जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग तथा आपदा प्रबंधन विभाग मंत्री झारखंड सरकार श्री बन्ना गुप्ता द्वारा आज परिसदन में जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक की गई। इस अवसर पर माननीय मंत्री द्वारा सरकार की कार्ययोजनायें, विजन, पदाधिकारियों से सरकार की क्या उम्मीदें हैं इस संबंध में उन्हें अवगत कराया तथा पदाधिकारियों को संबंधित विभाग की कार्ययोजनायें बनाने हेतु भी निदेशित किया गया। उन्होने कहा कि 2 सप्ताह बाद सभी विभागों की समीक्षा की जाएगी। पदाधिकारी सरकार के प्रतिनिधि हैं, पदाधिकारियों के साथ मित्रवत, सहकर्मी की भूमिका में काम करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि जनआकांक्षाओं को मद्देनजर रखते हुए सरकार की कार्ययोजनाओं को जनता तक ले जाएं। नई सरकार है, नई परंपरा का उदय करें। उन्होने ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन करने तथा जनता के मूलभूत समस्याओं के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए ससमय निष्पादन करने का निदेश दिया। मंत्री ने कहा कि एमजीएम अस्पताल में सुधार की प्रक्रिया चल रही है, सरकार का प्रयास होगा कि एमजीएम अस्पताल में प्रारंभिक दौर में चल रही सुधार प्रक्रिया में तेजी लाते हुए आम जनता को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराई जाए। उन्होने कहा कि एमजीएम अस्पताल में बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम के नेतृत्व में एक टीम का गठन होगा। इस टीम में समाजसेवी, सिविल सर्जन, एमजीएम अस्पताल के पदाधिकारी, सेवानिवृत्त चिकित्सक, चिकित्सक, चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को जोड़ा जाएगा जिससे एमजीएम अस्पताल में आम जनता को कैसे बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले इस हेतु कार्ययोजना बनाकर उस पर क्रियान्वयन किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को नियमित रूप से विद्यालयों के निरीक्षण करने हेतु निदेशित किया गया। साथ ही मानगो नगर निगम, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति एवं जुगसलाई नगर पालिका के पदाधिकारियों को कार्ययोजना बनाने हेतु निदेशित किया गया कि कैसे निकाय क्षेत्र को चुस्त-दुरुस्त करेंगे। जिले में पुल, पुलिया, सड़क की स्थिति का जायाजा लेने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निदेशित किया तथा कहा कि धरातल पर सरकार की कार्ययोजना को स्पष्ट करें। पढ़े-लिखे युवाओं, महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की बात कही। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध सरकार सख्त रहेगी। माननीय मंत्री के साथ बैठक में उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला सहित जिले के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
सोमवार, 10 फ़रवरी 2020
Home
जमशेदपुर
झारखण्ड
पदाधिकारी सरकार के प्रतिनिधि हैं, पदाधिकारियों के साथ मित्रवत काम करेंगे : बन्ना गुप्ता
पदाधिकारी सरकार के प्रतिनिधि हैं, पदाधिकारियों के साथ मित्रवत काम करेंगे : बन्ना गुप्ता
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें