जमशेदपुर : आंध्र भक्त श्री राम मंदिर बिष्टुपुर पहुंचे उपराष्ट्रपति, भव्य स्वागत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 17 फ़रवरी 2020

जमशेदपुर : आंध्र भक्त श्री राम मंदिर बिष्टुपुर पहुंचे उपराष्ट्रपति, भव्य स्वागत



जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) आज आंध्र भक्त श्री राम मंदिर बिष्टुपुर में उप राष्ट्रपति महामहिम श्री वेंकैया नायडू एवं राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया महामहिम के आगमन के साथ ही उनके चरण को धोने की व्यवस्था की गई थी लेकिन उन्होंने स्वयं अपने हाथ से पानी निकालकर पैर धोकर वहां से भगवान के दर्शन के लिए मंदिर में आगे बढ़े इसके बाद उन्होंने सर्वप्रथम राम मंदिर में पूजा अर्चना की जहां पंडित  संतोष आचार्य ने उन्हें पूजा अर्चना कर उन्हें प्रसाद दिया इसके बाद महामहिम गणेश और हनुमान जी की मंदिर  का दर्शन करते हुए आगे बढ़े और बीच-बीच में जहां-जहां राम मंदिर कमेटी के सदस्य खड़े थे उनसे हाथ मिलाते हुए उनका परिचय प्राप्त करते हुए आगे बढ़ रहे थे इसके बाद में सभी से मुलाकात करते हुए धीरे-धीरे बालाजी मंदिर में पहुंचे और उनके प्रवेश करते ही घंटे की आवाज से पूरा राम मंदिर गुंजायमान हो गया इसके बाद पुरोहित कोंडमाचारूलु ने पूरे दक्षिण भारतीय विधि विधान से विष्णु के अवतार बालाजी का पूजा अर्चना की और उसके बाद महामहिम उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू को कंडुवा ओढाकर सम्मान दिया और महिला स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती निशा बानी ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को कंडुवा ओढ़ाकर  उन्हें सम्मान दिया और इसके उपरांत आचार्य कोंडमाचारुलु ने माननीय उपराष्ट्रपति राज्यपाल महोदया को प्रसाद दिया और इसके बाद बालाजी की दोनों पत्नियों भूदेवी, और गोदा देवी की मंदिरों में भी दर्शन किए और वहां से निकलते हुए वह मंदिर प्रांगण में ही अलग-अलग जगह पर उपस्थित मंदिर कमेटी के सदस्यों से हाथ मिलाकर अभिवादन स्वीकार कर रहे थे आगे बढ़ते हुये प्रणाम करते हुए उनका स्वागत कर रहे थे और अपना परिचय बता रहे थे इसके बाद नवग्रह जो मंदिर है वहां महामहिम पहुंचे और उसको दूर से ही प्रणाम कर नौ ग्रहों का आशीर्वाद प्राप्त किया पूजा अर्चना की और उसके बाद वह वहां से आकर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठकर ग्रुप फोटो लिया और उसके उपरांत वहां से इसी क्रम में महामहिम ने जो आचार्य थे उन्हें भी इशारा करके बुलाया तो वह भी आकर के उनके साथ फोटो खिंचाया,  वही महामहिम को महासचिव दुर्गा प्रसाद ने मोमेंटो देकर के सम्मानित किया और राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को उपाध्यक्ष जम्मी भास्कर ने मोमेंटो प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया महामहिम आगे बढ़ रहे थे, तब उपाध्यक्ष जम्मी भास्कर ने बताया कि इस पीपल के विशाल पेड़ को हमारे पूर्व राष्ट्रपति श्री वी वी गिरि जी ने ही पौधारोपण किया था जो आज एक विशाल वृक्ष का रूप ले चुका है जिसे उन्होंने गौर से निहारा और उसके बाद वहां खड़े सदस्यों से उन्होंने मुलाकात की जो दक्षिण भारतीय जमशेदपुर स्थित संस्थाओं के सदस्यों से मुलाकात की और जानना चाहा कि वह यहां क्या करते हैं  कुछ सदस्यों ने कहा कि टाटा स्टील में काम करते हैं कुछ ने कहा टाटा मोटर में काम करते है,कुछ ने कहा व्यवसाय करते हैं सभी ने अपने-अपने परिचय उन्हें छोटे छोटे शब्दों में कम समय में दिया इसके बाद आँवले के पौधा को रोपण करने के लिए आगे बढ़े ,आँवले के पौधे को लगाया और उन्होंने मंदिर में भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की उन्होंने साथ चल रहे उपाध्यक्ष जम्मी भास्कर से उन्होंने जानना चाहा कि यहां दक्षिण  भारतीय  लोग दर्शन करने आते हैं या नहीं उन्हें बताया गया इस राम मंदिर के प्रति जमशेदपुर और झारखंड के लोगों की एक पुरानी अटूट आस्था है और हजारों लोग इस मंदिर में पूजा अर्चना करने आते हैं और भगवान के चरणों में अपने आप को समर्पित करते हैं अपनी मनोकामनाये पूरी करते है।इसके बाद महामहिम ने दक्षिण भारतीय लोगों  के साथ एक ग्रुप फोटो कराया और इस ऐतिहासिक पल को पाकर तेलुगु भाषी  सदस्य काफी खुश हुए और महामहिम उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने जमशेदपुर सहित राम मंदिर के ऐतिहासिक महत्व पर प्रसन्नता जतायी एवं शुभकामनाएं प्रदान की और मंदिर को प्रणाम करते हुए सभी से उन्होंने वहां से विदा ली इस अवसर पर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला एसडीओ चंदन कुमार मंदिर अध्यक्ष गोपाल कृष्णा महासचिव श्री दुर्गा प्रसाद उपाध्यक्ष श्री जम्मी भास्कर उपाध्यक्ष राम नारा उपाध्यक्ष श्रीनिवास राव सचिव प्रभाकर राव बाला श्रीनिवास राव रवि शेखर सूर्या मजी रवि सत्या राव गुरुनाथ राव चिन्ना राव वेणु राव उदय भास्कर सहित कई गणमान्य लोग इस ऐतिहासिक अवसर पर मंदिर प्रांगण में उपलब्ध उपलब्ध थे उपाध्यक्ष जमी भास्कर ने कहा कि उप राष्ट्रपति महामहिम श्री बन काली जी का आगमन मंदिर के लिए ऐतिहासिक है और इस पल को राम मंदिर कमेटी कभी नहीं भूल सकती और उनके आगमन पर सभी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: