ट्रंप की यात्रा में भारत-अमेरिका के बीच होंगे 5 करार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020

ट्रंप की यात्रा में भारत-अमेरिका के बीच होंगे 5 करार

trump-india-visit-with-5-deal
नयी दिल्ली, 20 फरवरी, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान कम से कम पांच समझौतों पर हस्ताक्षर किये जाने की तैयारी हो रही है लेकिन यात्रा का मुख्य फोकस द्विपक्षीय समझौतों की बजाय अमेरिकी नेतृत्व के सामने भारत की सदियों पुराने सांस्कृतिक वैविध्य एवं वैभव के साथ लोकतंत्र की ताकत प्रदर्शित करने पर होगा जिससे दोनों देशों की वैश्विक रणनीतिक साझेदारी और सशक्त होगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने यहां नियमित ब्रीफिंग में बताया कि श्री ट्रंप की यात्रा बहुत संक्षिप्त लेकिन अति व्यस्त होगी। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के निमंत्रण पर श्री ट्रंप एवं उनकी पत्नी प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप 24 फरवरी को मध्याह्न से कुछ पहले अहमदाबाद पहुंचेंगे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ करीब 10 किलोमीटर तक रोड शो में शामिल लेंगे जिसमें भारत के हर प्रांत की सांस्कृतिक झांकियों को प्रदर्शित करने के लिए 28 मंच बनाये जा रहे हैं। इसके लिए हवाई अड्डे से साबरमती आश्रम तक मार्ग को सजाया जा रहा है। सड़क के दोनों ओर लाखों लोग विश्व के सबसे पुराने लोकतंत्र के नेता का स्वागत करेंगे। इसके बाद वह मोटेरा में नवनिर्मित विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में एक विशाल जन अभिनंदन कार्यक्रम ‘नमस्ते ट्रंप’ में शिरकत करेंगे जिसका आयोजन डोनाल्ड ट्रंप नागरिक अभिनंदन समिति करेगी। श्री कुमार के अनुसार ट्रंप दंपति अपराह्न साढ़े तीन बजे अहमदाबाद से रवाना होकर साढ़े चार बजे आगरा पहुंचेंगे। वहां वह ताज महल का भ्रमण करेंगे। शाम साढ़े छह बजे आगरा से चल कर करीब साढ़े सात बजे वह दिल्ली पहुंचेंगे। अगले दिन 25 फरवरी को श्री ट्रंप नयी दिल्ली में होंगे जहां राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। वह तीनों सेनाओं की संयुक्त टुकड़ी की सलामी गारद का निरीक्षण करेंगे और सलामी लेंगे। वह फिर राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। इसके बाद हैदराबाद हाउस में श्री मोदी के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की द्विपक्षीय शिखर वार्ता होगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: