सबको मिलकर अर्थव्यवस्था काे गति देने की जरूरत : सीतारमण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 2 फ़रवरी 2020

सबको मिलकर अर्थव्यवस्था काे गति देने की जरूरत : सीतारमण

we-need-to-make-economy-on-way-sitaraman
नयी दिल्ली 02 फरवरी, वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण ने सबको मिलकर अर्थव्यवस्था को गति देने की आवश्यकता बताते हुये रविवार को कहा कि बजट के माध्यम से सरकार इसके लिए सुविधा प्रदाता और बुनियादी ढाँचों के माध्यम से संपदा निर्माता की भूमिका निभा रही है। श्रीमती सीतारमण ने शनिवार को वर्ष 2020-21 का बजट पेश करने के बाद आज यहाँ संवाददाताओं से कहा कि अर्थव्यवस्था को कोई एक जैसे सरकार, निजी क्षेत्र, विदेशी निवेश, कारोबारी या एमएसएमई गति प्रदान नहीं कर सकता है। सबको मिलकर इसके लिए काम करना होगा। उन्होंने कहा कि इसलिए सरकार ने अपने दायित्व को समझते हुये बजट के माध्यम से अर्थव्यवस्था को गति देने के मार्ग प्रशस्त किये हैं। उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के माध्यम से संपदा निर्माण पर जोर दिया गया है। इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण से न सिर्फ उस क्षेत्र में रोजगार और अन्य गतिविधियाँ बढ़ेगी बल्कि कई उद्योगों को भी गति मिलेगी। सरकार अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए अगुवा की भूमिका निभा रही है और इंफ्रा में निवेश कर रही है। उन्होंने बजट में घोषित कृषि रेल और कृषि उड़ान योजना का उल्लेख करते हुये कहा कि इसके माध्यम से जल्द खराब होने वाले कृषि उत्पादोें को तीव्रता से बाजार तक पहुँचने में मदद मिलेगी। इससे किसानों की आय बढ़ने के साथ ही इस काम में लगे क्षेत्र में भी तेजी आयेगी। उन्होंने कहा कि तहसील स्तर पर भंडारण की सुविधा उपलब्ध कराने पर जाेर दिया गया है। इससे राेजगार सृृजन के साथ ही कृषि पैदावार के भंडारण की सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि गत 31 दिसंबर तक अर्थव्यवस्था काे गति प्रदान करने के उद्देश्य से कई घोषणायें की गयी। पिछले छह महीने से बजट की तैयारियाँ चल रही थी और इस दौरान उद्योग संगठनों, नागरिक संगठनों, सामाजिक संगठनों आदि से जितने भी सुझाव मिले उन पर काम करने की कोशिश की गयी है।  

कोई टिप्पणी नहीं: