पटना (आर्यावर्त संवाददाता) राजद द्वारा राज्यसभा के अपने दोनों उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही कांग्रेस के साथ उसकी इस मुद्दे पर अदावत खुलकर सामने आ गई। राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के बाद राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल की उस चिट्ठी को फर्जी करार दिया जिसमें उन्होंने राज्यसभा की एक सीट देने को लेकर तेजस्वी यादव को उनका पुराना वादा याद दिलाया था। जगदानंद सिंह ने स्पष्ट तौर पर कहा कि शक्ति सिंह गोहिल की चिट्ठी फर्जी थी। अपनी उक्त चिट्ठी में शक्ति सिंह ने किसी को संबोधित नहीं किया था। इसी से यह साफ होता है कि यह खत फर्जी लिखा गया है। जगदानंद सिंह से जब मीडिया ने रास कैंडिडेट पर कांग्रेस की सहमति के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि राजद का दो सीट बनता है। ऐसी परिस्थिति में इस बारे में किसी और से बात करने का कोई मतलब ही नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भी कभी किसी बैठक में सीट बंटवारे को लेकर बात नहीं की थी। राजद ने यह फैसला सामाजिक समीकरण को ध्यान में ले कर लिया है। राजद के प्रदेश अध्यक्ष के उक्त बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता और एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि शक्ति सिंह गोहिल का पत्र फर्जी नहीं, बल्कि बिल्कुल सही और जायज था। राजद को अपने सहयोगी दलों से मित्रवत व्यवहार करते हुए किये गए वादे पूरे करने चाहिए। अगर जगदानंद सिंह को स्थिति के बारे में जानकारी नहीं है तो वह इस संबंध में लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव से पूछ लें। प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि राज्यसभा सीटों की घोषणा से पहले राजद ने कांग्रेस समेत किसी से कोई बात नहीं की। यह राजद का एकतरफा फैसला है। राज्यसभा चुनाव में समर्थन के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजद उम्मीदवारों को मदद करनी है या नहीं, यह कांग्रेस हाईकमान तय करेगा।
शुक्रवार, 13 मार्च 2020
बिहार : राजद के राज्यसभा उम्मीदवारी फैसले पर भड़की कांग्रेस
Tags
# बिहार
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें