नयी दिल्ली 10 मार्च. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केन्द्रीय चुनाव समिति (सीआईसी) ने राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनावों के लिए मंगलवार को अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर लिये और बुधवार को इन नामों की घोषणा होने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी और भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में हुई यह बैठक करीब दो घंटे चली। समझा जाता है कि इस बैठक में मध्यप्रदेश की तीन सीटों में से जो दो सीटें भाजपा को मिलने वाली हैं, उनमें से एक पर कांग्रेस छोड़ने वाले श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम पर भी मुहर लगायी गयी है। गौरतलब है कि 26 मार्च को राज्यसभा के लिए 17 राज्यों की 55 सीटों पर चुनाव होने हैं। बैठक के बाद उम्मीदवारों की सूची आनी थी लेकिन बाद में पार्टी सूत्रों से साफ किया कि सूची बुधवार को जारी की जाएगी। केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, श्री सैयद शाहनवाज हुसैन, श्री नरेंद्र सिंह तोमर और श्री थावरचंद गहलोत मौजूद थे।
मंगलवार, 10 मार्च 2020
भाजपा ने तय किये राज्यसभा चुनावों के लिए उम्मीदवार
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें