बिहार : केरल में फंसे प. चंपारण के 50 मजदूरों की व्यवस्था को लेकर माले ने गृह सचिव से बात की. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 25 मार्च 2020

बिहार : केरल में फंसे प. चंपारण के 50 मजदूरों की व्यवस्था को लेकर माले ने गृह सचिव से बात की.

जगह-जगह फंसे मजदूरों की सुरक्षा व उनके ठहरने की व्यवस्था करे सरकार.
bihar-labour-in-keral
पटना 25 मार्च, कल प्रधानमंत्री द्वारा अचानक घोषित लाॅॅकडाउन के कारण बिहार के मजदूर जगह-जगह फंसे हुए हैं. केरल के त्रिसूर में पश्चिम चंपारण के 50 मजदूर फंसे हुए हैं. गाड़ियो के बंद हो जाने के कारण वे बिहार नहीं लौट सकते. और उनके पास खाने के लिए कुछ भी नहीं है. इसको लेकर भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने बिहार के गृह सचिव से बात की और उनसे तमाम मजदूरों के ठहराव व भोजन की उचित व्यवस्था करने की माग की.  उन्होंने कहा कि भाकपा-मालेे बिहार सरकार से लाॅकडाउन के कारण जगह-जगह फंसे मजदूरों की सुरक्षा, ठहराव व भोजन की उचित व्यवस्था की मांग करती है. कई जगह से इस प्रकार की रिपोर्टंे आ रही हैं. माले राज्य सचिव ने यह भी बताया कि त्रिसूर में मौजूद सुभाष कुशवाहा का नंबर केरल के भाकपा-माले नेता काॅमरेड वेणुगोपाल को दे दिया गया है, और हमारी पार्टी भी अपने स्तर से मजदूरों के ठहराने की व्यवस्था करेगी. ये सभी मजदूर पश्चिम चंपारण के चनपटिया अंचल के घोघा पंचायत के रहने वाले हैं. इनके नाम हैं - 1. सुभाष कुशवाहा 2. संदीप कशवाहा 3. सुरजेश कुमार 4. कंुदन कुमार 5. मंटू कुमार 6. सोना कुशवाहा 7. अविनाश दूबे 8. विजय कुमार 9. साबिन हुसैन 10. आजाद हुसैन 11. नितेश कुशवाहा 12. सदन शर्मा 13. अनिल तिवारी 14. आकाश दास 15. विकास दास 16. दीपनारायण शर्मा 17. मनीष दास 18. मनतोस साह 19. हरि दास 20. रामू कुशवाहा 21. लालबाबू दास 22. संदीप दास 23. अमित साह 24. गुलाम हैदर 25. बितन आलम 26. गुलफाम आलम 27. इरफान आलम 28. आजाद आलम 29. मुन्ना कुशवाहा 30. लालचन साह 31. हवलदार आलम 32. इदृश आलम 33. साजन दास 34. मुन्ना आलम 35. शिवरतन दास 36. राजा दास 37. शंभू दास 38. फिरोज आलम 39. विनोद कुशवाहा 40. अशोक राम 41. वीरेन्द्र ठाकुर 42. श्याम ठाकुर 43. रवि साह 44. हरि दास 45. मंतोष कुमार 46. पंकज साह 47. अजय कुमार 48. संतोष कुमार 49. ठाकुर जी 50. कंुवर उसी प्रकार, पटना जिले के पालीगंज थाना के ग्राम जरखा के 12 मजदूर खगड़िया जिले में फंसे हुए हैं. इनके नाम हैं - 1. नीतीश बिंद 2. शनिचर बिंद 3. रामएकबाल बिंद 4. सत्येन्द्र बिंद 5. बसंत बिन्द 6. रामलखन बिंद 7. संतोष बिन्द 8. फुलेन्द्र बिंद 9. उमेश बिंद 10. राकेश पासवान 11. जितन पासवान 12. रामाकांत कुमार भाकपा-माले के पूर्व विधायक व केद्रीय कमिटी के सदस्य काॅ. अरूण सिंह ने परबत्ता के एसडीओ से इस सिलसिले में बात की. जिसके बाद सभी मजदूरों को झंझड़ा, पंचायत महदीपुर, प्रखंड परबत्ता के आंगनबाड़ी केंद में रखवा गया. इसी प्रकार, कटिहार, सीमांचल व बिहार के अन्य इलाकों के मजदूर राज्य और राज्य के बाहर जगह-जगह फंस गए हैं. सभी लोगांे को उचित स्थान पर पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता में होनी चाहिए.

कोई टिप्पणी नहीं: