाज चल रहा है।' इसके अलावा बटला हाउस, नूर नगर, अबुल फजल एंक्लेव, जाकिर नगर और उससे लगे इलाकों में भी आम आदमी पार्टी के शानदार प्रदर्शन से खुशी की लहर दौड़ गई। कपड़ा कारोबारी आसिम खान ने कहा, 'हमने बीते पांच साल में जामिया नगर को बदलते देखा है। हमने आम आदमी पार्टी की ईमानदारी और पारदर्शी नीतियों को वोट दिया। जामिया ही नहीं बल्कि पूरी दिल्ली ने असली विकास को वोट दिया, जोकि अरविंद केजरीवाल हैं।'
मंगलवार, 11 फ़रवरी 2020
आप की जीत पर शाहीन बाग और जामिया नगर में जश्न
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें