विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 07 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 07 फ़रवरी

नेशनल लोक अदालत का आयोजन आज, 21 खण्ड पीठो का गठन, 9939 प्रकरण समझौता हेतु चिन्हांकन

vidisha news
नेशनल लोक अदालत का आयोजन आठ फरवरी को जिला एवं तहसील स्तर के न्यायालयों पर एक साथ  किया गया है। जिले में कुल 21 खण्ड पीठो का गठन किया गया है। इन खण्ड पीठो में कुल 9939 प्रकरण समझौता, निराकरण हेतु रखे जाएंगे। जिला न्यायाधीश श्री श्यामाचरण उपाध्याय के द्वारा जिला न्यायालय परिसर में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रातः साढे दस बजे किया जाएगा कि जानकारी देते हुए अपर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री डीपीएस गौर ने बताया कि विदिशा न्यायालय में आठ, गंजबासौदा की छह, सिरोंज की तीन, कुरवाई की दो, लटेरी में दो खण्ड पीठ का गठन किया गया है। नेशनल लोक अदालत के माध्यम से निराकृत होने वाले प्रकरणों हेतु किया गया है। पीठासीन अधिकारी एवं सदस्य नामांकित किए गए है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला न्यायाधीश श्री गौर ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में जिले के न्यायिक न्यायालयो में लंबित प्रकरणों में से 182 फौजदारी, 166 चेक अनादर, 166 मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा, 131 विद्युत चोरी के तथा 130 वैवाहिक, 122 सिविल प्रकरण एवं 351 अन्य मामलों सहित कुल 1266  प्रकरण समझौता हेतु रेफर्ड चिन्हित किए गए है। नेशनल लोक अदालत में 7669 प्रीलिटिगेशन प्रकरण समझौता, निराकरण हेतु रखे जाएंगे।  जिसमें बैंक के ऋण वसूली से संबंधित 4187 प्रकरण, विद्युत बिल से संबंधित 2618 प्रकरण, जलकर संबंधी 460 प्रकरण तथा बीएसएनएल के 404 प्रकरण शामिल है। 

नेशनल लोक अदालत के अंतर्गत विद्युत प्रकरणों में दी जाने वाली छूट

राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया कि विद्युत अधिनियम की विभिन्न धाराएं क्रमशः 126, 135, 138 के अंतर्गत न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए आठ फरवरी को नेशनल लोक अदालत में लंबित प्रकरणों में निम्नदाब श्रेणी के समस्त घरेलू, समस्त कृषि पांच किलो वॉट भार तक के गैर घरेलू दस अश्व शक्ति भार तक के औद्योगिक उपभोक्ताओं को निम्न अनुसार छूट दी जाएगी। 

प्रीलिटिगेशन स्तर एक पर
कंपनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्व की राशि पर चालीस प्रतिशत एवं आंकलित राशि के भुगतान में चूक किए जाने पर निर्धारण आदेश जारी होने की तिथि से तीस दिवस की अवधि समाप्त होने के पश्चात् प्रत्येक छह माही चक्रवृद्वि दर अनुसार 16 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से लगने वाले ब्याज की राशि पर सौ प्रतिशत छूट दी जाएगी। 

प्रीलिटिगेशन स्तर दो पर
कंपनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 25 प्रतिशत एवं आंकलित राशि के भुगतान में चूक किए जाने पर निर्धारण आदेश जारी होने की तिथि से तीस दिवस की अवधि समाप्त होने के पश्चात् प्रत्येक छह माही चक्रवृद्वि दर अनुसार 16 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से लगने वाले ब्याज की राशि पर सौ प्रतिशत छूट दी जाएगी। नेशनल लोक अदालत के अंतर्गत नगरपालिका से संबंधित जलकर प्रकरणों में भी नियमानुसार छूट दी जाएगी। 

सम्माननिधि प्राप्तकर्ता किसानों को शत प्रतिशत केसीसी जारी होंगे

जिले के ऐेसे सभी किसान जिन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि प्रदाय की जा रही है उन सभी को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) जारी किए जाएंगे। इसके लिए बकायदा ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आज पूर्व उल्लेखित किसानों से आग्रह किया है कि ऐेसे किसानबंधु जो सम्माननिधि प्राप्त कर रहे है और अब तक उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड नही बनवाया है वे नजदीक की बैंक शाखा में पहुंचकर केसीसी जारी करने की प्रक्रिया को सम्पादित कराएं। कलेक्टर श्री सिंह ने लीड़ बैंक आफीसर श्री दिलीप सिरवानी को निर्देश दिए है कि सम्माननिधि पाने वाले किसानो को केसीसी जारी हो इसके लिए आवश्यक कार्यवाही शीघ्रतिशीघ्र सम्पादित की जाए। उन्होंने डीएलसीसी की विशेष बैठक आहूत करने के भी निर्देश दिए है। ज्ञातव्य हो कि भारत शासन के कृषि विभाग के द्वारा जारी पत्र में निर्देशित किया गया है कि उन सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड अर्थात फसल ऋण उपलब्ध कराना है। जिन किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि प्राप्त हो रही है। वर्तमान में पूरे देश में लगभग नौ करोड़ 22 लाख कृषक प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि हेतु रजिस्टर्ड है जबकि छह करोड़ 76 लाख कृषक ही कृषि ऋण का लाभ ले रहे है। अतः बाकी बचे हेतु दो करोड़ 86 लाख कृषकों को 23 फरवरी 2020 तक किसान क्र्रेडिट कार्ड द्वारा ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। ततसंबंध में जिले की सम्पूर्ण जनशाखाओं को सूचित किया गया है ताकि जिले के ऐेसे किसानबंधु जो पूर्व उल्लेखित पात्रता रखते है और अब तक केसीसी प्राप्त नही कर सकें है। उन सभी को अपनी-अपनी बैंक शाखा में केसीसी हेतु जारी प्रक्रिया के सम्पादन हेतु आग्रह किया गया है। 

भारतीय वायु सेना द्वारा सैनिक भर्ती रेली 23 को अनूपपुर में

भारतीय वायु सेना द्वारा वायु सैनिक भर्ती रैली का आयोजन स्पोर्ट स्टेडियम, गर्वनमेंट तुलसी डिग्री कालेज अनुपपुर में 23 फरवरी को आयोजित की जायेगी। उक्त रैली में सुबह 5 बजे से 10 बजे तक टोकन प्राप्त उम्मीदवार ही परीक्षा में भाग ले सकते है। अधिक जानकारी हेतु वायु सैनिक चयन केन्द्र भोपाल के दूरभाष क्रमांक 0755-2661955 या www.airmenselection.cdac.in  पर संपर्क कर सकते है। 

किसान मानधन योजना

उप संचालक कृषि भोपाल ने किसान भाईयों से आग्रह किया है कि प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना एक सरकारी योजना है। जो वृद्धावस्था संरक्षण और लघु और सीमांत किसानों (एसएमएफ) की सामाजिक सुरक्षा के लिए है। आयु वर्ग 18 से 40 वर्ष में 2 हेक्टेयर तक की खेती करने वाले सभी छोटे और सीमांत किसान जिनके नाम 1 अगस्त 2019 को राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के भूमि रिकॉर्ड में दिखायी देते हैं। योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के पात्र हैं। इस योजना के तहत किसानों को 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद प्रति माह न्यूनतम 3000 रूपये प्राप्त होता है और यदि किसान की मृत्यु हो जाती है, तो किसान का परिवार पेंशन के रूप में 50 प्रतिशत पेंशन पाने का हकदार होगा। पारिवारिक पेंशन केवल पति या पत्नि के लिए लागू होती है। योजना की परिपक्वता पर एक व्यक्ति 3000 रूपये पेंशन की मासिक पेंशन प्राप्त करने का हकदार होगा। 18 से 40 वर्ष के बीच के आवेदकों को 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक मासिक योगदान 55 रूपये से 200 रूपये प्रति माह तक करना होगा। पात्रता मापदण्डों में लघु और सीमांत किसानों के लिए 18 से 40 वर्ष के बीच प्रवेश आयु तथा संबंधित राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश के भूमि रिकॉर्ड के अनुसार 2 हेक्टेयर तक खेती योग्य भूमि तथा आधार कार्ड, बचत बैंक खाता एवं पीएम किसान खाता होना अनिवार्य है। किसान अधिक जानकारी के लिए कृषि विभाग के विकास खण्ड कार्यालयों में संपर्क करें। 

विशेष पालक सम्मेलन 8 फरवरी को

शासन के निर्देशानुसार सभी प्राथमिक माध्यमिक हाईस्कूल तथा हायर सेकेण्ड्री स्कूल के शिक्षक अभिभावक तथा विद्यार्थियों का पालक सम्मेलन 8 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में सभी पालकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। शाला प्रबंध समिति के पदाधिकारी पंचायत प्रतिनिधियों गणमान्य नागरिको पत्रकारों सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए। पालकों तथा अन्य आमंत्रितों के साथ सभी षिक्षक तथा सभी विद्यार्थी भी इस मौके पर भागीदारी करे।

कोई टिप्पणी नहीं: