कोरोना वायरस को लेकर बेगूसराय जिलाधिकारी का सख्त निर्देश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 14 मार्च 2020

कोरोना वायरस को लेकर बेगूसराय जिलाधिकारी का सख्त निर्देश

begusarai-administration-corona-plan
अरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय) जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने शनिवार को कारगिल विजय सभागार भवन में आज शनिवार के दिन पत्रकारों को संबोधित करते हुए कोरोना वायरस को लेकर सजगता बरतने का सुुुझाव दिया है।साथ ही प्ररशासन की ओर से उठाए जा रहे सतर्कता एवं जागरुकता भरे एहतियातन कदम उठाने की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 31 मार्च तक जिले के सभी सरकारी स्कूल,निजी स्कूल,कॉलेज,कोचिंग संस्थान एवं सिनेमा घर बंद रहेंगे।

शिक्षकों का विद्यालय आने की अनिवार्यता।
जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना के वायरस से संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से स्कूल-काँलेज तो बंद रहेंगे,लेकिन शिक्षकों को स्कूल में समय से पहुँचना होगा।सिर्फ बच्चे विद्यालय नहीं आएंगे।आंगनवाड़ी केंद्र को भी बंद कर दिया गया है,लेकिन सेविका और सहायिका केंद्र पर जाएंगी।बच्चों के लिए मिड-डे-मिड की राशि उनके अभिभावकों के बैंक खातों में भेज दी जाएगी।

बिहार दिवस का कार्यक्रम भी बहरहाल स्थगित।
जिलाधिकारी ने बताया कि सभी प्रकार के सरकारी कार्यक्रम जैसे 22 मार्च को होने वाले बिहार दिवस को भी रद कर दिया गया है. 18 मार्च को होने वाले जिले में पंचायत उपचुनाव और ग्राम पंचायत में विशेष ग्राम सभा का आयोजन को भी रोक दिया गया है.

कोई टिप्पणी नहीं: