जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) सरायकेला जिले के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत नागा सोरेन के पास रांची से टाटा आ रही एक अनियंत्रित कार नहर में जा गिरी, कार में पति पत्नी समेत दो बच्चियां मौजूद थी. हालांकि पूरा परिवार इस हादसे में बाल-बाल बच गया. जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश में ईचागढ़ थाना क्षेत्र के नागा सोरेन के पास राष्ट्रीय उच्च पथ 33 में गुरुवार को रांची से जमशेदपुर जा रही एक मारुति कार अनियंत्रित होकर पुल के नीचे नहर में जा गिरी. कार में पति-पत्नी समेत दो बच्चियां मौजूद थे इस बीच स्थानीय युवकों ने साहस का परिचय देते हुए कार के शीशे तोड़ और पूरे परिवार को सकुशल बाहर निकाला और बाद में पूरे परिवार को चांडिल अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां महिला पुरुष समेत दोनों बच्चियों का बेहतर इलाज कर जमशेदपुर अस्पताल में रेफर कर दिया गया जमशेदपुर के कदमा उद्यान निवासी अभिषेक प्रसाद अपनी पत्नी रोजलीना प्रधान समेत दो बच्चियों के साथ रांची से जमशेदपुर जा रहे थे. इस बीच गुरुवार दोपहर को उनकी कार अनियंत्रित हो गई और 20 फीट गहरे नहर में जा गिरी. ईचागढ़ थाना के पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि स्थानीय युवकों ने समय रहते पूरे परिवार को इलाज के लिए फौरन अस्पताल लाया, जिससे पूरा परिवार सुरक्षित है, अन्यथा किसी अप्रिय घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था.
गुरुवार, 12 मार्च 2020
Home
जमशेदपुर
झारखण्ड
रांची से टाटा आ रही अनियंत्रित कार 20 फीट गहरे नहर में गिरी, बाल-बाल बचा परिवार
रांची से टाटा आ रही अनियंत्रित कार 20 फीट गहरे नहर में गिरी, बाल-बाल बचा परिवार
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें