कांग्रेस कार्य समिति की बैठक 2 अप्रैल को, वीडियो कांफ्रेंस से होगी एजेंडे पर चर्चा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 30 मार्च 2020

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक 2 अप्रैल को, वीडियो कांफ्रेंस से होगी एजेंडे पर चर्चा

congress-working-committee-meeting-on-2-april
नयी दिल्ली, 30 मार्च, कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई कार्य समिति की दो अप्रैल को बैठक बुलाई गई है लेकिन कोरोना वायरस के मद्देनजर इस बैठक के एजेंडे पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये चर्चा की जाएगी। कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने सोमवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। समझा जाता है कि बैठक में कुछ राजनीतिक मुद्दों के साथ ही कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के कारण उतपन्न स्थिति पर विशेष रूप चर्चा की जाएगी। उन्होंहे कहा, “कांग्रेस कार्य समिति की गुरुवार दो अप्रैल को बैठक होगी। बैठक वीडियो कांफ्रेंस के जरिये आयोजित की जाएगी।” कांग्रेस के इतिहास में शायद यह पहला मौका होगा जब उसकी सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई की बैठक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संचालित होगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: