देश में कोरोना वायरस के 149 नए मामले, दो मौतें - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 29 मार्च 2020

देश में कोरोना वायरस के 149 नए मामले, दो मौतें

149-new-corona-case-in-india
नयी दिल्ली, 28 मार्च, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के 149 नये मामले सामने आने के बाद कुल कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 873 हो गयी हैं और दो मरीजों की मौत होने की बाद मृतकों का आंकड़ा 19 हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता लव अग्रवाल ने शनिवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि जिन दो मरीजों की मौत हुई है। उनकी उम्र ज्यादा थी और उनका कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज से संपर्क भी हुआ था। उन्होंने बताया कि इस समय देश में कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए सरकार का ध्यान कोरोना वायरस के मरीजों के अधिक मामलों वाले क्षेत्रों पर है और सभी राज्यों के साथ मिलकर कम्युनिटी सर्विलांस अत्यधिक संपर्क ट्रेसिंग जैसे प्रयासों पर है और लॉकडाउन तथा सोशल डिस्टेन्सिंग के पालन पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा हैं। सरकार स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को भी मजबूत बना रही हैं और राज्यों से कोविड-19 समर्पित अस्पताल, ब्लॉक, आइसोलेशन वार्ड और आइसोलेशन बेड बनाने पर बातचीत की जा रही हैं। केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए सभी राज्यों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं। नागरिक विमानन मंत्री ने आज कोरोना वायरस मरीजों के नमूनों की त्वरित जांच के लिए अपनी तरफ से हरसंभव सहायता का आश्वासन भी दिया है।  

कोई टिप्पणी नहीं: