जमशेदपुर : रूर्बन मिशन अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन, उपलब्धियों पर हुई परिचर्चा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020

जमशेदपुर : रूर्बन मिशन अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन, उपलब्धियों पर हुई परिचर्चा

workshop-rubern-mission-jamshedpur
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) घाटशिला प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री संजय कुमार दास की उपस्थिति में आज रूर्बन मिशन के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कशीदा पंचायत के बरडीह मैदान में कार्यशाला का आयोजन किया गया। मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा 4 वर्षों के दौरान की उपलब्धि और आगे की कार्ययोजना के बारे में विस्तार से विभागवार परिचर्चा किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि रूरबन मिशन के तहत गांव में ही बाजार की सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। भारत सरकार के निर्देशानुसार यह निर्णय लिया गया है कि ग्राम स्तर पर ही बाजार की सारी मूलभूत सुविधाओं का लाभ ग्रामीणों को मिले ताकि ग्रामीणों को किन्ही भी कारणों से यथा रोजगार, पानी, बिजली, स्कूल, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि के कारण शहरों की ओर पलायन न करना पड़े। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि यहां के बच्चों को आधुनिक शिक्षा देते हेतु कंप्यूटर क्लासेस की व्यवस्था की गई है। सभी विद्यालयों में 14वें वित्त आयोग की मद से जलमीनार, बिजली, पानी, हैंडवाश यूनिट लगाए गए हैं और जहां जलमीनार, बिजली, पानी, हैंडवाश यूनिट नहीं लगे हुए हैं वहां लगाने की प्रक्रिया की जा रही है। इसी प्रकार कई ऐसे आंगनबाड़ी केन्द्र हैं जिसे मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र में विकसित किया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि इन सबके अतिरिक्त पंचायत को बाजार के रूप में विकसित करने की दिशा में सैकड़ों स्ट्रीट लाइट लगाए गए हैं। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से जिम सेंटर, बच्चों के खेलने के लिए फुटबॉल मैदान, रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में SHG ग्रूप का गठन किया गया है। SHG महिलाओं को फ्लोरीकल्चर, मशरूम मड, मोमबत्ती निर्माण आदि का प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होने बताया कि ऐसी कई योजनाएं प्रस्तावित है जैसे कोल्ड स्टोरेज, फ्लाई एस सीट यूनीट, बैटरी संचालित ऑटो (टोटो) दिया जाना है । जिला परिषद सदस्य श्रीमति देवयानी मुर्मू द्वारा भी रूर्बन मिशन की उपलब्धियों एवं उपयोगिताओं की जानकारी ग्राम वासियों को दी गई तथा अपेक्षित सहयोग की अपेक्षा भी की गई। इस कार्यशाला में अंचलाधिकारी श्री रिंकू कुमार, प्रखंड प्रमुख हीरामणि मुर्मू, मुखिया श्री पलटु सरदार, जेएसएलपीएल के बीपीएम,आरटीसी के प्रबंधक, एरिया प्लानर एक्सपर्ट शीतल कुमारी तथा अन्य विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: