पटना (आर्यावर्त संवाददाता) : कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बिहार सरकार ने आज शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया। सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों, कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया है। इसके अलावा राज्य के सभी सिनेमा घरों को भी अगले आदेश तक बंद करने का आदेश दिया गया है। मुख्य सचिव दीपक कुमार ने आज राजधानी पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी। मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य में किसी प्रकार के बड़े आयोजनों पर भी रोक लगा दी गई है। कहीं भी किसी प्रकार का कल्चरल प्रोग्राम और स्पोर्ट्स इवेंट को भी बैन कर दिया गया है। सरकार ने सभी सरकारी विभागों के साथ-साथ सरकारी पार्कों और राजधानी पटना के चिड़ियाघर को भी 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला किया है। हालांकि शॉपिंग मॉल और ऑफिस ड्यूटी शिफ्ट को लेकर आगे फैसला लिया जाएगा। सरकार ने इंडो-नेपाल बॉर्डर पर विशेष सतर्कता के नए निर्देश जारी किये हैं। मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा है कि नीतीश सरकार इस विकल्प पर भी विचार कर रही है कि कार्यालयों में सरकारी कर्मियों को रोटेशन के तौर पर बुलाया जाये। सरकार का मकसद है कि सरकारी कार्यालयों में भी एक साथ बहुत ज्यादा कर्मी ना रहें।कोरोना को लेकर राज्य सरकार ने पहले से ही विशेष सतर्कता बरती है, लेकिन बावजूद इसके आशंका के मुताबिक अब को रोना ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। दिल्ली में पहले ही बड़े कदम सरकार उठा चुकी है और अब बिहार में भी कई बड़े कदम कोरोना से बचाव को लेकर उठाए जा रहे हैं
शनिवार, 14 मार्च 2020
बिहार में स्कूल, सिनेमा, चिड़ियाघर 31 मार्च तक बंद
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें