स्वास्थ्य कर्मियों का उत्साह बढ़ाने के लिए देशवासियों को साधुवाद : कांग्रेस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 23 मार्च 2020

स्वास्थ्य कर्मियों का उत्साह बढ़ाने के लिए देशवासियों को साधुवाद : कांग्रेस

congress-congratukate-nation-for-janta-curfew
नयी दिल्ली, 22 मार्च, कांग्रेस ने थाली बजा कर कोरोना वायरस से लड़ रहे देश के स्वास्थ्य कर्मियों का धन्यवाद करने के लिए देशवासियों को धन्यवाद दिया है और सरकार से इन कर्मियों के वास्ते तत्काल वित्तीय सहायता देने का आग्रह किया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शुक्रवार शाम पांच बजे स्वास्थ्य कर्मियों का उत्साह बढ़ाने के लिए थाली और ताली बजाने के वास्ते देश के लोगो को धन्यवाद दिया और कहा कि देश को अपने जांबाज़ स्वास्थ्य कर्मियों पर गर्व है। श्रीमती वाड्रा ने ट्वीट किया, “भारत और पूरे विश्व में कोरोना वाइरस से जंग लड़ रहे सभी डाक्टरों, नर्सों, तकनीक विशेषज्ञों, जैव तकनीक के विशेषज्ञों, मेडिकल कर्मियों, मेडिकल सह कर्मियों, स्वास्थ्य सेवकों तथा सेविकाओं और सफाईकर्मियों को धन्यवाद। आपके बिना ये लड़ाई लड़ना संभव नहीं था। हमें आप पर नाज़ है।” उन्होंने सुरक्षाकर्मी और आवश्यक सेवा से जुड़े लोगों का भी धन्यवाद किया।  

कोई टिप्पणी नहीं: