अरुण शाण्डिल्य(बेगूसराय) छौड़ाही थाना क्षेत्रान्तर्गत गाँव नारायण पीपर की घटना है।जहाँ अपराधियों ने कोल्ड स्टोर में कार्यरत एक कर्मचारी को बम मारकर घायल कर दिया।घायल का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।चुँकि घायल को अभी होश नहीं आया है इसलिए पहचान नही हो पाया है कि पीड़ित का नाम व पता क्या है बस इतना जानकारी संवाद लिखने तक मिली है कि घायल व्यक्ति कोल्डस्टोरेज का कर्मचारियों में से एक है। छौड़ाही थाना पुलिस जांच में जुटी है।
एक दूसरी घटना जिसमें एनएच 31 को किया जाम।
लोहियानगर वार्ड नम्बर 28 में विकास सहनी पान दुकानदार के भाई को रात में अपराधियों मार मारकर मार दिया था जिसके कारण आज एनएच 31 ट्रैफिक चौक पर लाश लेकर आजाद सहनी के नेतृत्व मे जाम किया गया यह वहीं जाम में लगी भीड़ की तस्वीर है।इसी तरह ना जाने कितने ही घरों में इस होली के रंग में भंग पड़ गया जिसका कोई ठिकाना नहीं है।जगह जगह से ऐसी ही खबरें सुनने और देखने को मिल रही है।इस बार बिहार की होली अन्य वर्षो की तुलना में एकदम ही नीरस ही रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें