लॉकडाउन में इधर-उधर फंसे लोगों के लिए जिला परिवहन विभाग ने एक पहल की है. विभाग लोगों जरूरतमंद लोगों को वाहन पास मुहैया करा रहा है.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) : सरकार के द्वारा 21 दिनों का लॉकडाउन की घोषणा के बाद लोग कहीं भी आ जा नहीं रहे हैं. वहीं सरकार ने विशेष परिस्थिति के लिए जिला परिवहन विभाग ने पास निर्गत करना शुरू किया है. वहीं इस कड़ी में जिला परिवहन विभाग ने लॉकडाउन के बाद 6 हजार से ज्यादा वाहन निर्गत किया है. वहीं वाहन पास लेने के लिए काफी संख्या में लोग डीटीओ कार्यालय पहुंच रहे हैं. उधर लोगों का ज्यादा आवेदन आने के कारण अगले आदेश तक पास देने की प्रक्रिया बंद कर दी गई है. इस सबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी के दिनेश रंजन ने बताया कि लॉकडाउन की घोषणा के बाद से शहर में वाहनों का आना जाना बंद हो चुका है. मेडिकल केस सहित फंसे हुए श्रमिकों को घर जाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा पास निर्गत किया जा रहा है. अभी तक 6000 से ज्यादा वाहन पास बन चुका है. सबसे ज्यादा पास पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला के लिए बना है, क्योकि काम बंद हो जाने के कारण राज मिस्त्री यहा फंस गए है. उन्हे अपने घर भेजने लिए वाहन पास देकर भेजा जा रहा है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें