प्रभारी मंत्री ने नव वरवधु को शुभार्शीवाद दिया
कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव आज विदिशा विकासखण्ड के ग्राम बिलोरी में आयोजित गरीब युवतियों के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए। पहाड़ पर स्थित मां गौरिया मंदिर प्रागंण में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में छह जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। इन सभी जोड़ो के प्रभारी मंत्री श्री यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने शुभाशीर्वाद देते हुए उपहार प्रदाय किए। प्रभारी मंत्री श्री यादव ने सभी नव वरवधु का वैवाहिक सदैव आनंदमय व्यतीत हो कि शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने जितेन्द्र यादव के द्वारा गरीब युवतियों के वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन करने पर साधुवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव, जिला योजना समिति के सदस्य श्री निशंक जैन, डॉ मेहताब सिंह, श्री रंधीर सिंह ठाकुर, श्री अंशुल शर्मा, श्री मनोज कपूर, श्री रविन्द्र मिश्रा, श्री राकेश कटारे, श्री अनुज लोधी के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक तथा एसडीएम समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
श्री राम लीला मेला समापन पर यातायात व्यवस्था हेतु निर्देश
श्री रामलीला मेला का समापन कार्यक्रम छह फरवरी को रावण दहन में श्रद्वालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सांय पांच बजे से कार्यक्रम के समापन तक यातायात व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए है। आमजनों से जारी निर्देशो का पालन करने की अपील यातायात थाना प्रभारी के द्वारा की गई है।
डायवर्ट
यातायात थाना प्रभारी ने बताया कि छह फरवरी की शाम पांच बजे से जिन मार्गो को डायवर्ट किया गया है उनमें मुख्य बाजार में बडा बाजार से रामलीला की ओर आने वाले तीन पहिया एवं चार पहिया वाहन रामलीला तिराहे से बासौदा रोड़ पर भारी, मध्यम एवं हल्के चार पहिया वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। अशोक नगर से भोपाल की ओर जाने वाले वाहन ढोलखेडी से खामखेडा बैरसिया होकर भोपाल रोड़ पर डायवर्ट रहेंगे। इसी प्रकार विदिशा से बासौदा, अशोकनगर जाने वाले वाहन कार्यक्रम उपरांत उक्त मार्ग से रवाना हो सकेंगे। अशोकनगर से विदिशा आने वाले चार पहिया वाहन मीणा धर्मशाला से महलघाट होकर विवेकानंद चौराहा आएंगे।
पार्किंग
रामलीला मेला के समापन दिवस छह फरवरी की सायं पांच बजे से पार्किंग हेतु चिन्हित किए गए स्थलों के संबंध में यातायात थाना प्रभारी ने बताया कि चार पहिया वाहन पशु बाजार, जतरापुरा मोढ के सामने एवं दो पहिया वाहन रामलीला तिराहा गेट के अन्दर दायिने ओर पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। वाहन स्वामित्वों से आग्रह किया गया है कि नियत स्थल पर अपने वाहन पार्किंग कर यातायात व्यवस्था के संचालन में सहयोगप्रद करें।
विकास कार्यो का जायजा
जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल ने ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से क्रियान्वित विकास कार्यो की समीक्षा आज जिला पंचायत के सभागार कक्ष में की। उनके द्वारा सातो जनपदों में विभिन्न योजनाओं के तहत क्रियान्वित विकास कार्यो एवं योजनाओं की अद्यतन प्रगति का जायजा लिया गया। जिपं सीईओ श्री अग्रवाल ने निर्देश दिए कि प्रत्येक जनपद में एक-एक क्लस्टर में जल संरक्षण के उद्वेश्य से एक-एक नवीन तालाब हेतु जगह चिन्हित कर कार्यवाही सम्पादित की जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक आंगनबाडी शासकीय भवनों में संचालित हो इस हेतु रिक्त शासकीय भवन शीघ्र आवंटन करने की कार्यवाही कर आंगनबाडी केन्द्रों को शिफ्ट कराएं। उन्होंने अधूरे निर्माण कार्यो को तीव्रगति से पूर्ण कराने पर बल देते हुए कहा कि मनरेगा योजना के अंतर्गत क्रियान्वित निर्माण कार्यो में योजना के मापदण्डों का अक्षरशः पालन किया जाए। जिपं सीईओ श्री अग्रवाल ने इस दौरान गौ-शाला निर्माण, प्रधानमंत्री आवास एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत सम्पादित किए जा रहे कार्यो की भी अद्यतन जानकारियां जनपदवार प्राप्त की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग में सर्वाधिक सीएम हेल्पलाइन की शिकायते लंबित है इस और विशेष ध्यान देकर संतुष्टिपूर्वक निराकरण की कारगर पहल करने के निर्देश उन्होंने दिए है। जिपं सीईओ श्री अग्रवाल ने विभागीय अमले को हिदायत देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का सघन भ्रमण कर स्थानीय रहवासियों की मूलभूत समस्याओं से भी अवगत होकर निराकरण की पहल करें। उन्होंने ग्रामसभाओं के माध्यम से पारित ठहराव प्रस्तावों के संबंध में भी जानकारियां प्राप्त की। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई उक्त बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दयाशंकर सिंह के अलावा परियोजना अधिकारी एवं जनपदों के सहायक यंत्री, उपयंत्री, ब्लाक समन्वयक तथा एपीओ मौजूद थे।
17 फरवरी से चलेगा सक्रिय टीबी रोगी खोज अभियान
प्रदेश में 17 फरवरी से 3 मार्च तक सक्रिय टीबी रोगी खोज अभियान संचालित किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि छूटे हुए टीबी रोगियों की पहचान के लिए गांव के पंच एवं सरपंचों का सहयोग लिया जाएगा। टीबी के मरीज जो 6 वर्ष से छोटे है ऐसे बच्चों की जांच की व्यवस्था सिविल अस्पताल तथा जिला चिकित्सालय में शिशु रोग विषेषज्ञ द्वारा की जाएगी। एनजीओ की सहायता भी सक्रिय टीबी खोज अभियान में ली जाएगी जिससे खोज को एक जन अभियान बनाया जा सकें।
शासकीय पत्राचार में बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं का लोगो का उपयोग करने के निर्देश
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने राष्ट्रीय टॉस्क फोर्स समिति की बैठक में निर्देश दिए है कि जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों के लेटर पेड एवं अन्य पत्राचार दस्तावेंजो पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं लोगो एवं टेग लाइन का अनिवार्यतः उपयोग किया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें