पूर्वी सिंहभूम में कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन काफी गंभीर है. इसे लेकर प्रशासन ने कई सरकारी और निजी कार्यक्रम को रद्द कर दिया है. एसडीओ चंदन कुमार ने यह आदेश जारी किया है.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) कोरोना वायरस को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन काफी गंभीर है. जिला प्रशासन ने जिले में होने वाले सारे सरकारी और निजी कार्यक्रम को अगले आदेश तक रद्द करने का फैसला लिया है. इसे लेकर धालभूम एसडीओ चंदन कुमार ने आदेश निर्गत किया है. इस कारण गोपाल मैदान में 15 मार्च से शुरू हो रहे स्वदेशी मेला को भी रद्द कर दिया गया है. वहीं जिला प्रशासन ने बहारागोड़ा में आज होनेवाले किसान मेला को स्थगित कर दिया है, इसके अलावा प्रशासन ने आपके द्वार और विकलांगता शिविर को भी अगले आदेश तक स्थगित करने का फैसला लिया है. जिला प्रशासन ने शहर में होनेवाले सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद, भीड़-भाड़ वाली बैठक आदि को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने का आदेश निर्गत किया है. इसके तहत शिक्षा विभाग के आयोजित खेलोत्सव, आइ लीग फुटबाल टुनार्मेंट पर भी पड़ेगा. वहीं, गोपाल मैदान में 15 मार्च से आयोजित स्वदेशी मेला को भी रद्द कर दिया गया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें