अंडर 19 वर्ल्डकप में पाकिस्तान टीम ने भारत को पांच बार हराया है.अब तक भारत ने पाकिस्तान को चार बार हराया है.यह नौ बार की भिड़ंत का आकड़ा है.कल भारत और पाकिस्तान की टीमें 10वीं बार आमने-सामने होंगी. कल मंगलवार को सेमीफाइनल है.दोनों टीमें तीसरी बार सेमीफाइनल में भिड़ेंगी, एक बार भारत और एक बार पाकिस्तान जीता.तीसरी बार सेमीफाइनल भारत के लिए जरूर ही मंगलकारी सिद्ध होगी. समस्त भारतवासी की दुआ भारत के साथ है.वार अंडर 19 वर्ल्डकप (U19 World Cup)की बात करें तो भारत और पाकिस्तान की टीमें कल 10वीं बार आमने-सामने होंगी. इसमें पाकिस्तान का पलड़ा भारी है. पाकिस्तान टीम ने अंडर19 वर्ल्डकप में अब तक पांच बार भारत को हराया है. भारतीय टीम इस मामले में बहुत पीछे नहीं है, उसे चार बार टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ जीत मिली है. कल के मुकाबले में भारतीय टीम यदि जीती तो दोनों टीमों के बीच मुकाबलों का स्कोर 5-5 से बराकर हो जाएगा. भारतीय टीम के पक्ष में जो बात जाती है, वह यह कि पिछले तीन मैचों में भारतीय टीम ने पाकिस्तान पर श्रेष्ठता हासिल करते हुए उसे पटखनी दी है. भारत ने 2012 के अंडर 19 वर्ल्डकप में पाकिस्तान को एक विकेट से, 2014 के अंडर 19 वर्ल्डकप में पाकिस्तान को 40 रन से और 2018 के अंडर-19 वर्ल्डकप में पाकिस्तान को 203 रनों की करारी हार दी थी. 2018 के वर्ल्डकप में पृथ्वी शॉ भारतीय टीम के कप्तान थे और बाद में भारतीय टीम ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्डकप चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था.
दोनों टीमों के बीच अंडर-19 वर्ल्डकप में अब तक हुए मैचों का विवरण इस प्रकार है...
अंडर19 वर्ल्डकप 1988: पाकिस्तान ने 68 रनों से जीत हासिल की थी.
अंडर19 वर्ल्डकप 1998: भारत ने 5 विकेट से जीत हासिल की
अंडर19 वर्ल्डकप 2002:पाकिस्तान ने 2 विकेट से जीत हासिल की
अंडर19 वर्ल्डकप 2004 : पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीत हासिल की
अंडर19 वर्ल्डकप 2006: पाकिस्तान ने 38 रन से जीत हासिल की
अंडर19 वर्ल्डकप 2010:पाकिस्तान ने दो विकेट से जीत हासिल की
अंडर19 वर्ल्डकप 2012 : भारत ने एक विकेट से जीत हासिल की
अंडर19 वर्ल्डकप 2014: भारत ने 40 रन से जीत हासिल की
अंडर19 वर्ल्डकप 2018 : भारत ने 203 रनों से जीत हासिल की.
पहले सेमीफाइनल में मंगलवार को भारत का मुकाबला पाकिस्तान : अंडर-19 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में मंगलवार को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। दोनों टीमें लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी। पिछली बार 2018 में भारत ने पाकिस्तान को 203 रन से हराया था। दोनों टीमों के बीच हुए अब तक 8 मुकाबलों में भारत और पाकिस्तान ने 4-4 मैच जीते। टीम इंडिया उसके खिलाफ 8 साल से नहीं हारी। उसे पिछली हार 2010 में मिली थी। तब पाकिस्तान क्वार्टरफाइनल में 2 विकेट से जीता था।टीम इंडिया अगर सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हरा देती है तो वह 7वीं बार फाइनल में पहुंचने में सफल हो जाएगी। वह पहली बार साल 2000 में फाइनल में पहुंचा था। तब चैम्पियन बना था। इसके बाद 2006 में उपविजेता, 2008 में विजेता, 2012 में विजेता, 2016 में उपविजेता और 2018 में विजेता बना था। दूसरी ओर, पाकिस्तान की टीम 5 बार फाइनल में पहुंची। वह 2004 और 2006 मे चैम्पियन बना था। 1988, 2010 और 2014 में उपविजेता बना था।
इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों का सफर : भारत ने इस टूर्नामेंट में सबसे पहले श्रीलंका को हराया। इसके बाद जापान और न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की। क्वार्टरफाइनल में उसने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी। दूसरी ओर, पाकिस्तान ने पहले मैच में स्कॉटलैंड को हराया। इसके बाद जिम्बाब्वे को शिकस्त दी। बांग्लादेश के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। पाकिस्तान ने क्वार्टरफाइनल में अफगानिस्तान को शिकस्त दी।
पाकिस्तान के कप्तान ने कहा- यह एक हाई प्रेशर मैच है : पाकिस्तान के कप्तान रोहैल नजीर का मानना है कि भारत-पाकिस्तान के बीच का मैच हाई-प्रेशर होता है। इस दौरान आपकी टीम के खिलाड़ियों की क्षमता सामने आती है। इन मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाला रातों-रात स्टार खिलाड़ी बन जाता है। वहीं, ओपनर मोहम्मद हुरैराने कहा, ‘‘यह एक हाई-प्रेशर मैच है। दुनिया भर में इसकी चर्चा होती है। हम अपना नेचुरल गेम खेलेंगे। उम्मीद है कि टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी।’’
भारतीयों में यशस्वी सबसे सफल और रवि सबसे सफल गेंदबाज : भारत के लिए इस टूर्नामेंट में यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 207 रन बनाए। 4 मैच में उनका औसत 103.50 है। इस दौरान 3 अर्धशतक लगाए। गेंदबाजी में रवि बिश्नोई सबसे सफल रहे। उन्होंने 4 मैच 11 विकेट लिए। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद हारिस सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उन्होंने 4 मैच में 110 रन बनाए। गेंदबाजी में अब्बास अफरीदी ने 4 मैच में सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए।
भारत vs पाकिस्तान हेड-टू-हेड : दोनों देशों के बीच अब तक कुल 23 मैच खेले गए हैं। भारत ने 14 और पाकिस्तान ने 8 बार जीत हासिल की। एक मैच टाई हुआ था। एशिया कप (सितंबर 2019) में दोनों टीमों का आखिरी मुकाबला हुआ था। भारत ने 50 ओवर में 305 रन बनाए थे। इसमें तिलक वर्मा का शतक शामिल था। जवाब में पाकिस्तान टीम 245 रन पर ऑल आउट हो गई थी। बाएं हाथ के स्पिनर अथर्व ने तीन विकेट लिए थे।
पिच और मौसम रिपोर्ट: मैच पोश्चफेस्ट्रूम के हरे-भरे मैदान पर खेला जाएगा। इस दौरान मौसम साफ रहने की संभावना है। विकेट पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती रही है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें