मुंबई, 14 मार्च, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीमों के प्रतिनिधियों के बीच शनिवार को आईपीएल के 13वें सत्र को कराने को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक में कोई अंतिम फैसला नहीं लिया जा सका और बीसीसीआई ने इस मामले में हालात पर नजर रखने तथा इंतजार करने का फैसला किया है। वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस के कारण शुक्रवार को आईपीएल को 15 अप्रैल तक स्थगित करने का फैसला किया गया था और आज बीसीसीआई की आईपीएल की फ्रेंचाइजी के साथ हुई बैठक में खिलाड़ियों, कर्मचारियों और प्रशंसकों की सुरक्षा को पहली प्राथमिकता बताया गया। बोर्ड के सचिव जय शाह ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि बोर्ड भारत सरकार, राज्य सरकार और राज्य क्रिकेट संघों के साथ स्थिति पर लगातार नजर रखेगा और लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए आगे की कार्रवाई करेगा। शाह ने बताया कि बोर्ड इस मामले में कोरोना को लेकर हालात पर नजर रखेगा और इंतजार करेगा, जिसके बाद ही आईपीएल को कब और किस तरह आयोजित करने के बारे में फैसला लिया जाएगा। इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली सरकार ने राजधानी दिल्ली में आईपीएल मैचों के आयोजन पर रोक लगा दी थी और इसके कुछ घंटे बाद बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक बयान जारी कर कहा था कि आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिये स्थगित किया जा रहा है। हालांकि शाह के बयान में यह स्पष्ट नहीं किया गया था कि आईपीएल 16 अप्रैल से शुरू होगा या नहीं। इस बीच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज को भी कोरोना वायरस के खतरे के चलते रद्द कर दिया गया है और इस सीरीज को बाद में किसी समय कराए जाने पर सहमति व्यक्त की गयी थी। बैठक में कोलकाता नाईट राइडर्स के सह-मालिक शाहरुख़ खान, मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अम्बानी और किंग्स इलेवन पंजाब के सह-मालिक नैस वाडिया शामिल हुए। शाहरुख़ ने कहा, “हम सभी का महसूस करना है कि दर्शकों, खिलाड़ियों, प्रबंधन और मेजबान शहरों की सुरक्षा सर्वोपरि है और इस मामले में स्वास्थ्य एजेंसियों और सरकार के दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा।”
रविवार, 15 मार्च 2020
बीसीसीआई हालात पर इंतजार के बाद ही करेगा फैसला
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें