मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : मुख्य सचिव, बिहार के द्वारा गुरूवार को विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से नगर निकाय के जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण के फैलाव की समीक्षा की गयी। विडियो कान्फ्रेंसिंग के द्वारा बताया गया कि लॉकडाउन क्यों किया गया है, इसकी जानकारी दी गयी। साथ ही बताया गया कि संक्रमण का मुख्य कारण बाहर देश या देश के अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को घर के अंदर रखने की आवश्यकता है, ताकि यदि वे संक्रमित है, तो अन्य लोगों को भी संक्रमित न करें। होम क्वारंटाईन वाले लोगों को घर से बाहर न निकलने दें। इस सामाजिक दायित्वों का निर्वहन जनप्रतिनिधिगण कर सकते है। लाॅकडाउन की स्थिति में साफ-सफाई पूरी क्षमता के साथ कराने की कार्रवाई करने को कहा गया। लोगों को आवश्यक वस्तु मिल जाए यह भी देखना जनप्रतिनिधियों का सामाजिक दायित्व है। रिक्सा मालिकों से जनप्रतिनिधिगण अनुरोध कर सकते है कि वे कम-से-कम रिक्सा का भाड़ा न लें। आपदा विभाग से प्राप्त निदेश के आलोक में जिलाधिकारी द्वारा संध्या 06:00 बजे से सभी राशन की दुकानों को बंद करने का निदेश दिया गया। सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि स्थानीय किराना दुकानदारों से बात कर होम डिलीवरी कराने की कारवाई करें। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि किराना दूकानदार होम डिलीवरी करेंगे।
गुरुवार, 26 मार्च 2020
मधुबनी : मुख्य सचिव ने नगर निकाय के जनप्रतिनिधियों से की समीक्षा बैठक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें