श्रीहरि वृद्धाश्रम: जीवन के साथ भी, जीवन के बाद भी, साथ निभाने को दृढ़ संकल्पित
आश्रम में निराश्रित दिवंगत वृद्ध का त्रयोदशा कर्म, पिण्डदान, देवयज्ञ सम्पन्न
विदिषा 3 फरवरी 2020/ जिला मुख्यालय स्थित श्रीहरि वृद्धाश्रम में सितंबर 2019 में निराश्रित, निर्धन रूप से आए 90 वर्षीय वृद्ध कुंदनलाल अहिरवार लंबी बीमारी के चलते 22 जनवरी 2020 को अपनो को पुकारते-पुकारते, इस दुनियां से गुजर गए, पर आज तक उनका कोई परिजन उनकी खबर लेने नही आया। प्रारंभ से ही वृद्धाश्रम में पलंग पर उनकी पूरी लौकिक सेवा की गई। वृद्धाश्रम संचालक श्रीमती इंदिरा शर्मा, वेद प्रकाश शर्मा सहित पूरी टीम निरंतर 24 घण्टे उनकी लौकिक सेवा में लगी रही। कुंदनलाल की इच्छानुरूप 22 जनवरी को विदिशा मेडिकल कॉलेज में देहदान हुआ था। आज तेरहवीं के दिन उनकी अलौकिक सेवा भी की गई, जिसमें श्रीहरि वृद्धाश्रम में उनका ,वैदिक-शास्त्रोक्त पद्धति से गायत्री परिवार के आचार्य आर.आर.पवार, श्रीमती शशि श्रीवास्तव के आचार्यत्व में त्रयोदशी कर्म, पिण्डदान, देव यज्ञ आदि संस्था समन्वयक वेद प्रकाश शर्मा ने सम्पन्न किया । इस अवसर पर आश्रम के उपाध्यक्ष विष्णु नामदेव सहित सभी बुजुर्गो जनो ने देवयज्ञ में सहभागिता करते हुए स्व. कुन्दनलाल अहिरवार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
एसएडीओ निलंबित
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने शासकीय कार्यो में लापरवाही बरतने पर बासौदा के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (एसएडीओ) श्री अशोक कौरव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है। निलंबन अवधि में श्री कौरव का मुख्यालय अनुविभागीय कृषि अधिकारी उप संभाग सिरोंज कार्यालय नियत किया गया है। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगीं।
टीएल बैठक में सीएम हेल्पलाइन के लंबित आवेदनों की गहन समीक्षा
सीएम हेल्पलाइन में लंबित आवेदनों में से चिन्हित किए गए सात आवेदकों को आज टीएल बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए थे जिसमें चार आवेदकगण उपस्थित हुए है। इन सभी से कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने स्वंय संवाद स्थापित कर आवेदकों से शिकायत दर्ज कराने एवं निराकरण की जानकारियां प्राप्त की।
कार्यवाही के निर्देश
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्र्रम सिंह ने विदिशा के वार्ड 32 सुभाषनगर गली क्रमांक-तीन के आवेदक महेश कुमार के द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत तदानुसार समय पर प्राकृतिक प्रकोप की राहत राशि प्राप्त नही होने को अतिगंभीरता से लेते हुए क्षेत्र के पटवारी बालाराम अहिरवार से पांच हजार रूपए की राशि वसूल कर आवेदनकर्ता को उपलब्ध कराने तथा पटवारी की तीन वेतनवृद्वियां असंचयी प्रभाव से रोकने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री सिंह ने आवेदक संजीव जैन को मौके पर नामांतरण की प्रति दिलवाई है। स्वर्णकार कालोनी के आवेदक डॉ संजीव जैन के प्लाट का नामांतरण समय सीमा में विदिशा नगरपालिका के द्वारा नही करने तथा नगरपालिका एप का उल्लंघन करना पाया जाने पर विदिशा निकाय के राजस्व उप निरीक्षक श्री हरीश सोनी को निलंबित करने के निर्देश दिए है। होशंगाबाद की आवेदिका रतना दयाल अस्वस्थ होने के कारण उपस्थित नही हो सकी उक्त प्रकरण में स्वास्थ्य विभाग के स्थापना शाखा के लिपिक के खिलाफ अनिवार्य सेवानिवृत्ति की कार्यवाही सम्पादित करने के निर्देश गठित को दिए है। उपरोक्त कार्यवाही प्रक्रिया क्रियान्वयन हेतु जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ को अधिकृत किया गया है। ग्राम वर्धा के आवेदक वीरेन्द्र सिंह धाकड़ का पैतृक आवास भूमि के संबंध में शमशाबाद एसडीएम को आदेश पारित करने के निर्देश दिए गए है इसके पश्चात् वन विभाग चाहे तो भूमि के संबंध में अपील दर्ज करा सकता है। लटेरी के आवेदक सत्येन्द्र कुमार धाकड़ के द्वारा आयुष विभाग से संबंधित आवेदन पर विभाग के अधिकारी को कार्यवाही करने के एवं जिला कोषालय अधिकारी को आवेदन निराकरण के उपरांत वेतन आहरण करने के निर्देश दिए गए है। लोक शिक्षण विभाग से संबंधित माया बाई के आवेदन प्रकरण में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि आवेदिका का एडमिशन कराया जा चुका है वही सुंदरम बिसेन के आवेदन के संबंध में बताया गया कि नियुक्ति प्रक्रिया के संबंध में अभी कोई कार्यवाही आयोजित नही की गई है। कलेक्टर श्री सिंह ने टीएल बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि आम आदमी का काम समय पर हो तभी हमें शासकीय नौकरी करने का अधिकार है। जो नियम प्रक्रिया है उसी दायरा एवं समय सीमा में रहकर हम आवेदकों के आवेदनों का निराकरण कर शासन की मंशा के अनुरूप कार्यो का सम्पादन करें। कलेक्टर श्री सिंह ने संभागायुक्त द्वारा आहूत समीक्षा बैठक की एजेण्डा बिन्दुओं, वन अधिकार अधिनियम के तहत प्रदाय किए जाने वाले पट्टो के संबंध में अनुविभागवार सम्पादित की गई कार्यवाही की समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने जिन बैठकों का पालन प्रतिवेदन तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है उनमें एपीसी, जिला योजना समिति, विद्युत सलाहकार समिति, सीएम एवं सीएस की व्हीसी, कमिश्नर इत्यादि शामिल है। कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई उक्त बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह, समस्त एसडीएम एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
मॉडल गौशाला
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने समस्त एसडीएम एवं जनपदों के सीईओ को निर्देश दिए है कि प्रत्येक विकासखण्ड में कम से कम एक-एक मॉडल गौशाला के मापदण्डों का अनुपालन किया जाए। उन्होंने मॉडल गौशाला के कंसेप्ट की निर्धारित प्रक्रिया के संबंध में भी जानकारी दी गई। इस दौरान बताया गया कि नटेरन विकासखण्ड एवं विदिशा विकासखण्ड में क्रमशः दो-दो तथा सिरोंज एवं कुरवाई में एक-एक गौशाला का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधितो से अपेक्षा व्यक्त की कि गौशाला संचालन के कार्यक्षेत्र में विदिशा जिला प्रदेश में लीड करें।
एक प्रकरण में आर्थिक मदद जारी
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने हिट एण्ड रन के एक प्रकरण में आर्थिक मदद का आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश में उल्लेख है कि ग्राम व तहसील ग्यारसपुर के नरेन्द्र सिंह रघुवंशी की औलिंजा व मानोरा के बीच झिरना नाला के पास सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर मृतक के पिता व आवेदक श्री कमल सिंह को 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता तोषण अधिनियम के तहत जारी कर दी है।
जनसम्पर्क संचालनालय में भी जमा होंगे पुर्नरीक्षण फार्म
जनसम्पर्क की विज्ञापन सूची में शामिल दैनिक समाचार पत्रों के वार्षिक पुर्नरीक्षण की जानकारी जनसम्पर्क संचालनालय भोपाल में भी जमा कराने के निर्देश प्रमुख सचिव जनसम्पर्क श्री संजय कुमार शुक्ला ने विभागीय अधिकारियों को दिए है। प्रकाशक इस संबंध में किसी भी प्रकार की कठिनाई के लिए संचालक जनसम्पर्क से प्रत्यक्ष में चर्चा कर सकें, ऐसी व्यवस्था किए जाने के निर्देश भी दिए गए है। मध्यप्रदेश शासन, जनसम्पर्क विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार प्रकाशक अब समाचार पत्र के वार्षिक पुर्नरीक्षण से संबंधित जानकारी अपनी सुविधा अनुसार संभागीय, जिला जनसम्पर्क कार्यालय अथवा जनसम्पर्क संचालनालय में भी जमा कर सकेंगे।
विश्व कैंसर दिवस आज जानो, पहचानो, हिम्मत ना हारो
विश्व कैंसर दिवस चार फरवरी को श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय परिसर विदिशा में प्रातः 11 बजे से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केसी अहिरवार ने बताया कि उक्त शिविर में कैंसर रोग, हृदय रोग, मधुमेह एवं अन्य असंचारी रोगो की जांच उपचार एवं परामर्श निःशुल्क किया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच व उपचार की सुविधा मुहैया कराई गई है यदि किसी मरीज का पूर्व में किसी भी प्रकार का इलाज चल रहा है तो उन सभी से अपनी जांच रिपोर्ट एवं दवाईयों की पर्ची साथ लाने का आग्रह किया गया है।
सैनिक सम्मेलन-किट परेड़ का आयोजन
होमगार्ड कार्यालय में डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेट के द्वारा गत दिवस वार्षिक कार्यालयीन निरीक्षण बिन्दु के तहत सैनिकों का सम्मेलन और किट परेड का आयोजन किया गया था। उन्होंने होमगार्ड सैनिकों को स्वास्थ्यवर्धक बने रहने, टर्नआउट अच्छा रखने की हिदायत दी। डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेट श्री संतोष कुमार जाट के द्वारा सैनिक सम्मेलन में होमगार्ड सैनिकों की शासकीय समस्याओं से अवगत होने के उपरांत निराकरण की पहल करने का आश्वासन उनके द्वारा दिया गया है। इस अवसर पर कंपनी कमाण्डर, प्लाटून कमाण्डर, एएसआई एवं कार्यालयीन स्टाफ तथा होमगार्ड सैनिक मौजूद थे।
सुधारात्मक कार्य से प्रशिक्षित हुए
नीति आयोग द्वारा विदिशा को आकांक्षी जिले की श्रेणी में शामिल किया गया है। नीति आयोग के मापदण्डो के अनुरूप क्रियानिव्त गतिविधियों एवं उनके सुधारात्मक कार्य हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण आज कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित किया गया था। विकासपीडिया, सीडेक हैदराबाद के दीपक रतनानी के द्वारा प्रशिक्षित किया गया है। विकासपीडिया एक बहुभाषी वन स्टाफ नॉलेज पोर्टल है जिसमें सामाजिक विकास के साथ-साथ कृषि स्वास्थ्य, शिक्षा, ऊर्जा, ई शासन की जानकारियां सुगमता से उपलब्ध है साथ ही हिन्दी भाषा के अलावा अन्य क्षेत्रीय भाषा में विकासपीडिया पर जानकारियां, प्रश्नोत्तर दर्ज कर उनके संबंध में जानकारी सुगमता से प्राप्त की जा सकती है। नीति आयोग के मापदण्ड अनुरूप कृषि स्वास्थ्य, शिक्षा संबंधी जानकारी के लिए उक्त पोर्टल का उपयोग किया जा सकता है। उक्त प्रशिक्षण में 18 विभागों के अलावा सर्पोट पार्टनर अर्थात एनजीओ मौजूद थे।
समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसान भाई अपना पंजीयन ‘एमपी किसान एप’ से भी कर सकते हैं
समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु जिले में किसानों के पंजीयन का कार्य जारी है। किसान भाई 28 फरवरी तक अवकाश को छोड़कर अपना पंजीयन करा सकते हैं। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि गेहूं समर्थन मूल्य पर 1925 रुपये प्रति क्विंटल खरीदा जायेगा। उन्होंने बताया कि किसान भाई अपना पंजीयन खरीदी केन्द्र के साथ-साथ एमपी किसान एप, ई-उपार्जन मोबाइल एप, ई-उपार्जन पोर्टल पर भी करा सकते हैं।
नॉन पेईंग बिजली उपभोक्ताओं के परिसर में लगेंगे प्री पेड मीटर
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा शहरी एवं अर्द्धशहरी बकायादार उपभोक्ताओं (नॉन पेईंग कन्ज्यूमर) को चिन्हित कर उनके परिसर में प्री पेड मीटर लगाया जाएगा। पहले चरण में गैर घरेलू श्रेणी के आटा चक्की, व्यवसायिक दुकानें, प्राइवेट कार्यालय और बड़े घरेलू बकायादार उपभोक्ताओं को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया गया है। एक अप्रैल के बाद ऐसे उपभोक्ताओं के परिसरों में प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे। उपभोक्ताओं को इस सुविधा के लिये प्रीपेड मोबाइल एवं डीटीएच आदि के अनुसार अग्रिम भुगतान कर बिजली का प्रीपेड वाउचर लेना होगा। जैसे ही वाउचर खत्म होने वाला होगा, उसके एक-दो दिन पहले उपभोक्ता को एसएमएस तथा अन्य साधनों से सूचना दे दी जाएगी। इस प्रकार की व्यवस्था से जहाँ एक ओर बिजली कंपनी को सही समय पर राजस्व मिल सकेगा, वहीं दूसरी ओर उपभोक्ताओं को घर बैठे ही बिजली बिल का रिचार्ज वाउचर क्रय करने के लिए न तो बिजली दफ्तर जाना होगा और ना ही भुगतान के लिए लम्बी लाईनों में लगना होगा। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे बकाया राशि का तुरंत भुगतान करें तथा लगातार डिफाल्टर नहीं बनें।
आंगनवाड़ी के माध्यम से दी जा रही सेवाओ के संबंध में शिकायत एवं सुझाव हेतु व्हाट्स एप नम्बर जारी
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश मे स्वीकृत आंगनवाड़ीध्मिनी आंगनवाड़ी केन्द्रो के संचालन एवं प्रदाय सेवाओ के विषय मे जन आधारित शिकायत के निवारण हेतु व्हाट्सएप नम्बर पर शिकायत प्रकोष्ठ का संचालन प्रारंभ किया गया हैं। व्हाट्सएप नम्बर 8305101188 पर आम आदमी अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है, जिसका निराकरण ब्लॉक स्तर पर परियोजना अधिकारी द्वारा, जिला स्तर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा, संभाग स्तर पर संभागीय संयुक्त संचालक संभाग एवं राज्य स्तर पर संचालनालय भोपाल द्वारा निर्धारित समय सीमा मे किया जायेगा। क्रमांक 28
सभी नियोजको को रजिस्ट्रीकरण का नवीनीकरण कराना होगा
मध्य प्रदेश श्रम विभाग द्वारा मध्य प्रदेश दुकान एवं स्थापना अधिनियम-1958 के नियम 4 एवं 5 के स्थान पर नये नियम प्रतिस्थापित किये गये हैं। प्रतिस्थापित नियमों के अनुसार धारा-6 की उपधारा-3 के अधीन प्रदान किया गया रजिस्ट्रीकरण प्रमाण-पत्र नियोक्ता द्वारा यथा अधिसूचित बंद किये जाने की तारीख तक विधिमान्य रहेगा । धारा-6 की उपधारा-2 के अधीन जारी प्रमाण-पत्र स्थापनाओं के उस वर्ग के लिए विनिर्दिष्ट फीस भुगतान पर जारी किया जा सकेगा। श्रम आयुक्त ने बताया कि रजिस्ट्रीकरण प्रमाण-पत्र का नवीनीकरण आवश्यक है। तीन कर्मचारी वाली स्थापना की 200 रुपये तथा 3 से अधिक कर्मचारी वाली संस्थाओं की नवीनीकरण की फीस 250 रुपये निर्धारित की गई है। सभी नियोजक जिन्होंने 15 फरवरी 2014 के पूर्व रजिस्ट्रीकरण प्राप्त कर लिये हैं संशोधन के पश्चात अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रीकरण का नवीनीकरण करवायेंगे। उक्त आशय की अधिसूचना 8 मार्च 2019 को जारी की जा चुकी है। क्रमांक 29
नवोदय विद्यालय में अभ्यर्थी कक्षा 9 वीं हेतु प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र आनलाईन उपलब्ध
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 वीं हेतु प्रवेश परीक्षा 2020.21 का आयोजन 8 फरवरी को प्रातरू 10 बजे किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा के आवेदन ऑनलाईन भरे गए थे। परीक्षा के प्रवेश पत्र अभ्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर एवं जन्मतिथि से नवोदय विद्यालय समिति के पोर्टल nvsadmissionclassnine.in अथवा समिति की बेबसाईट navodaya.gov.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र पर प्राचार्य के हस्ताक्षर आवश्यक नहीं है। परीक्षार्थियों से कहा गया है कि वे परीक्षा दिनांक को अभ्यर्थी अपने साथ प्रवेश पत्र अवश्य लेकर आएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें