कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने 19 सर्विलांस टीम बनाई गई थी, जो विदेश या दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को चिन्हित करेगा. इसको लेकर खुद जिले के उपायुक्त के दिशा निर्देश में प्रशिक्षण दिया गया था.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन काफी गंभीर हैं. जिले के उपायुक्त रवि शकंर शुक्ला हर विभाग के साथ बैठक कर कई दिशा-निर्देश दे रहे हैं. खास कर स्वास्थ्य विभाग की खुद निगरानी कर रहे है और अब इस मामले मे कार्रवाई भी होना शुरू हो गया है. इसी कड़ी में रविवार को जिले के उपायुक्त रवि शकंर शुक्ला ने सर्विलांस टीम विदेश और दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को चिह्नित कर रही है. वहीं शिथिलता बरतने के लिए सिविल सर्जन डॉक्टर महेश्वर प्रसाद और जिला सर्विलांस टीम के डाॅ असद को चेतावनी पत्र दिया हैं. जानकारी के अनुसार जिले में 23 मार्च को कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम के लिए संदिग्ध व्यक्तियों को चिह्नित करने के लिए सर्विलांस टीम का गठन किया गया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें