शाहपुर,15 फरवरी। आज बक्सर धर्मप्रांत के शाहपुर पल्ली के भक्तगणों में विशेष उत्साह देखा गया। अपनी गुरूजी सिस्टर जेम्म़ा (71 साल) के स्वर्ण जयंती समारोह को खास दिवस बनाना चाह रहे थे।जिन्होंने कॉन्ग्रेसन ऑफ जीज़स(सीजे) नामक संस्था में शानदार पचास साल नि:स्वार्थ सेवा कर चुकी हैं। इस विभूति को बधाई देने कॉन्ग्रेसन ऑफ जीज़स(सीजे) नामक संस्था से जुड़ी सिस्टरगण व दीघा घाट, पटना संत जोसेफ कॉन्वेंट (प्रोविंशिएल हाउस) की सिस्टर भी उपस्थित रहे। जी हां, शाहपुर पल्ली में साधारण पर भव्य जश्न रहा।जब जेम्मा 21 साल की तब कॉन्ग्रेसन ऑफ जीज़स (सीजे) नामक संस्था से जुड़ी हैं। आज सिस्टर जेम्म़ा 71 साल की हैं। उन्होंने अव्वल टीचर ट्रेनिंग की और उसके बाद बीएड भी कर लीं। दोनों प्रकार के ट्रेनिंग लेने के बाद शिक्षाविद् सिस्टर जेम्मा 'सीजे' संस्था के उद्देश्यों को पूरा करने में सफल होती चली गयीं। इस संस्था में रहकर शानदार पचास साल नि:स्वार्थ सेवा कर चुकी हैं। ईसाइयत मतानुसार स्वर्ण जयंती के अवसर पर गोल्डन जुबली मास बक्सर धर्मप्रांत के फादर चार्ल्स के नेतृत्व में किया गया।उनके साथ फादर फ्रांसिस, फादर प्रताप और फादर भास्कर भी रहे।कुल मिलाकर 150 से अधिक लोगों ने ईश्वर को धन्यवाद दिए समारोही सिस्टर को विशेष अवसर प्रदान करने के लिए। इस खुशी के अवसर सिस्टर जेम्म़ा के सीजे समाज के बांकीपुर,पटना के संत जोसेफ कॉन्वेंट,मेरी वार्ड होम,संत जोसेफ कॉन्वेंट,गुलनी,नवादा,संत टेरेसा कॉन्वेंट, सिकंदरा,जमुई के अनेकों सिस्टर मौजूद रही। केरल से सिस्टर के भतीजा जोस और उनकी धर्मपत्नी उपस्थित होकर बधाई दिए।
शनिवार, 15 फ़रवरी 2020
बिहार : शानदार पचास साल नि:स्वार्थ सेवा सिस्टर जेम्म़ा कर चुकी हैं : फादर
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें