बे-वजह सड़कों पर आनेवालों को बताइ लॉक डाउन का मतलब करवाई उठक बैठक
अरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय) नगर थाने की एक लेडी सिंघम के नाम से प्रसिद्ध दरोगा अर्चना झा ने अपने पांच अन्य महिला सिपाहियों के साथ शहर के मेन रोड स्थित कर्पूरी मंदिर चौक के निकट शनिवार की शाम में पूरे फौरम में दिखी। लेडी सिंधम दारोगा ने सरकार के द्वारा लगाया गये लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले बेवजह सड़क पर घूमने वाले लोगों को पकड़ कर उसे पहले कान पकड़कर उठक बैठक करवाई। उसके बाद उसे सख्त हिदायत देते हुए बोली कि लॉक डाउन लगा हुआ है। घर के अंदर रहे सुरक्षित रहेंगे। मौत को क्यों सड़क पर से बुलाकर अपने घर ले जाना चाहते हैं ।इतना ही नहीं मेन रोड में खुली कई दुकानों को भी लेडी सिंघम अर्चना झा ने बंद सख्त हिदायत दुकानदारों को बोलकर करवायी। इस लाँकडाउन में सड़क पर कई वैसे मटरगश्ती करते हुए साइकिल सवार और बाइक सवार को उसने पकड़ी जो बेवजह सड़क पर मटरगश्ती कर रहे थे । जिसे शक्त हिदायत देकर घर में रहने को बोली। शनिवार की शाम में रतनपुर ओपी की महिला थानाध्यक्षा सुधा कुमारी ने भी अपने सशस्त्र पुलिस बल के साथ हर हर महादेव चौक से लेकर चित्र वाणी सिनेमा चौक तक मेन रोड में घूमकर सब्जी और फल बेच रहे 6:00 बजे शाम के बाद सभी बेचने वाले विक्रेताओ की दुकानें बंद करायी। और उन्हें हिदायत देते हुए बोली कि सुबह के 6:00 बजे से लेकर शाम के 6:00 बजे तक ही अब दुकान अपना खोल कर सामान बेचेगें। दुकानों पर भीड़ नही लगायेगें। इसके अलावे दवा विक्रेता की दुकानों को खुले रखने की बातें कह रही थी। लाँकडाउन के कारण शहर पूरा असरदार देखने को मिला । शहर की सड़के पूरी तरह से सुनसान नजर आ रही थी। इस लोक डॉन को लेकर अब जनता भी काफी जागरूक हो चुकी है ।बेवजह अब कम लोग घर से सड़क पर निकल रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें