पटना (आर्यावर्त संवाददाता) राजद द्वारा अमरेंद्रधारी सिंह को अपना राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने के बाद बिहार के पूर्व डीजीपी अभयानंद ने खुद को ‘अभयानंद सुपर 30’ से अलग कर लिया है। बिहार के पूर्व डीजीपी ने यह जानकारी फेसबुक के जरिए दी। अभयानंद ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा—’मैं मूलत: एक शिक्षक हूं और अपने जीवन काल में जब कभी भी किसी ने मेरी सेवा लेनी चाहिए, मैंने कभी ना नहीं किया। चूंकि अब ‘अभयानंद सुपर 30’ के एक कार्यकर्ता एक राजनीतिक दल के साथ परोक्ष रूप से जुड़ गए हैं, इस स्थिति में मैं खुद को ‘अभयानंद सुपर थर्टी’ से अलग हो रहा हूं।’ विदित हो कि आज ही गुरुवार को राजद ने अमरेंद्रधारी सिंह को राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया है। अमरेंद्रधारी सिंह ‘अभयानंद सुपर 30’ से जुड़े रहे हैं। बताया जाता है कि पूर्व डीजीपी इसके फाउंडर रहे हैं। अमरेंद्रधारी सिंह शुरू से इस संस्था को फाइनेंस करते आ रहे हैं। अब अमरेंद्रधारी के राजद से जुड़ जाने के बाद अभयानंद ने खुद को इससे अलग कर लिया है। अभयानंद ने कुछ ही दिन पहले पटना में ब्रह्मजन सुपर 100 के नाम से एक नया शिक्षण संस्थान शुरू किया है।
शुक्रवार, 13 मार्च 2020
बिहार : अमरेंद्रधारी के राजद उम्मीदवार बनते ही अभयानंद ने छोड़ी ‘सुपर 30’
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें