- कॉलेज प्रबंधन पर कम अंक देने का लगाया आरोप
जमशेदपुर में वर्कर्स कॉलेज में रिजल्ट में हुई गड़बड़ी को लेकर एक छात्र भूख हड़ताल पर है. छात्र कामेश्वर प्रसाद ने कॉलेज प्रबंधन पर कम अंक देने का आरोप लगाया है. वहीं, अन्य छात्र भी कामेश्वर की भूख हड़ताल के दौरान मौजूद रहे.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) वर्कर्स कॉलेज के स्नातक थर्ड सेमेस्टर के छात्र कामेश्वर प्रसाद ने अपनी रिजल्ट अंक में हुई गड़बड़ी को लेकर परिसर के सामने भूख हड़ताल कर दी है. छात्र का कॉलेज प्रबंधन और कोल्हान विश्वविद्यालय प्रबंधन पर आरोप है कि उसे कम अंक दिया गया है. छात्र कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि कोल्हान विश्वविद्यालय के जारी किए गए रिजल्ट में उन्हें इतिहास में मात्र 4 अंक दिए गए हैं. जबकि कॉलेज के रजिस्टर में 11 अंक अंकित है. इस संबंध में कॉलेज प्रबंधन से भी बात की गई तो उनका कहना है कि विश्वविद्यालय प्रबंधन के जारी किए गए अंक को ही माना जाएगा. इसलिए पूरे मामले की जांच होनी चाहिए.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें