बिहार : ट्रेनों में फॉगिंग, कोरोना को ले बिहार के 9 जिलों में 144 लागू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 15 मार्च 2020

बिहार : ट्रेनों में फॉगिंग, कोरोना को ले बिहार के 9 जिलों में 144 लागू

144-in-bihar-9-district-fog-in-train
पटना (आर्यावर्त संवाददाता)  कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए बिहार के 9 जिलों में तत्काल प्रभाव से धारा 144 लागू कर दिया गया है। सिवान, गोपालगंज, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सितामढ़ी, वैशाली, बक्सर और अरवल में 144 धारा लागू करने की घोषणा की गई है। इन जिलों में एक जगह पर चार से अधिक लोगों के जमा होने पर पाबंदी लगा दी गई है। संबंधित जिलाधिकारियों ने इस आदेश का सख्ती से पालन कराने के लिए स्थानीय प्रशासन को विशेष निगरानी बरतने का आदेश दिया है। इधर कोरोना के कारण भारतीय रेलवे ने भी अपने सभी डिविजनों को अलर्ट पर रख दिया है। दानापुर समेत सभी डिविजनों में ट्रेन की एसी बोगियों से पर्दों को निकाला जा रहा है। साथ ही सभी ट्रेनों को सेनेटाइज भी करने का काम शुरू हो गया है। बोगियों में फॉगिंग के अलावा एसी कोचों में जो तापमान सामान्यत: गर्मी में 22 डिग्री रखा जाता था, उसे बढ़ाकर अब 27 डिग्री रखने का निर्णय लिया गया है। ट्रेनों की बोगियों में साफ सफाई का खास ध्यान रखा जा रहा है। बेड रोल और कंबल के अलावा सभी कोचों चाहे वो मेल, पैसेंजर या एक्सप्रेस हों सभी की बोगियों को सेनेटाइज किया जा रहा है। शौचालय से लेकर बोगी तक मे एंटी बैक्टीरियल का छिड़काव किया जा रहा है। बेंगलोर से पटना आने वाली संघमित्रा एक्सप्रेस और दिल्ली से पटना आने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस के अलावा सभी ट्रेनों की सभी बोगियों को खास तरह के तरल केमिकल सेसेनेटाइज किया जाने लगा है। यहां तक कि ट्रेन में फॉगिंग मशिन से फॉगिंग भी की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: