झारखंड में कोरोना वायरस को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है. लॉकडाउन का फायदा उठाकर कुछ व्यापारी मुनाफाखोरी कर रहे हैं. जमशेदपुर में इसके खिलाफ कार्रवाई की गई.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) झारखंड में कोरोना वायरस के चलते 31 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है. दूसरी ओर इस घोषणा के बाद बाजार में खाद्यान्नों के भाव बढ़ने लगे हैं. अनेक स्थानों पर व्यापारी मनमानी कीमत पर आलू और प्याज बेच रहे हैं. जमशेदपुर में भी कालाबाजारी शुरू हो गई. बाजारों में व्यापारी मनमाना पैसा वसूल रहे हैं. इसी के चलते धालभूम एसडीओ ने खासमहल मंडी में छापेमारी की है. एसडीओ ने बताया है कि लोगों में खाद्यान्न को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है, लेकिन खाद्यान्न की कमी नहीं है. जिला में अलग अलग जगहों पर सुविधा केंद्र खोले जाएंगे, जहां उचित मूल्य पर खाद्यान्न मिल सकेगा. झारखण्ड में लॉकडाउन की घोषणा के बाद बाजार का भाव बढ़ गया है. आलू प्याज के भाव दोगुना होने लगे हैं. बाजार में कालाबाजारी की सूचना पर एसडीओ चंदन कुमार ने परसुडीह के खास महल स्थित मंडी में छापामारी की है. इस दौरान कृषि बाजार उत्पादन समिति के सचिव भी मौजूद रहे. एसडीओ द्वारा मंडी के सभी दुकानदारों के गोदाम में रखे आलू प्याज के भंडार की जांच की गई है और दुकानदारों को समझाया गया है कि वो मनमानी कीमत पर सामान न बेचें अगर पकड़े गए तो कार्रवाई होगी. एसडीओ चंदन कुमार ने बताया है कि बाहर से खाद्यान्न का आवक बन्द नहीं हुई है, लेकिन लोगों में अफवाह फैलाई जा रही है कि राशन नही मिल पायेगा. उन्हें अफवाह से बचना है. प्रशासन अलर्ट है. उन्होंने बताया है कि जनता की सुविधा के लिए शहर के अलग अलग जगहों पर सुविधा केंद्र खोले जा रहे है जहां उचित मूल्य पर सामान मिल सकेगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें