अरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय) बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सभी जिलों के डीएम-एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर निर्देश जारी किए हैं। खासकर लॉकडाउन का असरदार तरीके के पालन करने का निर्देश जारी करते हुए कहा है कि बिहार के बाहर से आने वाले संदिग्धों पर विशेष नजर रखना है। मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सभी डीएम-एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कहा कि यह पूरे विश्व के लिए आपदा की घड़ी है।देश के अन्दर पूरी तरह लॉकडाउन है।ऐसे में बिहार को बड़ी भूमिका अदा करनी है।उन्होनें कहा कि कोरोना को खत्न करने में कारगर तरीके से लॉकडाउन बहुत जरूरी है।ऐसे में कारगर तरीके से इस लॉक डाउन को लागू करना बहुत जरूरी भी है।सभी अधिकारियों को इस स्थिति पर बेहद सूक्ष्म नजर बनाए रखने की आवश्यकता है।उन्होनें कहा कि बिहार के बाहर से आने वाले सभी आगंतुकों पर कोरोना संदिग्ध समझते हुए उनके उपर विशेष नजर रखने की जरूरत है।वहीं स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि कोरोना पर विभाग तेजी से कार्य कर रही है। कोरोना को ट्रैप करने के लिए विभाग लगातार मुस्तैदी के साथ काम जारी रखे हुए है।वहीं उन्होनें यह भी कहा कि पाँच निजी मेडिकल कॉलेजों को भी जोड़ा गया है।सभी जगह आइसोलेशन वार्ड बनाए गये हैं।जाँच लैब के बारे में उन्होनें बताया कि आरएमआरआई पहले से है ही वहीं आईजीआईएमएस में भी जाँच शुरू हो गयी है आगे डीएमसीएच में भी जांच लैब की प्रक्रिया आखिरी दौर में है।
बुधवार, 25 मार्च 2020
बेगूसराय : मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर दिए जरूरी दिशानिर्देश
Tags
# बिहार
# बेगूसराय
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बेगूसराय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें