नयी दिल्ली, 28 मार्च, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के 149 नये मामले सामने आने के बाद कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 873 हो गयी हैं और दो मरीजों की मौत होने की बाद मृतकों का आंकड़ा 19 हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता लव अग्रवाल ने शनिवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि जिन दो मरीजों की मौत हुई है। उनकी उम्र ज्यादा थी और उनका कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज से संपर्क भी हुआ था। उन्होंने बताया कि इस समय देश में कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए सरकार का ध्यान कोरोना वायरस के मरीजों के अधिक मामलों वाले क्षेत्रों पर है और सभी राज्यों के साथ मिलकर कम्युनिटी सर्विलांस अत्यधिक संपर्क ट्रेसिंग जैसे प्रयासों पर है और लॉकडाउन तथा सोशल डिस्टेन्सिंग के पालन पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा हैं। सरकार स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को भी मजबूत बना रही हैं और राज्यों से कोविड-19 समर्पित अस्पताल, ब्लॉक, आइसोलेशन वार्ड और आइसोलेशन बेड बनाने पर बातचीत की जा रही हैं। केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए सभी राज्यों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं। नागरिक विमानन मंत्री ने आज कोरोना वायरस मरीजों के नमूनों की त्वरित जांच के लिए अपनी तरफ से हरसंभव सहायता का आश्वासन भी दिया है।
रविवार, 29 मार्च 2020
देश में कोरोना वायरस के 149 नए मामले, दो मौतें
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें