नयी दिल्ली, 07 मार्च, देश में शनिवार को कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के संक्रमण के तीन नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर अब तक इसके संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34 पर पहुँच गयी है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज बताया कि लद्दाख में दो मरीजों के इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वे पिछले दिनों ईरान होकर आये थे। एक मामला तमिलनाडु में सामने आया है जिसमें मरीज पिछले दिनों ओमान की यात्रा से आया था। मंत्रालय ने बताया कि अब तक सामने आये 34 मरीजों में से 31 का विभिन्न अस्पतालों में उपचार जारी है जबकि केरल में शुरू में जिन तीन मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि हुई थी उन्हें स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। भूटान में जिस अमेरिकी नागरिक में इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी उसके संपर्क में आये 150 लोगों को निगरानी में रखा गया है। ईरान से जांच के लिए 108 मरीजों के जैविक नमूने हवाई मार्ग से भारत लाये गये हैं और यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की प्रयोगशाला में उनकी जांच चल रही है। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के अब तक 102078 मामलों की पुष्टि हुई है और 3511 लोगों की मौत हो चुकी है। ईरान के एक सांसद की इस संक्रमण से मौत हो गयी है। सिंगापुर में 13 नये मामले सामने आये हैं। चीन में संक्रमितों की संख्या 80651 हो गयी और इससे अाज 28 लोगों की मौत हो गयी। मलेशिया में अब तक 93 मामले सामने आये हैं। संयुक्त अरब अमीरात, कुवैत और कतर में भी कोराेना के संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। ईरान में 4747 लोग इससे प्रभावित हैं और 145 लोगों की मौत हुई है। इटली में 4636 लोग प्रभावित हैं और 197 लोगों की मौत हुई है।
शनिवार, 7 मार्च 2020
देश में कोरोना के 34 मामले, दुनिया में एक लाख के पार
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें