जयनगर/मधुबनी (अनुराग कुमार) बिहार चिकित्सा एवं स्वास्थ कर्मचारी संघ के आवाहन पर जयनगर अनुमंडल अस्पताल परिसर एवं प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में कामकाजी स्वास्थ्यकर्मी एवं आशा कार्यकर्ताओं अपने विभिन्न मांगों के आलोक में शांतिपूर्ण तरीके से एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन दिया।
उनकी मांगें निम्न हैं:-
1). महिला स्वास्थ्यकर्मी एवं पुरुष स्वास्थ्यकर्मी के विगत 08 महीने का बकाया वेतन का अविलंब भुगतान किया जाए।
2). आशा कार्यकर्ता का सभी प्रकार का लंबित राशियों का भुगतान अविलंब किया जाए।
3). सभी कर्मियों के नियमाकूल कार्य लिया जाए।
4). अन्य।
उरोक्त सभी मांगों के आलोक में जयनगर अनुमंडल सचिव मंजू देवी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में आशा कार्यकर्ताओं ने जयनगर अनुमंडलीय अस्पताल एवं जयनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर धरना दिया। इस दौरान सरकार के खिलाफ उनलोगों ने जमकर नारे लगाए और कहा सरकार को हमारी मंगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें