बीजिंग, जेनेवा, नयी दिल्ली, 20 मार्च, विश्व के 168 देशों में फैल चुके कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ का प्रकोप थमने का नाम नहीं लेे रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान इस खतरनाक वायरस से 807 लोगों की मौत होने के साथ ही इससे संक्रमित अब तक 10,029 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 25,371 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 245,192 हो गयी है। भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है और अब तक इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 223 हो गयी है। पंजाब के नवांशहर में एक व्यक्ति की मौत से देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से कुल चार लोगों की मौत हो गयी है। इससे पहले कर्नाटक, दिल्ली और महाराष्ट्र में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार शाम बताया कि देश में कोरोना के 223 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 191 मरीज भारतीय हैं जबकि 32 विदेशी नागरिक हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित 23 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है लेकिन अभी भी इससे सबसे अधिक प्रभावित चीन के लोग ही हैं। इस वायरस को लेकर तैयार की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे। चीन में 80,967 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और करीब 3,248 लोगों की इस वायरस के चपेट में आने के बाद मौत हो गयी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान चीन में कोरोना वायरस से तीन और चीन के बाहर 804 लोगों की मौत हुई है। चीन में अब तक 3248 लोगों की इस वायरस के कारण मौत हुई है। कोरोना वायरस से अब तक पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में 3377, यूरोपीय क्षेत्र में 4084, दक्षिण-पूर्वी एशियाई क्षेत्र में 23, पश्चिमी एशिया क्षेत्र में 1161, अमेरिका के नजदीक पड़ने वाले क्षेत्रों में 119 और अफ़्रीकी क्षेत्र में सात लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा यह वायरस विश्व के 168 देशों में पैर पसार चुका है। चीन के अलावा कोरोना वायरस ने इटली, ईरान, स्पेन, अमेरिका और दक्षिण कोरिया समेत विश्व के कई और देशों काे अपनी गिरफ्त में ले लिया है। इसके संक्रमण के आधे से अधिक मामले अब चीन के बाहर के हो गये हैं। डब्ल्यूएचओ की रिपाेर्ट के अनुसार चीन के बाद इटली में यह जानलेवा वायरस ने व्यापक स्तर पर अपने पैर पसार लिये हैं। इटली में कोरोना वायरस के कारण अब तक 3,405 लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि 41,035 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। इटली में पिछले 24 घंटों के दौरान 427 लोगों की मौत हुई है। विश्व के कुछ अन्य देशों में भी स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है।
शुक्रवार, 20 मार्च 2020
कोरोना वायरस के संक्रमण से 10,029 मौतें, 245,192 लोग संक्रमित
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें