मुंबई, 18 मार्च, बॉलीवुड अभिनेत्री अनंग्शा बिस्वास का कहना है कि फिल्म ‘प्रतिबिंब :ए रिफ्लेक्शन’ में उनकी भूमिका बेहद चुनौतीपूर्ण रही है। मिर्ज़ापुर की सफलता के बाद अनंग्शा बिस्वास चर्चाओं में है। उनके अभिनय के अंदाज़ को काफी पसंद किया जा रहा है। अनंग्शा बिस्वास ने अपनी आगामी फिल्म 'प्रतिबिंब ए रिफ्लेक्शन’ के ट्रेलर के साथ अपने प्रशंसकों को आश्चर्यचकित कर दिया। इस फिल्म को विक्रम दवार ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की चर्चा करते अनंग्शा बिस्वास ने कहा, “ हमने एक छोटी लड़की की यात्रा और महिलाओं के प्रति सामाजिकता को बारीकी से दिखाने की कोशिश की है। हमने कई बातों पर रोशनी डालने की कोशिश की है जिसका सामना एक महिला को करना पड़ता है, इसमें शरीर की बनावट पर शर्म, खुद पर नकारात्मक संदेह, आत्मसम्मान की कमी, यौन संबंध के लिए फोर्स करना आदि शामिल हैं।” अनंग्शा बिस्वास ने कहा कि इस तरह के महत्वपूर्ण विषय ने उनके निजी जीवन पर गहरा प्रभाव डाला है। उन्होंने कहा,“यह भूमिका मेरे लिए चुनौतीपूर्ण रही है। फिल्म में मेरा कोई भी संवाद नहीं है, यह फिल्म सभी तरह की भावनाओं पर आधारित है। फिल्म एक लड़की के 14 वर्ष की आयु से आगे के जीवन के विभिन्न चरणों को दर्शाती है। फिल्म बाल शोषण पर प्रकाश डालने की भी कोशिश करती है और उसके बाद उस बच्चे और उसके जीवन को कैसे प्रभावित करती है, यह भी इसमें दर्शाया गया है। सुश्री बिश्वास ने कहा, “ मैं एक सीक्वेंस को शूट करने के बाद अपनी वैनिटी में बैठकर घंटों रोती थी। मेरे जीवन पर इस फिल्म का प्रभाव बहुत ज्यादा रहा।
गुरुवार, 19 मार्च 2020
प्रतिबिंब ए रिफ्लेक्शन की भूमिका चुनौतीपूर्ण : अनंग्शा बिस्वास
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें