मधुबनी : केंद्र व राज्य की एनडीए सरकार पर जमकर बरसे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 16 फ़रवरी 2020

मधुबनी : केंद्र व राज्य की एनडीए सरकार पर जमकर बरसे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी



कोरहिया/मधुबनी (अनुराग कुमार गुप्ता) मधुबनी जिले के खजौली विधानसभा के कोरहिया गांव के उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री सह प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के डबल इंजन की सरकार ने महंगाई रोकने में कामयाब हो रही है, और ना भ्रष्टाचार रोकने में। उन्होंने कहा केंद्र सरकार देश को बांटने का काम कर रही है। हम लोग केंद्र सरकार के इस मंसूबे को पूरा नहीं होने देंगे। इस देश में सीएऐ, एनआरसी कानून लाकर राष्ट्रीय एकता और अखंडता को सरकार खत्म करना चाह रही है। जाति, धर्म, मजहब और पाकिस्तान की बात कर सरकार देश की जनता को असली मुद्दों से ध्यान भटका कर राजनीति रोटी सेकना चाह रही है। यह हम पूरा नहीं होने देंगे। उन्होंने और कहा कि राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार चरम पर है। घोटाला दर घोटाला सरकार में हो रही है। पर इनकी नींद नहीं खुल रही है। यह पूरी तरह बदल चुके हैं, और गोद में जाकर बैठ गए हैं। नीतीश कुमार का कोई सिद्धांत नही बचा रह गया है। वो  विकास के लिए क्या चाहते हैं? उनको खुद नहीं पता है। उन्होंने कहा कि इस खजौली विधानसभा धरती के जनता के वो ऋणी हैं। इस कार्यक्रम से पहले सर्वप्रथम उन्होंने स्कूल के प्रांगण में विद्यालय के संस्थापक व जमीन के दाता प्यारे लाल यादव एवं रामस्वरूप यादव की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर स्थानीय विधायक सीताराम यादव, बिस्फी विधायक डॉ० फैयाज अहमद, मधुबनी विधायक समीर महासेठ, झंझारपुर विधायक गुलाब यादव, पूर्व सांसद प्रत्याशी बद्री पूर्वे, बब्लू पूर्वे, विक्रांत पंजियार, पूर्व विधायक उमाकांत यादव, जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव, जयनगर प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार, वरिष्ठ युवा राजद नेता प्रदीप प्रभाकर, कांग्रेस नेता सुजीत यादव सहित दर्जनों पार्टी के नेता एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग तेजस्वी यादव को सुनने आये हुए थे।

कोई टिप्पणी नहीं: