अरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय) आज के इस दौड़ में भारत सरकार,राज्य सरकार सहित स्थानी प्रशासन भी सजग।सूत्रों की मानें तो दिल्ली एवं दूसरे राज्यों में फंसे बिहारी मजदूरों एवं अन्य लोगों के लिए सरकार ने बिहार भवन में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है।01 दिन में बिहार भवन नियंत्रण कक्ष से 17000 लोगों की समस्याओं पर कार्रवाई का दावा किया गया है।कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण के मद्देनजर विभिन्न राज्यों में बिहार के प्रवासी श्रमिकों को सहयोग एवं सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से स्थानिक आयुक्त विपिन कुमार के आदेश पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।इसमें शुक्रवार की शाम 7:00 बजे तक 537 फोन कॉल आया एवं लगभग 17000 व्यक्तियों की समस्याओं पर कार्रवाई भी की जा चुकी है।
नियंत्रण कक्ष में मुख्य रूप से पंजाब,हरियाणा,दिल्ली, केरल,महाराष्ट्र,आंध्र प्रदेश से सूचनाएं प्राप्त हुई है अतः इस बातों पर ध्यान दिए हुए स्थानिक आयुक्त ने बताया कि इन समस्याओं पर संबंधित राज्यों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए त्वरित कार्रवाई की गई है। बिहार भवन के नियंत्रण कक्ष में 011-23792009,011-23014326,011-23013884 फोन नंबर स्थापित है जिसमें कॉल,इंटरनेट और ई-मेल की सुविधा उपलब्ध कराया गया है।इसमें तीन पालियों में पदाधिकारियों और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।इस नंबर पर अधिक फोन कॉल आने की वजह से शनिवार से इन नंबर पर 10 हंटिंगलाइन सक्रिय रहेगा।जिसका लाभ फंसे हुए सभी नागरिकों को मिलने सुविधा होना सम्भव जो सकेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें