जमशेदपुर : कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 6 मार्च 2020

जमशेदपुर : कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम

awareness-for-corona-virus
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) उपायुक्त श्री रवीशंकर शुक्ला के निदेश के आलोक में आज नोवल कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए जिले के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में नोवल कोरोना वायरस  से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम एवं हाथ धुलाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपायुक्त के निर्देशानुसार आज बच्चों को एंटी बायोटिक साबुन भी उपलब्ध करा दिया गया। गौरतलब है कि उपायुक्त द्वारा विद्यालय स्तर पर जागरूकता एवं बचाव हेतु हाथ धुलाई के सही तरीकों से संबंधित पोस्टर हैंड वॉश यूनिट  विद्यालय परिसर में लगाने,संक्रमण से बचाव के तरीकों का भी पोस्टर विद्यालय में लगाने, विद्यालय स्तर पर विद्यालय प्रबंधन समिति एवं अभिभावकों की बैठक कर संक्रमण से बचाव के बारे में जागरूकता फैलाने, बच्चों को जानकारी देने और भोजन से पूर्व साबुन से हाथ धोने के प्रति छात्रों को जागरूक करने संबंधी निर्देश उपायुक्त दिया गया था जिसका अभ्यास आज विद्यालयों में कराया गया। उपायुक्त के निर्देश के आलोक में असेंबली में भी बच्चों को जागरूकता के उपायों के बारे में जानकारी दी गई तथा हाथ धुलाई के सही तरीकों का प्रदर्शन भी किया गया। इसके साथ ही उपायुक्त के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा आम लोगों को भी विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के उपायों के संदर्भ में जानकारी प्रदान की जा रही है। अभी तक पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं: