बिहार में कांग्रेस एकजुट : सदानंद सिंह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 11 मार्च 2020

बिहार में कांग्रेस एकजुट : सदानंद सिंह

bihar-congress-unite-sadanand-singh
भागलपुर, 11 मार्च, बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफा के कारण मध्यप्रदेश की राजनीति में आए तूफान के बीच बिहार में भी पार्टी विधायकों के टूटने की आशंका को पूरी तरह खारिज करते हुए आज कहा कि राज्य में कांग्रेस एकजुट है और ऐसा बोलने वाले सिर्फ भ्रम पैदा कर रहे हैं। श्री सिंह ने यहां ‘यूनीवार्ता’ से बातचीत में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता और राज्य के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के उस दावे को पूरी तरह खारिज किया जिसमें कहा गया है कि मध्यप्रदेश का असर बिहार कांग्रेस पर भी पड़ेगा । उन्होंने कहा,“मध्यप्रदेश के राजनीतिक उठापटक का बिहार में कोई असर नहीं है और न ही आगे पड़ेगा। हमारे सभी विधायक एकजुट हैं। बिहार की राजनीति अलग है जबकि मध्यप्रदेश की राजनीति भिन्न है। ऐसे में प्रदेश के कांग्रेस विधायकों के टूटने की संभावना बिल्कुल नहीं है।” कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी विधायकों की चट्टानी एकता के सामने ऐसी सोच रखने वालों की मंशा कभी पूरे नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस विधायकों को तोड़ने वालों के प्रयास सफल नहीं होने वाले नहीं हैं। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की ही सरकार रहेगी। गौरतलब है कि बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके भवन निर्माण मंत्री श्री चौधरी ने दावा किया है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार कांग्रेस में बड़ी टूट हो सकती है। उन्होंने कहा कि बिहार में कांग्रेस के नेता लाचार हैं। कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के सामने नतमस्तक हैं। श्री चौधरी ने कहा कि बिहार कांग्रेस के नेता अपने भविष्य को लेकर सशंकित है । उन्होंने कहा कि श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे कद्दावर नेता ने स्थिति को देखकर पाला बदल लिया है। इससे बिहार के कांग्रेस विधायकों को पाला बदलने की हिम्मत मिली है। 

कोई टिप्पणी नहीं: