- प्राथमिक जांच के बाद रेलवे अस्पताल ने भेजा एमजीएम
टाटानगर रेलवे स्टेशन में कोरोना के एक संदिग्ध यात्री के होने की सूचना मिली, जिसके बाद रेलवे अस्पताल की टीम ने बिना देरी किए यात्री का प्राथमिक जांच कर एमजीएम भेज दिया.
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) : टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म में कोरोना के एक संदिग्ध यात्री की सूचना पर रेलवे अस्पताल की टीम ने त्वरित कर्रवाई करते हुए यात्री की प्राथमिक जांच कर एमजीएम भेज दिया है. जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक में कोरोना का संदिग्ध यात्री होने की सूचना मिली. जिसके बाद आरपीएफ ने यात्री की घेरा बंदी कर उसे बैठने को कहा गया और रेलवे अस्पताल को इस बात की जानकारी दी गई. रेलवे अस्पताल में कोरोना को लेकर बनाई गई रैपिड एक्शन की टीम प्लेटफार्म पहुंची और यात्री को स्टेशन के पहली मंजिल पर कोरोना को लेकर बनाए गए सेग्रिगेशन रूम में लेकर पहुंची जहां उसकी प्राथमिक जांच कर एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया. रेलवे अस्पताल से आई टीम की डॉक्टर ने बताया कि यात्री यूपी बलिया का रहने वाला है जो कुछ 15 दिन से जमशेदपुर में रह रहा था. यहां आने से पहले वो बलिया में दुबई से आये हुए लोगों के संपर्क में था. उनका इतिहास तो नहीं मिला लेकिन यात्री को यहां आने से पहले से ही खांसी सर्दी है जिसे संदिग्ध माना जा रहा है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें