लॉक डाउन में दूसरे राज्य में फंसे 500 से अधिक बिहारी मजदूर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 26 मार्च 2020

लॉक डाउन में दूसरे राज्य में फंसे 500 से अधिक बिहारी मजदूर

500-bihar-labour-lock-in-lock-down
पटना (आर्यावर्त संवाददाता) कोरोना वाइरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर देशभर में लॉकडाउन किया गया है। ऐसे में बिहार के श्रमिक देशभर के विभिन्न राज्यों में फंस गये है।मंगलवार और बुधवार को तमिलनाडु, दिल्ली और बंगाल से कुछ एक श्रमिकों श्रम विभाग के दफ्तराें में फोन आया था।जिसके बाद श्रम अधिकारियों ने पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु के लेबर कमिश्नर से बात कर उनके खाने-पीने और सुरक्षा के संबंध में आग्रह किया है।श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि विभाग गुरुवार को टाल फ्री नंबर जारी करेगा। जिससे कोई भी बाहर फसा व्यक्ति विभाग से मदद मांग सकेगा। श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार ने दिल्ली में बिहार के श्रम पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि दिल्ली सरकार और श्रम विभाग से बात कर श्रमिकों के खाने-पीने की व्यवस्था वहीं करे ।ताकि लॉकडाउन के दौरान श्रमिकों को दिल्ली में परेशानी नहीं हो।श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा के मुताबिक दिल्ली में 250 से अधिक जरूरतमंद श्रमिकों की संख्या है, जो अभी भी दिल्ली में है। बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आनेवाले मरीजों की संख्या छह तक पहुंच गयी है बुधवार को मरीजों की आयी जांच रिपोर्टें में दो पॉजिटिव हैं।आरएमआरआइ के निदेशक डॉ पीके दास के मुताबिक, बुधवार को 90 संदिग्धों के सैंपलों की जांच रिपोर्टें आयीं। इनमें दो रिपोर्ट पॉजिटिव हैं। डॉ दास ने कहा कि अभी और 38 सैंपलों की जांच हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: