मधुबनी : मुख्य सचिव के द्वारा विडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गयी समीक्षा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 29 मार्च 2020

मधुबनी : मुख्य सचिव के द्वारा विडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गयी समीक्षा

chief-secretery-vc-order
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : मुख्य सचिव, बिहार के द्वारा रविवार को विडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव एवं किये जा रहे बचाव के उपायों की समीक्षा की गयी। विडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव, बिहार द्वारा बताया गया कि सीमावर्ती से बस चलकर संबंधित जिला के विभिन्न प्रखंड में चिन्हित जगह पर प्रवासी लोग आयेंगे। प्रवासियों को प्रखंड तक पहंचाया जायेगा, इसकी व्यवस्था की जा रही है। आनेवाले प्रवासी यात्रियों को निर्धारित स्कूल में ही रखने का निदेश दिया गया है।  स्कूल में रहनेवाले लोग की पूरी विवरणी यथा-नाम, फोन नंबर आदि रखा जायेगा। इस कार्य में स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जायेगा। जनप्रतिनिधिगण स्कूल में ठहरे हुए लोगों के स्वास्थ्य पर कड़ी निगरानी रखेंगे और यदि उनके स्वास्थ्य में कोई बदलाव या कोरोना वायरस के संक्रमण का लक्षण दिखता है, तो संबंधित पी0एच0सी0 को सूचना देंगे। 15 मार्च के बाद आये सभी प्रवासी यात्रियों/व्यक्तियों को फोन कर होम क्वारंटाईन में रहने की जानकारी देने हेतु निदेश दिया गया। यह काम जिला नियंत्रण कक्ष से किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: